खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"कुँवें पर गए और प्यासे आए" शब्द से संबंधित परिणाम

कुँवें

जल स्रोत, धरती से पानी निकालने वाला स्थान

कुँवें भाँग

सबका बेवक़ूफ़ हो जाना, सबका मतवाला या पागल हो जाना, कुँवें में भंग डाल दी जाए तो जो पिए मतवाला हो जाएगा

कुँवें का मेंढ़क

कुँवें की मिट्टी कुँवें में लगना

कुँवें में फेंकना

कुँवें पर गए और प्यासे आए

जहाँ बड़े फ़ायदे की आशा हो वहाँ से वंचित रहने के अवसर पर बोलते हैं

कुँवें में बाँस डालना

कुँवें की मिट्टी कुँवें को लगना

जहां की कमाई हो वहीं सिर्फ़ होना, आमद और ख़र्च का बराबर रहना, कोई नुक़्सान ना होना

कुँवें झाँकना

कुँवें झक॒वाना का अकर्मक, आवारा फिराना, दीवाना-वार फिराना, थका मारना, बहुत खोज करना

कुँवें झँकाना

आवारा फिराना, दीवाना-वार फिराना, थका मारना , हैरान-ओ-परेशान फिरना

कुँवें की मिट्टी कुँवें को लगती है

कुँवें में डाल देना

कुँए में डुबा देना, कुँए में फेंक देना

कुँवें में गिरना

मुसीबत में पड़ना, जान जोखिम में डालना, जान देने के लिए कुँए में डूब देना

कुँवें में बोलना

आहिस्ता और धीमी आवाज़ में बोलना, मुश्किल से कान में पड़ना या समझ में आना

कुँवें में डूबना

ज़ाए हो जाना, तबाह-ओ-बर्बाद हो जाना, मादूम हो जाना

कुँवें झँकवाना

कुँवें में बाँस पड़ना

परिश्रमपूर्वक खोज करना, बहुत तलाश होना

कुँवें का ब्याह गीत गावें मसीत का

अनुचित अवसर पर बात कहना या कार्य करना, बेमौक़ा बात या काम करना

कुँवें में ढकेलना

मुसीबत में फँसाना, बुरी जगह लड़की लड़का ब्याह देना, लड़की का रिश्ता ग़लत लोगों में करना

कुँवें में भंग पड़ना

सब का पागल या मतवाला हो जाना, सब का बेवक़ूफ़ हो जाना

कुँवें की आवाज़

गुंबद की आवाज़, प्रतिध्वनि अर्थात् जैसा कहोगे वैसा सुनोगे

कुँवें में धकेलना

मुसीबत में फँसाना, बुरी जगह लड़की लड़का ब्याह देना, लड़की का रिश्ता ग़लत लोगों में करना

कुँवें में डूब मरना

कुँवें में ग़र्क़ कर देना, कुँवें में फेंक देना

कुँवें में डूब मरो

कुछ श्रम करो (कोई बेग़ैरती की बात करे तो कहते हैं

कुँवें के पास प्यासा आता है

किसी शैय का हाजतमंद या तालिब ख़ुद इस के पास पहुंचता है

कुँवें की आवाज़ है

कुँवें पर जा प्यासा आना

कृपास्त्रोत से खाली हाथ लोटना

कुँवें की तह से बोलना

आहिस्ता बोलना, धीमे लहजे में बात करना, नरम लहजे में गुफ़्तगु करना

कुँवें झकाना

आवारा फिराना, दीवाना-वार फिराना, थका मारना

कुँवें का तारा

कुँवें का तल, बहुत गहरे कुँवें में पानी तारे की तरह चमकता दिखाई देता है

कुँवें का तवा

कुँवें झकवाना

कुँवें का कबूतर

जंगली कबूतर जौ कुँए के सूराख़ों में रहते हैं

कुँवें की तह का तारा

अंधे कुँवें में ढकेलना

ऐसी जगह फंसा देना जहां के मसाइब और मुश्किलात का कुछ हासिल ना हो (उमूमन बला तहक़ीक़ हाल लड़की / लड़के का ब्याह देना)

खारी कुँवें में डालना

ज़ाए कर देना, बर्बाद कर देना, खो देना, फेंक देना, फ़ायदा से हाथ उठा लेना

खारी कुँवें में जाना

निकम्मा होना, बेफ़ाइदा, तलफ़ होना

खारी कुँवें में डूबना

ज़ाए होना, बर्बाद हो जाना

खारी कुँवें में डाल देना

नेकी कर कुँवें में डाल

जान बूझ कर कुँवें में गिरना

जानबूझ कर नुक़्सान उठाना

आसकती गिरा कुँवें में कहे यहीं भले

(व्यंग के रूप में) सुस्त और आलसी आदमी को निंदित करने के अवसर पर प्रयुक्त

गढ़े में से निकले और कुँवें में गिरे

कोई शख़्स किसी मुसीबत या किसी तकीफ़ से छुटकारा पा कर किसी दूसरी मुसबीयत में जो पहली जैसी या इस से बदतर हो गिरफ़्तार हो जाये तो बोलते हैं

कहे से कोई कुँवें में नहीं गिरता

दूसरे के कहने से कोई हानिकारक क्रिया नहीं करता, सभी अपना अच्छा और बुरा अच्छे से समझते हैं

बैठे बैठे कुँवें ख़ाली हो जाते हैं

बेकारी में सारी जमा पूँजी समाप्त हो जाती है

नर्बदा उतर गए कुँवें से डर गए

मुश्किल काम अंजाम देने के बावजूद अदना काम से जी चुराए

आसकती गिरा कुँवें में कहे अभी कौन उठे

(व्यंग के रूप में) सुस्त और आलसी आदमी को निंदित करने के अवसर पर प्रयुक्त

आसक्ती गिरा कुँवें में कहे अभी कौन उठे

किसी घोर आलसी आदमी पर उपहास के लिए बोला जाता है

कुँवाँ बेचा है कुँवें का पानी नहीं बेचा

अनावश्यक या अतार्किक पूर्वशर्त, किसी मुआमले में ज़्यादा तकरार करने या ज़्यादा शर्तें लगाने के अवसर पर बोलते हैं

कुवाँ बेचा है , कुँवें का पानी नहीं बेचा

बहाना तराशी या धोका देने के लिए जब कोई चाल चली जाये तो कहते हैं, चीज़ दे दी जाये और फ़ायदा ना उठाने दिया जाये नीज़ रुक : कौवा बेचा है कौए का पानी नहीं बेचा

रात नर्बदा उतरे सुब्ह उठ कुँवें से डरे

रुक : रात नरीदा उत्तरी ... अलख

लड़की को खारी कुँवें में ढकेल दिया

बुरी जगह ब्याह दिया

कमबख़्ती की है ये निशानी, सूख गया कुँवें का पानी

बहुत अधिक हानि होना

कमबख़्त की ये निशानी, जो सूख गया कुँवें का पानी

दुर्भाग्य का ये चिन्ह है कि कुएं का पानी सूख जाता है

खारी कुँवें पर डोल डाल देंगे, भरो और पियो

ग़रीब आदमी अपनी बेटी के ब्याह की निसबत कहा करता है कि देना लेना तो कुजा मुझको पानी पिलाने तक का मक़दूर नहीं है, निहायत ग़रीब हूँ

नर्बदा उतर गई कुँवें से डर गई

मुश्किल काम अंजाम देने के बावजूद अदना काम से जी चुराए

प्यासा कुँवें के पास जाता है, कुँवाँ प्यासे के पास नहीं आता

अपेक्षित अभिलाषी के पास नहीं आता बल्कि अभिलाषी अपेक्षित के पास जाता है

रात नर्यदा उतरी सुब्ह कुँवें से डरी नीज़ सुब्ह कुँवाँ देख डरी

ख़्वामख़्वाह नख़रे बघारती है दिखाने को डरती है ख़तरनाक काम कर जाये और थोड़े ख़तरे से डर जाये

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में कुँवें पर गए और प्यासे आए के अर्थदेखिए

कुँवें पर गए और प्यासे आए

ku.nve.n par ga.e aur pyaase aa.eکنویں پر گئے اور پیاسے آئے

कहावत

मूल शब्द: कुँवें

कुँवें पर गए और प्यासे आए के हिंदी अर्थ

  • जहाँ बड़े फ़ायदे की आशा हो वहाँ से वंचित रहने के अवसर पर बोलते हैं

English meaning of ku.nve.n par ga.e aur pyaase aa.e

  • unlucky person gets nothing but deprivation

کنویں پر گئے اور پیاسے آئے کے اردو معانی

  • جہاں بڑے فائدے کی امید ہو وہاں سے محروم رہنے کے موقع پر بولتے ہیں

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (कुँवें पर गए और प्यासे आए)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

कुँवें पर गए और प्यासे आए

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words