खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"लकड़ी ले कर सीधा हो जाना" शब्द से संबंधित परिणाम

लकड़ी

उक्त का वह काटा और सुखाया हुआ रूप जो प्रायःचूल्हे आदि में जलाने के काम आता है। इंधन।

लकड़ी का जौहर

लकड़ी की गिरह

लकड़ी हो जाना या होना

बहुत दुबला या क्षीण होना (आमतौर पर सूख कर, के साथ प्रयोग किया जाता है)

लकड़ी क्या जले क्या उजाला हो

एक शख़्स किसी की कहाँ तक मदद कर सकता है, तन्हा आदि किस किस का दिलसोज़ बने

लकड़ी सब को हाँकना

लकड़ी ले कर सीधा हो जाना

लट्ठ लेकर सामने आ जाना, लट्ठ मारने पर तुल जाना या उतारू होना, लकड़ी से मारने को तैयार होना

लकड़ी के पाँव होना

बे-हिस-ओ-हरकत होजाना, मफ़लूज होना

लकड़ी-बाज़

लाठी चलाने वाला, लाठी चलाने की कला में कुशल

लकड़ी देना

(हिंदू) रिश्तेदारों का मृतकों की चिता में एक एक लकड़ी रखना, लाश को जलाना, क्रियाकर्म करना

लकड़ी लिये खड़ा होना

मारने के लिए आमादा होना, लड़ने मरने पर तैयार होना

लकड़ी चलना

लाठियों से मार पीट होना

लकड़ी डालना

सज़ा के तौर पर गर्दन में लक्कड़ी बांध देना ताकि हिलने जुलने में दुशवारी हो

लकड़ी मारना

रुक : डंडी मारना, कमी करना, हक़तलफ़ी करना

लकड़ी खाना

लकड़ी के बाल

लकड़ी के बाल लकड़ी के उन सूक्षम कणों या कटे हुए पतले और छोटे टुकड़ों को कहते हैं जो बेकार और रद्दी लकड़ी के टुकड़ों को एक विशेष मशीन के रंदे से तरास कर बनाए जाते हैं

लकड़ी खेलना

लकड़ी की शाम

लकड़ी की टाल

लकड़ी पकड़ाना

सहारा देना, मदद देना, सहायता देना

लकड़ी का चेला

लकड़ी का बड़ा टुकड़ा जो जलाने के काम आए

लकड़ी का गट्ठा

इकट्ठी बँधी हुई लकड़ियाँ, लकड़ी का बंडल

लकड़ी की गाँठ

वह गाँठ जो टेहनी फूटने की वजह से लकड़ी में पड़ जाती है

लकड़ी पर फ़क़ीर

बाहरी दिखावा

लकड़ी हाथ में पकड़ा देना

सहायता करना, समर्थन करना

लकड़ी लिए फिरना

दुश्मन होना, मारने को फिरना, विरोधी होना, नुक़्सान पहुँचाना

लकड़ी लिये पैर ख़ाक

आवारागर्द, हाथ में लक्कड़ी पैरों पर ख़ाक पड़ी हुई हालत से फिरना

लकड़ी आग पर सीधी करना

आग की गर्मी पहुँचा कर लकड़ी सीधी करना

लकड़ी के बल मकड़ी नचाना

बलपूर्वक या किसी दूसरे की सहायता से कोई कार्य करना, ज़बरदस्ती या किसी दूसरे के सहारे से कोई काम करना

लकड़ी के बल बंदरिया नाचे

۔(ह) ।मिसल हर एक शख़्स हिमायती के बिल पर कूदता है। २।दड़ के मारे सब कुछ करना पड़ता है

लकड़ी के बल मकड़ी नाचे

हर एक शख़्स हिमायत के बल पर कूदता है , डर के मारे सब कुछ करना पड़ता है

प्यादा-लकड़ी

'इमारती-लकड़ी

भवन निर्माण में प्रयुक्त होने वाली विशेष प्रकार की लकड़ी, वह ख़ास क़िस्म की लकड़ी जो इमारत बनाने में इस्तेमाल की जाती है

सूख के लकड़ी होना

पा-लकड़ी

लकड़ी के वह टुकड़े जो पलंग के सिरहाने पायों के नीचे इस उद्देश्य से रखते हैं कि पलंग ढालू हो जाये

अरनी-लकड़ी

कच्ची-लकड़ी

सफ़ेद-लकड़ी

(जंगल) एक अच्छे प्रकार की लकड़ी जो मुलायम होती है और भार में खैर (कथकीकर) की लकड़ी से हल्की होती है उस विशेष पेड़ की लकड़ी जिसका तन सफ़ेद होता है

सब को एक लकड़ी हाँकना

किसी के रुतबे और हैसियत का ख़्याल ना रखना, अहल और ना-अहल सबसे एक जैसा सुलूक करना

उल्लू सीधा होना की लकड़ी फेरना

बहला फिसला कर क़ाबू में लाना

जादू की लकड़ी

अंधे की लकड़ी

बुढ़ापे का सहारा, बुढ़ापे की संतान

जली लकड़ी बनना

रुक: जल कर कोयला हो जाना

नीब की लकड़ी

(चिकित्सा) नीयम की डाली की डंडी (जो कीटनाशक दवा मानी जाती है)

संदल की लकड़ी को नहीं जलाते

हुनरमंद को तकलीफ़ नहीं देते , अच्छी चीज़ को ज़ाए नहीं करते

ले लकड़ी चल गदड़ी

(ओ) मामूली तैय्यारी की और किसी जगह चली गई, मामूली तैय्यारी की और किसी जगह रवाना हुआ

बकरा मुटाए तब लकड़ी खाए

बकरा मोटा हो जाए तो शरारतें करने लगता है और मार खाता है

कच्ची लकड़ी को सीधा करना

कमउमर को राह पर लाना, नौ सीख की तर्बीयत करना

खाए जैसे बकरी , सूखे जैसे लकड़ी

खाना पीना अलग नहीं लगता

खावे जैसे बकरी, सूखे जैसे लकड़ी

रुक : खाए बिक्री की तरह सूखे लक्कड़ी की तरह

कौन ऐसी किशमिश है जिस में लकड़ी नहीं

हर चीज़ में कोई ना कोई कमी या ख़राबी ज़रूर होती है

कच्ची लकड़ी जिधर मोड़ो मुड़ जाएगी

ना समझ को जिस रास्ते पर चुलाव आसानी से चल जाता है, बचपन ही में जिस तरह चाहो तर्बीयत करो

चलते बैल की गाँड में लकड़ी करना

काम करते हुए को नाहक़ तंग करना, काम करने वाले को रोकना

कच्ची लकड़ी जिस तरफ़ झुकाओ झुक जाएगी

ना समझ को जिस रास्ते पर चुलाव आसानी से चल जाता है, बचपन ही में जिस तरह चाहो तर्बीयत करो

पराई गाँड़ में लकड़ी गई भुस में गई

पराया दर्द मालूम नहीं होता

सूखे लकड़ी की तरह, खाए बकरी की तरह

दुबला-पतला होने के अतिरिक्त भी बहुत खाता है

खाएँ बकरी की तरह सूखें लकड़ी की तरह

बहुत ज़्यादा खाना और फिर भी कमज़ोर और दुबला रहना , कब : खाए बिक्री की तरह सूखे लक्कड़ी की तरह

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में लकड़ी ले कर सीधा हो जाना के अर्थदेखिए

लकड़ी ले कर सीधा हो जाना

lak.Dii le kar siidhaa ho jaanaaلَکْڑی لے کَر سِیدھا ہو جانا

मुहावरा

लकड़ी ले कर सीधा हो जाना के हिंदी अर्थ

  • लट्ठ लेकर सामने आ जाना, लट्ठ मारने पर तुल जाना या उतारू होना, लकड़ी से मारने को तैयार होना

لَکْڑی لے کَر سِیدھا ہو جانا کے اردو معانی

  • لٹھ لے کر سامنے آجانا، لٹھ مارنے پر تُل جانا، لکڑی سے مارنے کو آمادہ ہونا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (लकड़ी ले कर सीधा हो जाना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

लकड़ी ले कर सीधा हो जाना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone