खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"लौह-लंगर" शब्द से संबंधित परिणाम

लंगर

लोहे का एक नुकीला वज़्न अर्थात भार जो समुद्री जहाज़ में रस्से या ज़ंजीर से बाँध कर रखा जाता है और जहाँ जहाज़ ठहराना हो वहाँ उसे समुद्र में गिरा देते हैं अथवा वह वज़्नी पत्थर जिसे छोटी कश्तियों को खड़ा करने के लिए रस्से से बाँध कर समुद्र में लटका देते हैं

लंगार

linger

सिसकना

लंगर-दार

लंगर-अंदाज़

समुद्र में ठहरा हुआ, ठहरना, रुकना

लंगर देना

۲. पैरों को ज़मीन पर जमा कर खड़ा होना

लंगर पड़ना

۳. लट्टूदार या सलाखदार ज़ंजीर पांव में पड़ी होना

लंगर-पज़ीर

दे. ‘लंगरअंदाज़' ।।

लंगर छोड़ना

बहरी जहाज़ या कुश्ती का ठैराना, लंगर डालना

लंगर-अंदाज़ी

लंगर द्वारा समुद्र में जहाज़ का पड़ाव।

लंगर बनना

लंगर बनाना (रुक) का लाज़िम, सहारा होना

लंगर-रस्सा

लंगर होना

नाव का ठहरना, जहाज़ या नाव का रुकना या ठहरना

लंगर उखड़ना

वज़नी चीज़ का हिलना, वज़नी चीज़ का हल्का हो जाना

लंगर उखेड़ना

कुश्ती में प्रतिद्वंद्वी के दांव से ख़ुद को बचा लेना, पहलु के दांव को रोक लगा देना

लंगर-शमशीर

लंगर-ख़ाना

ऐसी ख़ानक़ाह या इमाम बाड़ा जहाँ खाना बटता है, वो जगह जहां रोज़ ज़रूरतमंदों, फ़क़ीरों, यात्रियों और ग़रीबों के लिए खाना बांटा हो, वह स्थान जहाँ ग़रीबों को प्रतिदिन खाना बाँटा जाता है, अन्न-सत्र, ख़ैरातख़ाना

लंगर बटना

सदैव बरत बटना, रोज़ाना खाना तक़सीम होना, दैनिक भोजन वितरण

लंगर जमना

लंगर जमाना (रुक) का लाज़िम

लंगर बाँटना

प्रतिदिन ज़रूरतमंदों को भोजन बाँटना

लंगर उठवाना

जहाज़ को भेजना, जहाज़ को किनारे से हटाना

लंगर का टुकड़ा

दान में बांटी गई रोटी का एक टुकड़ा, ख़ैरात का खाना, भीक

लंगर कसना

(कुश्ती) मक़ाबला या कुश्ती के लिए डट जाना, ख़म ठोक कर मैदान में उतरना

लंगर-अंदाख़्ता

ठहरा हुआ, एक स्थान पर रुका हुआ।

लंगर मारना

बोझ का दबाव डालना, पाँव जमाना, स्थिर रहना

लंगर-अंदाज़ होना

۱. लंगर अंदाज़ करना (रुक) का लाज़िम, ठहरना (बहरी जहाज़ का) , रुकना, उतरना (मुसाफ़िरों का)

लंगर क़ाइम करना

पैर जमा कर खड़ा होना

लंगर-दार-देग

लंगर टूटना

समुद्री जहाज़ की लोहे की ज़ंजीर का टूटना जिससे वो बँधा हुआ हो तथा असहाय होना, बे-आसरा होना

लंगर क़ाइम होना

अपनी जगह पर जमुना, जम कर खड़ा होना, पैतरा जमा कर डट जाना

लंगर काट देना

रुक : लंगर अंदाज़ होने से रोक देना, लंगर अंदाज़ी में मुज़ाहम होना

लंगर बनाना

जहाज़ को अपनी जगह बरक़रार रखने के लिए ऐसी भारी वस्तु का लटकाना जिससे जहाज़ अपनी जगह ठहरा रहे; सहारा बनाना, आसरा बनाना, मदद देना, अपनी जगह क़ायम रखना

लंगर जमाना

(कुश्ती) पहलवान का ऐसा जम कर खड़ा होना कि इस का हरीफ़ उसे अपनी जगह से हिला ना सके

लंगर खींचना

लंगर खोलना ताकि जहाज़ या कश्ती रवाना हो सके, लंगर उठाना

लंगर उठाना

۱. जहाज़ या कुश्ती के लंगर को पानी से निकालना, क्षति या जहाज़ का रसा खोल कर उसे आगे चलाना, जहाज़ या कुश्ती रवाना करना, कुश्ती का रवाना होना

लंगर खोलना

लंगर उठा के नाव या जहाज़ को चलने देना, लहरों के सौंप देना

लंगर अंदाज़ करना

रोकना, ठहराना (बंदरगाह पर)

लंगर लँगोटा बाँधना

लंगर सँभालना

बोझ सहारना या सँभालना

लंगरवा

लंगर का बोझ

बहुत वज़नी अर्थात बहुत भारी

लंगर के हाथ

(कुश्ती) मुकदरों की एक विशेष व्यायाम जिसमें मुकदरों को सर के चारों ओर घुमाने के बाद सीधा करके हाथ नाभि तक (जो रूमाल बाँधने की सीमा होती है) उतार लाते हैं

लंगर का खाना

लंगर पर होना

जहाज़ या कश्ती का लंगर डाले होना

लंगर लँगोटा खोलना

पहलवानी तर्क कर देना नीज़ अपने फ़न्नी मश्ग़ले को छोड़ देना या इस से दस्त-बरदार हो जाना

लंगर जारी करना

ख़ैरात बाँटना, ख़ैरात-ख़ाना खोलना, सदा बरत बाँटना

लंगर पेच काटना

डोर में पत्थ्াर का टुकड़ा बांध कर और उसे उड़ती पतंग की डोर हर डाल कर पेच काटना

लंगर जारी रखना

दान बांटते रहना, खाना पका कर बड़ी मात्रा में भोजन बांटते रहना

लंगर जारी होना

लंगर जारी करना (रुक) का लाज़िम, ख़ैरात बटना, मुफ़्त खाना तक़सीम होना

लंगर जारी रहना

लंगर जारी रखना (रुक) का लाज़िम, सदा बरत बटना, ख़ैरात तक़सीम होती रहना

लंगर लँगोटा कसना

कुश्ती लड़ने का कपड़ा पहनना, कुश्ती करने को तैयार और तत्पर होना, कुश्ती लड़ने पर आमादा होना

लंगर लँगोटा आगे रखना

किसी पहलवान की शागिर्दी इख़तियार करना

लंगड़

लंगराहट

लंगर तोड़ना

शत्रू पहलवान को ज़मीन पर से उठा लेना, शक्तिशाली को प्राजित करना

लंगर उखाड़ना

भारी वस्तू का गति में लाना, हिला डालना, भारी वस्तू का हल्का करना

लंगर उखड़ जाना

वज़नी चीज़ का हिल जाना

लंगर-अंदाज़ डालना

लंगर बाँधना

लंगर लँगोटा देना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में लौह-लंगर के अर्थदेखिए

लौह-लंगर

lauh-la.ngarلَوہ لَنگَر

वज़्न : 2112

लौह-लंगर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बड़ी सी ज़ंजीर जो हाथी के लिए तैयार की जाती है

English meaning of lauh-la.ngar

Noun, Masculine

  • large iron chain for tying elephants

لَوہ لَنگَر کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • ایک بڑی سی زنجیر جو ہاتھی کے لیے تیار کی جاتی ہے

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (लौह-लंगर)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

लौह-लंगर

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone