खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"मछली लगाना" शब्द से संबंधित परिणाम

मछली

मछली के आकार का बना हुआ सोने, चाँदी आदि का लटकन जो प्रायः कुछ गहनों में लगाया जाता है।

मछली-मंडी

मछली-बंदर

मछली-घर

मछली-ग़ोता

कुश्ती के एक दाँव का नाम, इस दाँव की स्थिति यह होती है कि जब लड़ने वाला अपने प्रतिद्वंद्वी के पीछे हो और प्रतिद्वंद्वी खड़ा हो या खड़ा होता हो तो बाएँ हाथ से प्रतिद्वंद्वी की पीठ का जाँघिया पकड़ के झुकाव दे कर उसे गिराए और साथ ही प्रतिद्वंद्वी के दोनों पैरों के अंदर से अपना सर डाले और दाहिने हाथ से प्रतिद्वंद्वी के बाएँ पैर का गट्टा अंदर से पकड़ कर उठाता हुआ अपने बाएँ ओर को गिरा दे, इससे प्रतिद्वंद्वी चित गिरेगा

मछली-काँटा

एक विशेष सिलाई जिसमें से जाने वाले भागों के बीच में एक प्रकार की पतली जाली सी बन जाती है

मछली-टाँका

मछली-नुमा

मछली की तरह का, मछली की शक्ल का, मछली से मिलता-जुलता

मछली-पुलाव

एक प्रकार का औपचारिकता-भरा पुलाव जो चावल में मछली के क़त्ले डाल कर तैयार किया जाता है

मछली-खाना

मछलियाँ रखने और पालने की जगह या मछलियों की नुमाइश का शीशे का बर्तन, मछली ख़ाना

मछली-मार्केट

मछली का सरेश

मछली का काँटा

मछली की हड्डियां जो ख़ारदार होती हैं, मछली का काँटा

मछली का दाँत

गैंडे के आकार के एक पशु का दाँत जो प्रायः हाथी दाँत के समान होता है और उसी नाम से बिकता है

मछली तो नहीं कि सड़ जाएगी

۔अक्सर औक़ात बेटी की शादी की निसबत बोलते हैं यानी ऐसी जल्दी क्या पड़ी है जब कहीं अच्छा बरमले गा करदेंगे

मछली के जाए को तैरना कौन सिखाए

अपने पुश्तैनी या ख़ानदानी काम से हर व्यक्ति स्वयं अच्छी तरह परिचित होता है, उसे किसी से सीखने की ज़रूरत नहीं

मछली सारे जल को गंदा करती है

जमात में एक शख़्स ख़राब हो तो पूरी जमात बदनाम होती है, घर के एक फ़र्द की बदआमाली से पूरा घराना रुसवा होता है

मछली सारे तालाब को गंदी करती है

जमात में एक शख़्स ख़राब हो तो पूरी जमात बदनाम होती है, घर के एक फ़र्द की बदआमाली से पूरा घराना रुसवा होता है

मछली सा तड़पना

ख़ुशकी पर मछली की मानिंद बेचैन होना, बहुत ज़्यादा बेचैन होना , अज़हद तड़पना

मछली की सियाही

एक प्रकार का काला रोगन जो नक्शे आदि बनाने के काम में आता है

मछली पकड़ना

बंसी या डोर लगा कर मछली का शिकार करना

मछली शिकार करना

मछली की तरह तड़पना

बहुत तड़पना, बहुत बेक़रार होना, बेचैन होना, (मुहसिनात) दिन और रात चैन ना था मछली की तरह तड़पते थे

मछली लगना

बंसी में मछली फंसना, मछली पकड़ना

मछली खाना

एक प्रकार की भेंट, स्त्रियाँ पके हुए चावलों के थाली पर मछली के कबाब रख कर पैगंबर सुलैमान की भेंट दिलवातीं और उसे खातीं और बटवातीं हैं

मछली लगाना

(तैराकी) ऊंची जगह से पानी में ग़ोता लगाने का एक अंदाज़ जिस में दोनों हाथ जोड़ कर सर के बिल पानी में कूदते हैं

मछली उभरना

मछली मछली खेलना

उन्मत्त हरकतें करना

मछली का चारा

मछली मछली कितना पानी

जब बच्चा पेट के बिल रेंगने लगता है और आगे बढ़ने का क़सद करता है तो इस का दिल बढ़ाने को कहते हैं नीज़ बच्चों का एक खेल भी है , रुक : बोल मेरी मछली कितना पानी

मछली मछली किता पानी

जब बच्चा पेट के बिल रेंगने लगता है और आगे बढ़ने का क़सद करता है तो इस का दिल बढ़ाने को कहते हैं नीज़ बच्चों का एक खेल भी है , रुक : बोल मेरी मछली कितना पानी

मछली का छिलका

सिंगी-मछली

एक प्रकार की मछली जिसका काँटा सफ़ेद होता है, उसका गोश्त आम मछलियों की तरह खाया जाता है, कसैली भूख बढ़ाने वाली है

झींगा-मछली

चिंगरी-मछली

हेरिंग-मछली

गंदी-मछली

प्रतीकात्मक:: वो व्यक्ति जो अपने बुरे कर्मों से माहौल को खराब करता है

सितारी-मछली

सुखटी-मछली

पेट से आंत आदि निकालकर धूप में सुखाई हुई मछली

तपस्सी-मछली

सितारा-मछली

सुनहरी-मछली

एक चमकदार छिलकार मछली

ख़ोल-मछली

बर्क़-मछली

एक प्रकार की मछली जिसको छुएँ तो ऐसा झटका लगता है जैसे बिजली का तार छू लिया

नेज़ा-मछली

मीठे पानी की एक मछली जिसकी थोथनी नुकीली और लंबाई लगभग उन्नीस फ़ीट होती है

डंड की मछली

भुजाओं का उभरा हुआ गोश्त, भुजाओं की मछली

दूधिया-मछली

मछली की एक क़िस्म जो अधिक सफ़ेद होती है, सोल, रूहो, पामफ़रेट इसी ख़ानदान की नस्लें हैं

दही-मछली

जब कोई यात्रा करने के इरादे से घर से बाहर निकलता है, तो महिलाएँ अच्छे शगुन के लिए शब्द कहती हैं

मेहंदी की मछली

डँर की मछली

बाज़ू की मछली

वह उभरा हुआ गोश्त जो कंधे और कोहनी के मध्य में होता है

बड़ी मछली छोटी मछली को खा जाती है

शक्तिशाली कमज़ोर को तंग करता है, बड़े आदमी छोटों का माल खा जाते हैं

आम मछली का साथ है

बहुत मित्रता है, एक दूजे के लिए बहुत आवश्यक हैं, अच्छा जोड़ मिला है

लेने को मछली देने को काँटा

क़र्ज़ लेते वक़्त बहुत नरमी करना देते वक़्त अकड़ना

एक मछली सारे तालाब को गंदा करती है

एक अयोग्य व्यक्ति सारे ख़ानदान को बदनाम कर देता है, एक बुरा आदमी सारे समाज के अपमान का कारण होता है

लेने को मछली देने के काँटे

रुक : लेने को मछली देने को कांटा

जल की मछली जल ही में भली

हर चीज़ अपने मौक़ा पर अच्छी मालूम होती है

तिरन की मछली जल ही में भली

हर चीज़ अपने मौक़ा पर अच्छी मालूम होती है,हर शख़्स का अपनी ही क़ौम में गुज़ारा होता है

एक गंदी मछली सारे तालाब को गंदा करती है

हरा समुंदर गोपी चंदर बोल मेरी मछली कितना पानी

बोल जो बच्चे एक खेल के दौरान में गाते हैं

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में मछली लगाना के अर्थदेखिए

मछली लगाना

machhlii lagaanaaمَچھلی لَگانا

मुहावरा

टैग्ज़: तैराकी

मछली लगाना के हिंदी अर्थ

  • (तैराकी) ऊंची जगह से पानी में ग़ोता लगाने का एक अंदाज़ जिस में दोनों हाथ जोड़ कर सर के बिल पानी में कूदते हैं

مَچھلی لَگانا کے اردو معانی

  • (تیراکی) اونچی جگہ سے پانی میں غوطہ لگانے کا ایک انداز جس میں دونوں ہاتھ جوڑ کر سر کے بل پانی میں کودتے ہیں ۔

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (मछली लगाना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

मछली लगाना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words