खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"मीठा-तेल" शब्द से संबंधित परिणाम

तेल

ज़मीन के अन्दर से निकाला जाने वाला तरल खनिज जिस से मिटटी का तेल, पेट्रोल, डीज़ल आदि तैयार किये जाते हैं

तेल-सिल

तेल-कश

तेल-पक

तेल-फल

हिंदू: तेल और नारीयल वग़ैरा जो शादी से कुछ दिन पहले उपहारस्वरूप दूलहा के हाँ से दुल्हन के वास्ते भेजा जाता है

तेल-माश

तेल और माश जो किसी के यात्रा से आगमन पर किसी निर्धन या फकीर को दान के तौर पर देते हैं

तेल-कार

तेल-चोरा

तेल-ओ-'इत्र

श्रंगार के साधन, (लाक्षणिक) सिंगार का आवश्यक सामान

तेल-वाँस

तेल-माली

चिराग़ की बत्ती, बाती

तेल-सिल्ली

तेल-मालिश

तेल-गीरी

तेलड़ी

तेल-चलाव

तेल-पायिका

तेल-चलाई

' मिड़ाई ' (छींट की छपाई की)

तेल-चोरिका

तेल खिंचना

तेल खींचना (रुक) का लाज़िम

तेल ख़ींचना

किसी चीज़ का कोल्हू में पेल कर या किसी और तरीक़े से तेल निकालना

तेल का कुँवाँ

विशेष रूप से खोदे गए गहरे गड्ढे जहाँ से पेट्रोल और तेल निकाला जाता है

तेल की बूँद

तेलपनियाँ

तेल चढ़ना

तेल चढ़ाना का अकर्मक

तेली-साला

तेली

वह जो तेलहन पेरकर तेल निकालता और बेचता हो

तेल माश होना

सदक़े होना, क़ुर्बान हो जाना

तेली-शाला

तेल वाले शेल

तेल चढ़ाना

۔हिंदूओं की एक रस्म जिसे ''तेल पान करना'' या ''माइयों बिठाना'' कहते हैं। इस में दूल्हा दूल्हन के सर, हाथ, पांव में तेल और हल्दी मिली है।

तेली-राजा

तेल के कूँवें खोदना

ज़मीन से निकलने वाला वो स्याल माद्दा जिस को साफ़ कर के पेट्रोल और दूसरी अशीया हासिल की जाती हैं इस की तलाश के लिए इन जगहों पर गढ़े खोदना जहां माहिरीन के अंदाज़े के मुताबिक़ पेट्रोल मिलने की उम्मीद हो

तेल पानी से दुरुस्त

तेल बेला चंबेली मिस्सी फुलेल

तेल छोड़ना

तेल बहाना, तेल डालना

तेल तिलों ही से निकलता है

हर वस्तु का ख़र्च उस की आय में से निकाला जाता है, जनता पर जो ख़र्च होता है उसी से प्राप्त किया जाता है

तेल-बर्दार जहाज़

वह जहाज़ जिस पर तेल ले जाया जाये, वह जहाज जिस पर केवल तेल लाया और ले जाया जाता है

तेल डाल कम्बली का साझा

ज़रा सा काम कर के सारी चीज़ के दावेदार (कम्बल बुनि कर उस को चमक देने के लिए तेल लगाते हैं)

तेल छिड़कना

रुक : तेल पानी पर डालना मानी नंबर२

तेलिया-गंद

एक तरह की बूटी जो दवाओं में प्रयोग होती है

तेल में हाथ डालना

۔सख़्त क़सम खाना। ज़माना-ए-जाहली्यत में दस्तूर था कि जब कोई शख़्स किसी बात से मुनकर होता अपनी सदाक़त के सबूत के वास्ते जलते तेल में हाथ डालता और कहता कि अगर में सच्चा हूँगा तो साँच को आंच नहीं आएगी। बाअज़ औक़ात चोर को भी इस तरह आज़माया करते थे लेकिन चूँकि आग का काम जलाना है और बेलाग उस की तासीर से बच नहीं सकता इस सबब से अक्सर चोर डर के मारे इस किस्म का नाम लेते ही इक़रार करलिया थे।

तेल माश कराना

दान देना, बलिदान देना, (लाक्षणिक) हत्त्या करवाना

तेल पानी का कँवल

तेल कड़कड़ाना

खाने में प्रयोग होने वाले तेल की सुगंध उड़ाने के लिए इसको इतना गर्म करना कि पकने लगे

तेलिन

तेली का स्त्रीलिंग, तेली की बीवी, तीली संप्रदाय की औरत, तेली जाति की स्त्री

तेलिया-मसान

वो दुष्ट आत्मा जो तेलियों के शरीर में हलूल करती है, दुष्ट, बहुत काला आदमी

तेलिया-बिख

तेल माश उतारना

अवाम में दस्तूर है कि जब कोई अपना अज़ीज़ सफ़र से आता है तो एक ख़वान में माश भर कर इस के अंदर तेल का कटोरा रख देते हैं मुसाफ़िर तेल में अपना मुँह देख कर दो चार इर्द के दाने डाल देता है फिर ये सब सदक़ा ख़ाकरूब को देदीते हैं गोया ये सही सलामत वापिस आने का सदक़ा है

तेल पानी का गिलास

तेलिया-सुरंग

कालिक लिए हुए रंग का घोड़ा

तेल को फाड़ना

तेल साफ़ करना, तेल के अजज़ा अलग अलग करना

तेलिया-ज़हर

तेली-तंबोली

तेल और पान बेचने वाली जाति, प्रतीकात्मक: नीच सम्प्रदाय का आदमी, कमीना आदमी, तुच्छ आदमी

तेलहन

कुछ वनस्पतियों के वे बीज जिन्हें पेरने से उनमें से चिकना और तरल पदार्य (अर्थात् तेल) निकलता हो

तेलिया

तेल में डूबा हुआ, चिकना, तेल जैसा

तेलिया-ग़ुदूद

मानव या पशु शरीर की वह गिलटियाँ जिनसे तेल जैसा पदार्थ निकलता हो

तेल माश दिखाना

अवाम में दस्तूर है कि जब कोई अपना अज़ीज़ सफ़र से आता है तो एक ख़वान में माश भर कर इस के अंदर तेल का कटोरा रख देते हैं मुसाफ़िर तेल में अपना मुँह देख कर दो चार इर्द के दाने डाल देता है फिर ये सब सदक़ा ख़ाकरूब को देदीते हैं गोया ये सही सलामत वापिस आने का सदक़ा है

तेलिया-पानी

वह जल जिसमें कुछ चिकनाहट हो अथवा जिसका स्वाद तेल जैसा हो जो हानिकारक होता है, खारी और लेल मिला हुआ पानी

तेलिया-राजा

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में मीठा-तेल के अर्थदेखिए

मीठा-तेल

miiThaa-telمِیٹھا تیل

वज़्न : 2221

मीठा-तेल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तिल का तेल

English meaning of miiThaa-tel

Noun, Masculine

  • oil of sesame

مِیٹھا تیل کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • تلّی کا تیل

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (मीठा-तेल)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

मीठा-तेल

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone