खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"मोती-दाँत" शब्द से संबंधित परिणाम

दाँत

अधिकतर रीढ़वाले प्राणियों के मुंह में नीचे और ऊपर की अर्ध-चंद्राकार पंक्तियों में के वे छोटे-छोटे अंश जो हड्डियों की तरह के और अंकुर के रूप में उठे हुए होते हैं और जिनसे वे काटने, खाने, चबाने जमीन खोदने, आदि का काम लेते हैं। विशेष-कुछ रीढ़वाले प्राणी ऐसे भी होते हैं जिनके गले, तालू या पेट में उक्त प्रकार के कुछ अंग या रचनाएँ होती हैं।

दाँतों

मानव या पशु के मुँह में पाया जाने वाला एक हड्डी जो आहार चबाने के काम आता है

दाँत-साज़ी

बनावटी दाँत बनाना, दाँत बनाने का पेशा

दाँत-दार

दंदाने दार, जिसमें दंदाने हों

दाँत-कीली

दाँत-घुंगनी

दाँत-घिसाई

दाँत-किल्ली

दांत का दर्द, किसी स्नायु संबंधी दिमाग़ी बीमारी के कारण ऊपर नीचे के दाँतों का आपस में ऐसी सख़्ती से जुड़ जाना कि मुँह न खुल सके

दाँत भिंचना

दाँत पिच्ची होना

दाँत माँजना

मंजन लगा कर दात साफ़ करना, दाँतों को चमकाना, तैय्यार होना, अमादह होना

दाँत माँझना

मंजन लगा कर दाँत साफ़ करना, दाँतों को चमकाना, तैयार होना, आमादह होना

दाँत-बिच्ची

दाँतों की एक बीमारी जिस में जबड़ा जकड़ जाता है, दाँत पिच्ची होना

दाँत भींचना

(हालत-ए-ग़शी या और किसी मर्ज़ की वजह से) दाँतों का जकड़ जाना

दाँत पीसना

ऊपर और नीचे के दाँतों को आपस में रगड़ना

दाँत-काटी-रोटी

दाँत घिसना

किसी कलिमे (उमूमन) दुआ या मंत्र को दुहराते रहना , दुआएं मांगते मांगते आजिज़ हो जाना , सुई बलीग़ करना. ए हुज़ूर, दांत घुस गए दुआएं मांगते मांगते

दाँत बाँधना

दाँत-कटकटाना

अधिक सर्दी में या सर्दी के बुख़ार में कपकपी की वजह से दाँतों का आपस में टकराना

दाँतों पे दाँत भींचना

ठोस इरादा करना, डट जाना

दाँत से दाँत बजना

कड़ाके की ठंड या किसी बीमारी के कारण से जबड़े की हरकत का अनियंत्रित हो जाना, अपने आप दाँत बजने लगना

दाँतों से दाँत बजना

सर्दी से दाँतों का किटकिटाना, अधिक सर्दी होना

दाँत कुंद होना

दाँतों का किसी चीज़ के निगलने, काटने या चबाने के लायक़ न रहना (आम तौर पर खट्टी, मीठी चीज़ें बहुत ज़्यादा खाने से दांत इस लायक़ नहीं रहते कि कोई दूसरी चीज़ खाई जा सके)

दाँत निकोसना

झुंझलाहट प्रकट करना, अप्रसन्न होना

दाँत बँधाना

हिलते हुए दाँतों को तार आदि से जकड़वाना या कसवाना

दाँत साफ़ करना

ब्रश, मंजन, दांत साफ़ करने वाली टहनी, दातौन या मिस्वाक आदि से दांत साफ़ करना, दांत की गंदगी दूर करना

दाँत उड़ना

दाँत उखड़ जाना, दाँत गिर जाना

दाँत अड़ना

दाँत का चुभना, गढ़ना

दाँत फाड़ना

आक्रमणकारी होना, शीघ्रता एवं तेज़ी दिखाना, कठोरता के साथ प्रतिरोध करना

दाँता-दार

दाँत में उँगली दबाना

दाँत ऊड़ना

दाँत उखड़ जाना, दाँत गिर जाना

दाँत सिलसिलाना

दाँत में ख़फ़ीफ़ खुजली हो कर दर्द होना, दाँत में दर्द होना

दाँत थे तो चने न थे, चने हुए तो दाँत नहीं

जब जवानी थी तो कुछ सामर्थ्य न था और जब सामर्थ्य हुआ तो जवानी न रही, बेवक़्त इच्छा प्राप्त होने पर बोलते हैं

दाँत तोड़ना

दाँत निकालना, दाँत उखाड़ना, दाँतों पर आक्रमण करना, परेशान कर देना

दाँत निकाल कर हँसना

मुँह खोल कर हँसना

दाँत उँगली काटना

दाँत कड़कड़ाना

भीषण ठंड या बीमारी के कारण जबड़े का अनियंत्रित हो कर हिलना, स्वचालित रूप से दाँतो का बजना, नींद में दांत पीसने की आवाज उत्पन्न करना या होना

दाँत झड़ना

दाँत झाड़ना का अकर्मक, दाँत गिरना, दाँत टूटना

दाँत झाड़ना

दाँत तोड़ना, दाँतों की सज़ा देना, मंत्र पढ़ कर दाँत निकालना,दुआ आदि पढ़ कर दाँत का दर्द दूर करना या ठीक करना

दाँत में तिनका लेना

(भय से) विनम्रता का प्रकट करना, पनाह चाहना, अमन चाहना

दाँत पर दाँत बाजना

कड़ाके की ठंड या किसी बीमारी के कारण से जबड़े की हरकत का अनियंत्रित हो जाना, अपने आप दाँत बजने लगना

दाँत पर दाँत बजना

कड़ाके की ठंड या किसी बीमारी के कारण से जबड़े की हरकात का अनियंत्रित हो जाना, अपने आप दाँत बजने लगना

दाँत से काट्ना

दाँतों से कुतरना, दाँत मारना, दाँत से घाव पहुँचाना

दाँत से पकरना

(जायदाद वग़ैरा को) इंतिहाई अज़ीज़ रखना, किसी तरह हाथ से ना देना, क़बज़ा रखना

दाँत किर-किर करना

दांत कर-ए-करिए होना (रुक) का मुतअद्दी

दाँत किर-किर बजना

रुक : दांत बजना

दाँत निपोड़ना

(ओ) रुक : दांत फाड़ना

दाँत कड़ड़ना

रुक : दांत पीसना

दाँत बँधवाना

हिलते हुए दाँतों को तार आदि से जकड़वाना या कसवाना

दाँत चढ़ाना

रुक : दांत रखना

दाँत उखड़ना

दाँतों का मसोढ़ों से निकल जाना

दाँत उखेड़ना

दाँतों को मसूड़ों और जबड़ों से अलग करना

दाँत उखाड़ना

दाँतों को मसूड़ों और जबड़ों से अलग करना

दाँत से उठाना

रुक : दांत से पकड़ना

दाँत में तिनका दबाना

(भय से) विनम्रता का प्रकट करना, पनाह चाहना, अमन चाहना

दाँत से ज़बान कटना

कभी कभी खाते हुए ऐसा हो जाता है

दाँत से ज़बान काटना

कुछ कह कर पछताना, कुछ कहने से या दोहराने से बचना और अलग रहना

दाँत हैं रोटी नदारद

ज़रूरत की चीज़ वक़्त पर उपलब्ध न होने के मौक़े पर बोलते हैं

दाँत तेज़ करना

सोहन से घुस के आरी वग़ैरा के दांतो को तेज़ करना

दाँत तले उँगली रखना

आश्चर्य करना, हैरान रह जाना, आश्चर्य में होना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में मोती-दाँत के अर्थदेखिए

मोती-दाँत

motii-daa.ntموتی دانت

वज़्न : 2221

मूल शब्द: मोती

मोती-दाँत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निहायत ख़ुशनुमा दाँत, बहुत चमकदार और सफ़ेद दाँत, मोती से दाँत

English meaning of motii-daa.nt

Noun, Masculine

  • pearl-while teeth

موتی دانت کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • نہایت خوش نما دانت، بہت چمک دار اور سفید دان٘ت، موتی سے دان٘ت

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (मोती-दाँत)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

मोती-दाँत

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words