खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"मुसतग़रक़" शब्द से संबंधित परिणाम

महव

मिटाना, खो जाना, गुम रहना, शब्दों को खुरच देना

महवा

महव होना

महव रहना

मुसतग़र्क़ि रहना, डूबा रहना

महव हो जाना

निहायत आशिक़ और फ़रेफ़्ता हो जाना, मुतहय्यर हो जाना, भौंचक्का हो जाना, बुत हो जाना, मबहूत हो जाना, कुछ ख़बर ना रहना, गुमसुम होना

महव-ए-दु'आ

दुआ मांगने में मसरूफ़

महव-ए-नज़ारा

देखने में व्यस्त, जो प्रेमिका के दर्शन में तल्लीन हो

महवी

घिरा हुआ, रोका हुआ, घेरा हुआ

महव-ए-'अमल

महव-उल-जम'

महव-ए-ग़म

ग़म में डूबा हुआ

महवियत

तल्लीनता, इनहिमाक, ब्रह्मलीनता, खुदा में इस्तिग्राक़

महव-ए-नज़र

देखने में व्यस्त, जो प्रेमिका के दर्शन में तल्लीन हो

महव-ए-'इबादत

इबादत में व्यस्त

महव-ए-ज़ात

जो ईश्वर में लीन हो, ब्रह्मलीन

महव करना

महव-ए-हक़

दे. ‘मह्वे जात'।

महविय्यत तारी होना

अभिभूत छा जाना

महव-ए-ख़्वाब होना

स्वप्न या नींद की अवस्था में होना, सोया हुआ होना

मह-ए-ख़िराम रहना

मसरूफ़-ए-अमल रहना, मुतहर्रिक रहना

महव-ए-फ़ुग़ाँ

शिकवा करने वाला, शाकी, आह-ओ-फ़ुग़ां में मसरूफ़

महव-ए-हैरत रह जाना

हैरतज़दा रह जाना, मबहूत हो जाना, महव होना, ताज्जुब में पड़ना

महव-ए-रक़्स

नृत्य में मग्न, नृत्य में व्यस्त, नाचना, घूमना, चक्कर लगाना

महव-ए-दीदार

जो प्रेमिका के दर्शन में तल्लीन हो

महव-ए-ख़िराम

चलने में व्यस्त, टहलता हुआ, चहलक़दमी करता हुआ

महव कर देना

ग़म कर देना, गंग सिम कर देना, बुत बना देना, मुतहय्यर कर देना, मोह लेना, आशिक़ बना लेना, फ़रेफ़्ता कर लेना

महव-ओ-इस्बात

महव-इस्तिहसाल

मह-ए-तलाश रहना

तलाश में रहना, खोज में होना, जुस्तजू करना

महव-ए-हैरत

आश्चर्यचकित, अचम्भित, स्तब्ध, चौंधियाया हुआ

महव-ए-गुफ़्तुगू

बातचीत में मसरूफ़

महव-ए-तबस्सुम

मुस्कुराते हुए, हंसते हुए

महव-ए-आईना-दारी

महवियत-ए-हक़

खुदा में तन, मन और धन से मवियत, ब्रह्मलीनता।।

महव-ए-इस्तिराहत

आराम से लेटा हुआ, सोया हुआ, विश्राम करते हुए

महव-ए-ग़म-ए-दोश

पिछले जीवन या दुखों के बारे में चिंतित

महव-ए-तमाशा-ए-लब-ए-बाम

छत के उस भाग पर पहुंच कर जहां से आगे बढ़ते ही नीचे गिर पड़ना अनिवार्य हो ये सोचने में व्यस्त हो कि अब कूदूँ या न कूदूँ मुराद ये कि खतरे की घंटी में बुद्धि की उलझन

महव-ए-तमाशा

तमाशा देखने में व्यस्त या मशग़ूल, जीविका में व्यस्त

महव-उल-हक़ीक़ी

महव-ए-तकल्लुम

बात-चीत में व्यस्त, कलाम करते हुए, बोलते हुए

महव-ए-तरन्नुम

सहव महव बनाना

बदहवास या मबहूत करना

दिल से महव होना

रुक : दिल से मिटना, कितने ख़िज़ा के बंदों का ख़्याल तिलसम कुशा दिल से महव हो गया

सहव महव हो जाना

मबहूत या मदहोश हो जाना

ख़त्त-ए-महव

मिट जाने वाली लकीर

सफ़्हा-ए-दिल से महव हो जाना

भूल जाना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में मुसतग़रक़ के अर्थदेखिए

मुसतग़रक़

mustaGraqمُسْتَغْرَق

स्रोत: अरबी

वज़्न : 222

टैग्ज़: विधिक

शब्द व्युत्पत्ति: ग़-र-क़

मुसतग़रक़ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • डूबा हुआ, जो डूब चुका हो
  • (लाक्षणिक) बहुत अधिक खोया हुआ, गुम (किसी काम या कल्पना इत्यादि में)
  • (विधिक) जायदाद, ज़मीन इत्यादि जो किसी क़र्जे़ में गिरवी रख दी जाए
  • (दर्शनशास्त्र) आम, सामान्य, कुल्ली (मुख़्तस या जुज़ई का विलोम)
  • (तर्कशास्त्र) वह सीमा जो पूर्ण रूप से बंधनमुक्त होने के लिए प्रयोग की जाए

शे'र

English meaning of mustaGraq

Adjective

  • immersed, drowned, absorbed, engrossed in, occupied
  • (legal) a property that's drowned in debt

مُسْتَغْرَق کے اردو معانی

صفت

  • ڈوبا ہوا، غرق شدہ
  • (مجازاً) حد درجہ محو، گم (کسی کام یا خیال وغیرہ میں)
  • (قانون) جائداد، زمین وغیرہ جو کسی قرضے میں مکفول کردی جائے
  • (فلسفہ) عام، عمومی، کلی (مختص یا جزئی کی ضد)
  • (منطق) وہ حد جو اطلاق کامل کے لیے استعمال کی جائے

मुसतग़रक़ के पर्यायवाची शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (मुसतग़रक़)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

मुसतग़रक़

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone