खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"नाग-पाश" शब्द से संबंधित परिणाम

नाग

काले रंग का, बड़ा और फनवाला सांप, करैत, नाग खेलाना, नागों या साँपों को खेलाने की तरह का ऐसा विकट काम करना जिसमें प्राण जाने का भय हो

नाग-राजा

बड़ा हाथी

नाग-जिहवा

नाग-जिवहा

नाग-फनी-थूहर

नागह

नागाह' का लघु., दे. ‘नागाह'।

नागहानी

आकस्मिक, इत्तिफ़ाक़ी, अनपेक्षित, अचानक, अचानक पेश आने वाला

नाग का डसा पानी नहीं माँगता

नागहानी से

नागवार होना

नागहानियत

नागिहानी आना

अचानक मुसीबत नाज़िल होना नीज़ अचानक मौत आना

नागिन लहराना

नागिन का लहराना, नागिन का झूमना या बल खाना

नागवारी होना

नागहानी-आफ़त

अप्रत्याशित परेशानी, अचानक आने वाली परेशानी

नागहानी टूटे

(बददुआ) अचानक मुसीबत में मुबतला हो, बड़े नुक़्सान से दो चार हो

नाग-सुर

नाग-दत

नागहानी-हालात

नाग-फन

एक किस्म का थोहर जिस का पता सा नप के फन की तरह मोटा और चौड़ा होता है और इस पर बबूल के से लंबे लंबे कांटे निकले होते हैं (लात : Cactusindicus) (अंग : Opuntia)

नाग-मती

एक लता

नाग-रंग

नारंगी

नाग-बंद

नाग-बला

गँगेरन

नाग-दना

नाग-भिद

एक सर्प जो बहुत ही ज़हरीला और भीषण होता है

नाग-डंड

व्यायाम का एक प्रकार जिसमें चारपाई की रस्सी में दोनों पाँव फँसा कर जिस प्रकार साँप लहराता है उसी प्रकार केवल पंजों के सहारे शरीर को हवा में झुला कर समेट लेते हैं और हाथ का सहारा किसी चीज़ पर नहीं देते

नाग-रक्त

सर्प या हाथी का रक्त

नाग-दौन

एक प्रकार का पौधा जिसमें डालियां नहीं होतीं, केवल हाथ हाथ भर लंबे-लंबे पत्ते होते हैं जो देखने में सांप के फन की तरह होते हैं। कहते हैं कि इसके पास भी सांप नहीं आता।

नाग-दंत

[नागदन्त + अच्] दीवार पर गड़ी हुई खूटी।

नागिन-कोताह-दुम

काला नाग, कोबरा

नागाह

ना-गुज़ीर-वुजूह

नाग-पुष्प

नागकेसर।

नागहानी-तबद्दुल

नागहानी-तबद्दुली

नागिन का रास्ता काट के निकल जाना

यात्रा पर जाते हुए नागिन का सामने से गुज़रना जो अपशगुन माना जाता है

नाग लगना

साँप का डसना

नाग-पत्नी

नाग समुदाय की स्त्री, नाग-कन्या

नाग-जीवन

फूंका हुआ राँगा

नाग-फनी

थूहर की जाति का एक पौधा जिसमें टहनियाँ नहीं होतीं, इस पौधे में साँप के फन के आकार के गूदेदार मोटे दल एक दूसरे के ऊपर निकलते चले जाते है

नाग-कन्या

(पुराण) नाग जाति की कन्या, नाग जाति की बालिका या स्त्री, पाताल में निवास करने वाले साँपों की जाति से संबंध रखने वाली अत्यधिक कुँवारी सुंदरी

नाग-दमनी

एक लकड़ी जिसकी जड़ें और हलक़े साँप से मिलते हैं। पर्यटक इसे पहाड़ों से लाते हैं। हिंदू साधु इसे अक्सर अपने पास रखते हैं। कुछ लोग इसका इस्तेमाल साँप का ज़हर उतारने के लिए करते हैं, नागदोने का पौधा

नाग-दौना

नाग-दौनी

नाग-केसर

अखरोट के आकार का एक विशाल वृक्ष जिसके पत्ते नाशपाती के पत्तों जितने चौड़े होते हैं। साँप के सिर के समान इसका काला-पीला फूल बहुत सुगंधित होता है। फल काली मिर्च के बराबर होता है। इसके फूल का उपयोग इत्र बनाने के लिए किया जाता है (लैटिन: मेसुआ फेरिया) (लात : Mesua Ferrea- मेसुआ फेरिया)

नागवार मा'लूम होना

नाग-चंपा

नागकेसर (पेड़ और उसका फूल)

नाग-दंती

कुंभा नामक औषधि

नाग-फाँस

नाग-केशर

दे. नाग केसर

नागहानी-सूरत-ए-हाल

नाग-पुष्पी

नागदौन।

नाग-केसरा

एक प्रकार की बूटी का नाम

नाग-बंधु

पीपल का पेड़

नाग-केसरी

नाग केसर का फूल

नाग-चंपक

नाग खिलाना

जान जोखिम का काम करना, अत्यधिक भयानक मानव से निभाना या प्रेम रखना (सामान्तया) काला या काले के साथ प्रयुक्त

नाग-पंचमी

श्रावण-शुक्ल पंचमी जिस दिन सनातनी हिंदू नाग-देवता की पूजा करते और दूध पिलाते हैं

नागिन

नाग की मादा

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में नाग-पाश के अर्थदेखिए

नाग-पाश

naag-paashناگ پاش

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 2121

नाग-पाश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वरुण देव का एक अस्त्र जिससे वे शत्रुओं को लपेटकर उसी प्रकार बाँध लेते थे जिस प्रकार नाग या साँप किसी चीज को अपने शरीर से लपेटकर बाँध लेता है
  • रस्सी या डोरी आदि का ढाई फेरे का फंदा, नाग-बंध

English meaning of naag-paash

Noun, Masculine

  • serpent-noose, a sort of noose or lasso used to entangle or seize an enemy in battle (resembling the arms of the Retiarii among the Roman gladiators
  • noose (of a rope)

ناگ پاش کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • لڑائی میں حریف کو الجھانے کا ایک پھندا، ایک ہتھیار

नाग-पाश के पर्यायवाची शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (नाग-पाश)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

नाग-पाश

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone