खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"नंगा-झूरी" शब्द से संबंधित परिणाम

नंगा

जिसके शरीर पर कोई वस्त्र न हो, जो कोई कपड़ा न पहने हो, दिगंबर, निर्वस्त्र, नग्न

नंगा-सर

बिना पगड़ी आदि के सिर

नंगा-फ़र्श

ऐसा फ़र्श जिस पर कुछ बिछाया न गया हो, बिस्तर, गद्दे से ख़ाली ज़मीन

नंगा-पन

नंगा होने की अवस्था या भाव, परिधानहीनता, वसनहीनता

नंगा-लिबास

नंगा-भूका

बहुत ही ग़रीब, (लाक्षणिक) व्यथित, जरूरतमंद, मोहताज

नंगा-नाच

निर्लज्ज होकर किया जाने वाला परम दूषित और हेय आचरण, अभद्र आचरण

नंगा-ख़ंजर

नंगा-बूटी

नंगा-खुला

नंगा-बूचा

जिसके पास कुछ भी न हो, ग़रीब, मुफ़लिस, कंगाल

नंगा-झूरी

कपड़े उतारना और झटकना

नंगा-झोली

खोई हुई चीज़ ढूँढ़ने के उद्देश्य से संदेहवश किसी के कपड़े आदि उतरवाकर अथवा यों ही अच्छी तरह यह देखना कि उसने कोई चीज़ अंदर छिपाकर रखी तो नहीं है, कपड़ों की तलाशी, जामातलाशी

नंगा-टुंगा

बिलकुल नग्न, निर्वस्त्र, शरीर पर कोई वस्त्र न हो अथवा खुला (जानवर) हो

नंगा-मुंगा

बिलकुल नंगा

नंगा-झाड़ा

नंगा-लुच्चा

पूरी तरह नंगा

नंगा-बुच्चा

नंगा-बूचा

नंगा-मुनंगा

नितांत नंगा, निर्वस्त्र, अश्लील अथवा आधा खुला आधा ढका

नंगा-नंगाना

नंगा करना, कपड़े उतार देना

नंगा सब से चंगा

बेहया को किसी का लिहाज़ नहीं होता

नंगा-पहनावा

वह लिबास या कपड़ा जिस में शरीर साफ़ साफ़ नज़र आता हो (विशेष रूप से औरतों का)

नंगा-धड़ंगा

नंगा-मादर-ज़ाद

ऐसा नंगा जैसे माँ के पेट से पैदा हुआ हो, बिलकुल नंगा

नंगा चोरों में खेले

मुफ़लिस को चोरों का क्या डर

नंगा नाचे जगंल में है कोई कपड़े ले

नंगा बूचा, सब से ऊँचा

अकेला और निर्धन व्यक्ति बिलकुल निश्चिंत होता है, बे-सामान अकेला व्यक्ति सब से अधिक ख़ुश रहता है

नंगा ख़ुदा से बड़ा

नंगा साठ रूपे कमाए, तीन पैसे खाए

जिस की पत्नी और बच्चे न हों वह कम ख़र्च करता है

नंगाई

उर्यानी, नंगापन, शरारत

नंगा नाचे जंगल में , है कोई कपड़े ले

नंगा क्या नहाए गा क्या निचोड़े गा

रुक : नंगी किया नहाएगी किया निचोड़ेगी

नंगा नहा के क्या निचोड़ेगा

रुक : नंगा नहाएगा किया निचोड़ेगा किया

नंगा घेरे घाट , न नहाए , न नहाने दे

शरारती आदमी ना ख़ुद फ़ायदा उठाता है ना दूसरों को फ़ायदा उठाने देता है

नंगा होना

बेइज़्ज़त होना, रुसवा होना

नंगा करना

नग्न करना, कपड़े उतार लेना, ज़ेवर उतार लेना, लूट लेना, कुछ न छोड़ना, सफ़ाया कर देना, उजागर करना

नंगा फिरना

नग्न घूमना, बरहना फिरना, ग़रीबी के वजह से कम कपड़ों या बिना कपड़ों के होना, निर्धनता में गुज़र बसर करना

नंगा क्या ओढ़ेगा क्या निचोड़ेगा

(रुक : नंगी किया नहाएगी किया निचोड़ेगी जो ज़्यादा राइज है), बेमाया की कुछ हक़ीक़त नहीं, निहायत मुफ़लिस है

नंगा क्या ओड़ेगा क्या निचोड़ेगा

(रुक : नंगी किया नहाएगी किया निचोड़ेगी जो ज़्यादा राइज है), बेमाया की कुछ हक़ीक़त नहीं, निहायत मुफ़लिस है

नंगा कर देना

۲۔ ज़ेवर उतार लेना नीज़ ग़लाफ़ या ऊपर का कपड़ा उतार लेना

नंगा कर दिखाना

असल हक़ीक़त सामने लाना, राज़ फ़ाश कर देना

नंगा नाच नचाना

बे लिबास करके नचाना , सर आम बेहुर्मत करना, सब के सामने बेइज़्ज़त और ुरसवा करना

नंगा नाचे फाटे क्या

नंगा खड़ा उजाड़ में, है कोई कपड़े ले

निर्धन और धनहीन से किसी को क्या लेना है

अलफ़-नंगा

जिसके शरीर पर कोई कपड़ा न हो, सर से पैर तक नंगा, निर्वस्त्र

भूका-नंगा

ग़रीब, निर्धन, मुहताज, बेचारा, साधनरहित

चम-नंगा

पूरी तरह नग्न, निर्वस्त्र, बिलकुल बरहना

गले से नंगा

जिसके शरीर पर कपड़े न होँ, कंगाल

सर नंगा करना

सर नंगा करना; इज़्ज़त उतारना

हम्माम में नंगा होना

दूसरों की देखा देखी बुरे काम करना, बुरी जगह आकर बुरा बन जाना

चंगा है मगर नंगा नहीं

सक्षम है लेकिन फ़िज़ूलख़र्च नहीं

तन से नंगा रहना

लिबास मयस्सर ना होना, अच्छा पहनने को ना मिलना

सब दिन चंगा 'ईद के दिन नंगा

जब कोई वक़्त के मुनासिब और इस के मुताबक़ काम नहीं करता तो इस के मुताल्लिक़ कहते हैं

सब दिन चंगा तेहवार के दिन नंगा

जब कोई वक़्त के मुनासिब और इस के मुताबक़ काम नहीं करता तो इस के मुताल्लिक़ कहते हैं

झूट चाहे भेस सच कहे में नंगा भला

झूट बोलने वाले को बहुत सी बातें बनानी पड़ती हैं, सच्चा साफ़ बात कह देता है

सत्तर गज़ की पगड़ी सर नंगा

नालायक़ी और बेशऊरी, तवंगरी में मुफ़लिसी का इज़हार, अमीरी में फ़क़ीरी

भूका नंगा रखना

तकलीफ़ में रखना, खाने पहनने को ना देना

अपना तो तन पहले ढाँको दूसरे को नंगा पीछे कहना

प्रथम अपने दोष दूर करो दूसरे को बुरा फिर कहना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में नंगा-झूरी के अर्थदेखिए

नंगा-झूरी

nangaa-jhuuriiنَنگا جُھوری

स्रोत: हिंदी

नंगा-झूरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े उतारना और झटकना
  • ( लाक्षणिक) चोरी का माल तलाश करने के लिए ली जाने वाली तलाशी, वह तलाशी जो कारख़ानों में मज़दूरों की लेते हैं ताकि कोई चीज़ चुरा कर ना ले जाएं (प्रायः) जामा-तलाशी, तलाशी

English meaning of nangaa-jhuurii

Noun, Feminine

  • stripping and shaking (the clothes)
  • a searching, or examining (as of people leaving a workshop, to prevent them pilfering), frisking

نَنگا جُھوری کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • کپڑے اتارنا اور جھٹکنا
  • (مجازاً) چوری کا مال تلاش کرنے کے لئے لی جانے والی تلاشی، وہ تلاشی جو کارخانوں میں مزدوروں کی لیتے ہیں تاکہ کوئی چیز چرا کر نہ لے جائیں (عموماً) جامہ تلاشی، تلاشی

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (नंगा-झूरी)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

नंगा-झूरी

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone