खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"नेक-चलन" शब्द से संबंधित परिणाम

नेक

अच्छा, भला, शुभ, उत्तम, श्रेष्ठ, अच्छे चरित्र वाला, शरीफ़, सज्जन, मांगलिक, शुभ, सदाचारी, मुबारक, पुनीतात्मा, पार्सा, सीधा- सादा, सरलस्वभाव, कुलीन, उपकार करने वाला, भलामानस,

नेकों

भले लोग, अच्छे लोग

नाक

जीव-जंतुओं या प्राणियों के चेहरे पर का वह उभरा हुआ लंबोतरा अंग जो आँखों के नीचे और मुख-विवर के ऊपर बीचो-बीच रहता है और जिसमें दोनों ओर वे दो नथने या छिद्र रहते हैं, जिनसे वे सांस लेते और सूंघते हैं। सांस लेने और सूंघने की इंद्रिय। विशेष-(क) नाक से बोलने और स्वरों आदि का उच्चारण करने में भी सहायता मिलती है। (ख) मस्तक या मस्तिष्क के अंदर के मल का कुछ अंश प्रायः कफ आदि के रूप में दोनों नथनों के रास्ते बाहर निकलता है। (ग) लोक व्यवहार में, नाक को प्रायः प्रतिष्ठा, मर्यादा, सौंदर्य आदि के प्रतीक के रूप में भी मानते हैं, जिसके आधार पर इसके अधिकतर मुहावरे बने हैं। पद-नाक का बाँसा नाक के दोनों नथनों के बीच का भीतरी परदा। (किसी की) नाक का बाल ऐसा व्यक्ति जो किसी बड़े आदमी का घनिष्ठ समीपवर्ती हो और साथ ही उस बड़े आदमी पर अपना यथेष्ट प्रभाव रखता हो। जैसे-उन दिनों वही खवास राजा साहब की नाक का बाल हो रहा था। नाक की सीध में बिना इधर-उधर घूमे या मुड़े हुए और ठीक सामने या सीधे। जैसे-नाक की सीध में चले जाओ, सामने ही उनका मकान मिलेगा। बैठी हुई नाक-चिपटी नाक। मुहा०-नाक कटना-प्रतिष्ठा या मर्यादा नष्ट होना। इज्जत जाना। (किसी को) नाक काटना = (क) प्रतिष्ठा या मर्यादा नष्ट करना। इज्जत बिगाड़ना। (ख) अपनी तुलना में किसी को बहुत ही तुच्छ या हीन प्रमाणित अथवा सिद्ध करना। जैसे-यह मकान मुहल्ले भर के मकानों की नाक काटता है। नाक-कान (या नाक चोटी) काटना बहुत अधिक अपमानित और दंडित करने के लिए शरीर के उक्त अंग काटकर अलग कर देना। (किसी के आगे या सामने) नाक घिसना या रगड़ना = बहुत ही दीन-हीन बनकर और गिड़गिड़ाते हुए किसी प्रकार की प्रार्थना प्रतिज्ञा या याचना करना। नाक (अथवा नाक भौं) चढ़ाना या सिकोड़ना = आकृति से अरुचि, उपेक्षा, क्रोध, घृणा, विरक्ति आदि के भाव प्रकट या सूचित करना। जैसे-आप तो दूसरों का काम देखकर यों ही नाक (अथवा नाक-भौ) चढ़ाते या सिकोड़ते हैं। नाक तक खाना-इतना अधिक खाना या भोजन करना कि पेट में और कुछ भी खा सकने की जगह न रह जाय। (किसी स्थान पर) नाक तक न दी जाना = इतनी अधिक दुर्गध होना कि आदमी से वहाँ खड़ा न रहा जा सके। नाक पकड़ते दम निकलना इतना अधिक दुर्बल होना कि छू जाने से गिर पड़ने या मर जाने का डर हो। अधिक अशक्त या क्षीण होना। नाक पर उंगली रख कर बातें करना = स्त्रियों या हिजड़ों की तरह नखरे से बातें करना। नाक पर गुस्सा रहना या होना = ऐसी चिड़चिड़ी प्रकृति होना कि बात-बात पर क्रोध प्रकट होता रहे। जैसे-तुम्हारी तो नाक पर गुस्सा रहता है। अर्थात् तुम जरा सी बात पर बिगड़ जाते हो। (कोई चीज) किसी की नाक पर रख देना = किसी की चीज उसके मांगते ही तुरंत या ठीक समय पर उसे लौटा या दे देना। तुरंत दे देना। जैसे-हम हर महीने किराया उनकी नाक पर रख देते हैं। नाक पर दीया बाल कर आना-यशस्वी, विजयी या सफल होकर आना। (अपनी) नाक पर मक्खी न बैठने देना इतनी खरी या साफ प्रकृति का होना कि किसी को भी कुछ भी कहने सुनने का अवसर न मिले। (किसी को) नाक पर सुपारी तोड़ना या chc फोड़ना = बहुत अधिक तंग या परेशान करना। नाक फटना या फटने लगना कहीं इतनी अधिक दुर्गंध होना कि आदमी से वहाँ खड़ा न रहा जा सके। नाक-भौं चढ़ाना या सिकोड़ना = दे० ऊपर ' नाक चढ़ाना या सिकोड़ना '। नाक में तीर करना या डालना खूब तंग या हैरान करना। बहुत सताना। नाक रगड़ना = दे० ऊपर ' नाक घिसना '। नाक में बोलना = इस प्रकार बोलना कि श्वास का कुछ अंश नाक से भी निकले. और उच्चारण सानुनासिक हो। नकियाना। नाक लगाकर बैठना = अपने आपको बहुत प्रतिष्ठित या बड़ा समझते हुए औरों से बहुत-कुछ अलग या दूर रहना। (किसी का) नाक में दम करना या लाना = बहुत अधिक तंग या हैरान करना। बहुत सताना। जैसे-इस लड़के ने हमारी नाक में दम कर दिया है। नाक मारना = दे० ऊपर ' नाक चढ़ाना या सिकोड़ना '। नाक सिकोड़ना = दे० ऊपर। ' नाक चढ़ाना या सिकोड़ना। (किसी से) नाकों चने चबवाना = किसी को इतना अधिक तंग या दुःखी करना कि मानों उसे नाक के रास्ते चने चबाकर खाने के लिए विवश किया जा रहा हो। नाकों दम करना = दे० ऊपर ' नाक में दम करना।

नेकी

अच्छाई, भलाई, उत्तम व्यवहार, शिष्टता, भलाई, एहसान, परोपकार, परहेज़गारी, अच्छा बरताओ, नेक काम

नक

आकाश। नभ।

नैक

जो अकेला न हो, जो एक नहीं, बल्कि उससे कुछ अधिक हो, अनेक, कई, अधिक तथा विभिन्न, रंगा-रंग

नेक-याद

सीधे रास्ते पर होने की स्थिति

नेक-राह

सन्मार्गी, सत्पथीन, अच्छी राह पर चलनेवाला, सदाचारी

नेक-ज़ात

नेक-बाज़

अच्छे कार्य करने वाला, नेक, भला

नेक-क़ाल

नेक-फ़ाल

जिसका मिलना, जिसके दर्शन, जिसकी चर्चा मंगलकारी हो

नेक-काम

अच्छा काम; नेकी, नेक कार्य, भलाई का काम

नेक-कार

अच्छे कार्य करने वाला, भलामानस, सज्जन

नेक-राय

जिसकी राय और जिसकी सलाह सदा ठीक होती हो, सद्बुद्धि, साधुधी।

नेक-नाम

जिसकी किसी अच्छे काम या बात के लिए प्रसिद्धि हो, जो अपने सत्कार्यों के लिए जाना जाता हो, यशस्वी, कीर्तिमान, नामी, पुण्यश्लोक

नेक-हाल

जिस के हालात अच्छे हों, ख़ुशहाल, सौभाग्यशाली

नेक-पाक

नेक-बीं

फा. वि.केवल अच्छाई देखनेवाला, साधुदर्शी, हर चीज़ का अच्छा पहलू देखनेवाला।

नेक-ख़्वाह

शुभचिंतक, हितैषी, हमदर्द, भलाई चाहने वाला, ख़ैर अंदेश, वफ़ादार, नमक हलाल

नेक-दिली

नेक दिल होने की अवस्था या भाव, दिल का नेक होना, नेक नीयती, सुविचारिता

नेक-ज़नी

नेक-ज़ाती

नेक-कोश

नेक-आईन

नेक चाल चलन, नेक आदतें, नेक चलन

नेक-ज़नीं

नेक-फ़ाली

नेक-ख़ू

अच्छी आदतों वाला, ख़ुशअतवार, नेक ख़सलत

नेको

दे. 'नेकू', दोनों उच्चारण शुद्ध हैं।

नेक-कारी

नेक-मआल

नेक-घड़ी

नेक-अफ़'आल

अच्छे काम और अच्छे कर्म, करने वाला, अर्थात; नेक

नेक होना

शरीफ़ होना नीज़ नेक नाम होना

नेक-हलाल

नेक-ज़न

नेक-मिज़ाज

सुशील, सिष्ट, नेक, अच्छे आचारण वाला

नेक-सलाह

नेक-तरीं

नेक-निहाद

अच्छे अख़्लाक़ वाला, सदाशय, पावनचरित, सज्जन, भलामानस

नेक-आसार

नेक-ज़मीं

नेक-म'आश

बदमाश' का उलटा, जिसकी जीविका अच्छे पैसे से हो, जिसकी कमाई शुद्ध हो।

नेक-शि'आर

जिसका व्यवहार नेक हो, साधुशील

नेक-असास

अच्छा चरित्र, स्वाभाविक रूप से अच्छा

नेक-अहवाल

नेक-इरादा

नेक-रोज़

समय जिसके अनुकूल हो, भाग्यवान्, जिसका वक्त बना हो।

नेक-निय्यत

अच्छे इरादे वाला, जिसकी नियत अच्छी हो, धर्मात्मा, सत्य-संकल्प, अन्तःशुद्ध, ईमानदार, दियानतदार, धर्मनिष्ठ, ईमानदार और सच्चा

नेक-ख़ूई

प्रकृति की शुद्धि, स्वभाव की पवित्रता, अच्छे किरदार वाला

नेक-ज़िंदगी

दीनदारी की ज़िंदगी, धार्मिक जीवन

नेक-फ़हमी

अच्छी समझ, बुद्धिमत्ता का गुण

नेक-सिफ़ात

जिसमें अच्छे-अच्छे गुण हों, उत्तमयश, अच्छी सिफ़तों वाला, नेक किरदार, ख़ुश सिफ़ात

नेक-नफ़्सी

आत्मशुद्धि, दिल की सफ़ाई, पवित्र चरित्र

नेक-बीनी

अच्छी सोच वाला, अच्छी सोच और विचार रखना

नेक-नामी

नेकनाम होने की अवस्था या भाव, सुख्याति, सुप्रसिद्धि, सुकीर्ति

नेक-'अक़ाइद

अच्छी आस्था, पवित्र विचार

नेक-तौफ़ीक़

अच्छा करने की क्षमता, अच्छाई की योग्यता

नेक-रवय्या

नेक-ख़ुल्क़ी

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में नेक-चलन के अर्थदेखिए

नेक-चलन

nek-chalanنیک چَلن

वज़्न : 2112

नेक-चलन के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, संस्कृत - विशेषण

  • जिसका आचरण उत्तम हो, अच्छे चाल-चलन वाला, सच्चरित्र, सदाचारी

शे'र

English meaning of nek-chalan

Persian, Sanskrit - Adjective

  • good-natured, good conduct, of good character or habits

نیک چَلن کے اردو معانی

فارسی، سنسکرت - صفت

  • وہ شخص جس کا رویہ اچھا ہو، اچھے کردار کا مالک، شریف

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (नेक-चलन)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

नेक-चलन

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone