खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"पाँच-भौतिक" शब्द से संबंधित परिणाम

पाँच

जो गिनती में चार से एक अधिक अथवा छः से एक कम हो

पाँच-सात

चंद

पाँच-एक

पाँच-चार

चंद, थोड़ा, कुछ

पाँच-तन

पाँचों

पाँच के पाँच, पाँच में से हर एक, (समास में प्रथम अंश के रूप में प्रयुक्त)

पाँच-वक़्त

पाँच बार मुसलमानों द्वारा पढ़ी जानी वाली नमाज़

पाँच-इंद्री

पाँच इन्द्रिय

पाँच-कर्म

शरीर की पाँच क्रियाएँ जैसे: वमन, सैलान या इख़राज-ए-ख़ून, मल या विष्ठा का बाहर निकलना, रोग की गंदगी का रेचक औषधि इत्यादि के द्वारा बाहर निकलना, छींक या नाक बहना

पाँच-भूत

पाँच-बड़े

दुनिया की पाँच बड़ी शक्तियाँ अर्थात संयुक्त राज्य अमेरीका, ब्रिटानिया, रूस, चीन और फ़्रांस

पाँच-रात्र

हिंदुओं की एक पवित्र पुस्तक

पाँच-उँगल

अंगुल से नापा हुआ यानी बराबर पाँचों उंगलियाँ करके नापा हुआ

पाँच-अंगुश्ती

पाँच उँगलियों वाला, (जानदार) जिसके हाथ और पाँव में पाँच पाँच उँगलियाँ हों

पाँच-हज़ारी

पाँच-प्यारे

(सिख) गुरू गोबिंद सिंह के पाँच परखे हुए निष्ठावान साथी

पाँचवीं

जो क्रम में पाँच के स्थान पर पडे़, पाँच के स्थान पर पड़ने वाला

पाँच-भौतिक

पंचभूतों से मिलकर बना हुआ अर्थात भौतिक शरीर

पाँच-छटाँक

एक कर जो चावलों के ख़रीदने और बेचने पर लिया जाता है

पाँच बालाँ के तईं पचीस कंगी

ज़रा से काम के लिए बड़ा एहतिमाम

पाँच पार्चों का ख़िल'अत

बादशाह द्वारा प्रदत्त सम्मानार्थ पहनावा अथवा वस्त्र जो शिमला, चपकन अर्थात अचकन के प्रकार का एक वस्त्र या अँगरखा, पटका, रूमाल और दोशाले पर आधारित होता था

पाँच तुम्हारी निकली काँच

ये जुमला आम लड़के आपस में मज़ाक़ से कहते हैं

पाँच मामूँ का भांजा भूक भूक पुकारे

जो बावजूद हर तरह की तक़वियत के इज़हार लाचारी करे , जो शख़्स होते साते नाशुक्री करे , जिस के बहुत से लवाहक हूँ मगर कोई दस्तगीरी ना करे

पाँचों-तन

पाँचों-मेवे

पिस्ता बादाम चिरौंजी किशमिश खोपरा

पाँचों-कपड़े

पगड़ी, अंगरखा, कुर्ता, पाएजामा, मिंदील (पुरुषों के), दुपट्टा, महरम, कुर्ता, पाएजामा, रूमाल (स्त्रीयों के), प्रतीकात्मक: पहनने के कल कपड़े, शरीर का सारा वस्त्र

पाँचों-दाराँ

पाँचों इंद्रियाँ

पाँचों-वक़्त

पाँच सात की लाठी एक जने का बोझ

थोड़ा थोड़ा बहुत हो जाता है

पाँचों-हवास

पाँचवाँ-सवार

(रूपकात्मक) वो शख़्स जो बड़ों की साथी होने का दावे करे और सच में ऐसा न हो

पाँचवीं-क़ौम

वह जाति या समुदाय जो सय्यद, शेख़, मुग़ल और पठान के अतिरिक्त हो

पाँचों-हथियार

पाँच महीने ब्याह को बीते पेट कहाँ से लाई

अतार्किक या नियम के विरुद्ध बात पर टोकने के लिए प्रयुक्त है

पाँच जूतीयाँ और हुक़्क़े का पानी

जब कोई व्यक्ति बहुत अधिक माँगता है तो उस के जवाब में अपमान के उद्देश्य से कहते हैं

पाँचों उंगलियाँ बराबर नहीं होतीं

मनुष्य भिन्न भिन्न स्वभाव के होते हैं, सब लोग एक से अर्थात अच्छे या बुरे नहीं होते

पाँचों सवारों में होना

पाँच मीर पचासे ठाकुर

पांच रुपय के लिए बड़े आदमी और पच्चास रुपय के लिए हाकिम से ना बिगाड़े

पाँचों तर हैं

पाँच जूते ज़्यादा

पाँचवाँ-पाँव

(लाक्षणिक) हाथी का जननांग अथवा लिंग

पाँचा-दूई

पाँचों 'ऐब शर'ई

पाँच हाथ की ज़बान

۔(ओ) ज़बान दराज़ी की निसबत कहती हैं कि इस की ज़बान पाँच हाथ की है। मिसाल के लिए देखो फ़ित्नी

पाँचों उंगलियाँ पाँचों चराग़

कुशल, विशेषज्ञ, निपुण, चालाक, कारीगर, माहिर, उस्ताद, होशयार, हुनरमंद

पाँचों सवारों में गिना जाना

नामवरों की फ़हरिस्त में ख़्वाहमख़्वाह अपना नाम शामिल करना, लहू लगा कर शहीदों में दाख़िल होना

पाँचों सवारों में मिलना

नामवरों की फ़हरिस्त में ख़्वाहमख़्वाह अपना नाम शामिल करना, लहू लगा कर शहीदों में दाख़िल होना

पाँचों उँगलियाँ घी में नहीं तो सर कढ़ाई में

यदि काम दिल की इच्छानुसार किया तो इन'आम मिलेगा नहीं तो दंड मिलेगा

पाँचों सवारों में गिनना

नामवरों की फ़हरिस्त में ख़्वाहमख़्वाह अपना नाम शामिल करना, लहू लगा कर शहीदों में दाख़िल होना

पाँचों सवारों में नाम लिखाना या लिखवाना

नामवरों की फ़हरिस्त में ख़्वाहमख़्वाह अपना नाम शामिल करना, लहू लगा कर शहीदों में दाख़िल होना

पाँचों उँगलियाँ घी में और सर कढ़ाई में

हर तरह चैन ही चैन है, उद्देश्य दिल की इच्छा के अनुसार प्राप्त है

पाँचों सवारों दाख़िल हुए

नाम आवरी के तालिब हुए या औरों की हमराही की

पाँचों पंडे छटे नरायन

इस मौक़ा पर बोलते हैं जहां चंद बड़े मुदब्बिर मश्वरा कर रहे हूँ और छटा इन सब से बड़ा नेअमत ग़ैर मुतरक़्क़बा के तौर पर आ जाए. कहा जाता है कि महाभारत में पांचों पांडे (जुधिष्टर, भीम, अर्जुन, निकल, सहदेव) शरीक थे और उन्हें छुटे निरा यन (सिरी कृष्ण जी) की शमूलीयत से फ़तह हासिल हुई थी

पाँचवे सवारों में

पाँच जूते और हुक़्क़े का पानी

तज़लील के लिए मुस्तामल है

पाँचवाँ-कॉलम

वो जासूसी संस्था या उसका सदस्य जो जंग के समय सैन्य जानकारी दे, विद्रोही या गद्दार,

पाँचों हवास ठिकाने लगना

۔बदहवास होजाना

पाँच मीर चौदा ख़ानवादे

सोफिया और फ़ुक़रा के रुहानी ख़ानदान जिन का सिलसिला हज़रत अली से मिलता है (पांच मीर : हज़रत अली, हज़रत हसन, हज़रत हसीन, हज़रत हुस्न बसरीओ और हज़रत कमीलओ बिन ज़ियाद हैं, चौदह ख़ानवादे : ईआफ़यान, धमयान, बहीर यान, जै़द यान, जीबयान, अजमयान, तीफ़ोर्यान, कोफ़ियान, सकतयान, जुनैद यान, गा ज़रो नयान, तो स्यान,सहर वर्दियाँ, चिश्तियान

पाँचे मीत पचासे ठाकुर

मित्र, सरदार से पांच रुपये तक और हाकिम से पच्चास रुपये तक क्षमा करे, संबंधी या जानने वालों और रईस से किसी क़दर हानि भी पहुँचे तो भी शील न तोड़िए

पाँचे आम पचासी इमली

थोड़ी अच्छी चीज़ बहुत मामूली चीज़ से बेहतर है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में पाँच-भौतिक के अर्थदेखिए

पाँच-भौतिक

paa.nch-bhautikپانچ بَھوتِک

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 2122

पाँच-भौतिक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंचभूतों से मिलकर बना हुआ अर्थात भौतिक शरीर

پانچ بَھوتِک کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • پانچ عنصر سے بنا ہوا، یعنی جسم

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (पाँच-भौतिक)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

पाँच-भौतिक

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone