खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"पड़-पोता" शब्द से संबंधित परिणाम

पोता

बेटे का बेटा

पोटा

उदराशय; पेट की थैली

पोटा टेकना

एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाना, दृढ़ निश्चय से काम में जुट जाना, किसी काम या बात पर अड़ जाना

पूता

एक प्रकार की दूब घास, तुलसी का पौधा

पोटा भरना

पेट भरना, भरपेट भोजन, खाना या दाना खिलाना

पोता-दारी

खेती की ज़मीन लगान या ठेके पर लेना

पोता फेरना

दीवार पर पंडोल या सफ़ेद मिट्टी का पचारा या कूची फेरना, पोतना, सफ़ेद मिट्टी से रंगना, पचारा फेरना

पोंटा

पोटा, नाक का मल

पोटा फिराना

(कबूतर और कबूतरी का चोंच से चोंच मिला कर) इज़हार मुहब्बत करना, जुफ़्ती के लिए आमादा करना, (मजाज़न) मसास करना, प्यार करना

पोता-मिट्टी

पोटा तर होना

۔ ۱۔ शिकम सैर होना। २। (कनाएन) बेकार होना। मालदार होना

पोटा तर करना

पोटा तर होना (रुक) का मोतदी , पेट भरना , माल उड़ाना

पोटाला

पोटाश

एक सफ़ेद क्षार जो खान से निकलता है और लकड़ी की राख से भी तैयार किया जाता है, खार, एक क्षारीय पोटेशियम यौगिक, विशेष रूप से पोटेशियम कार्बोनेट या हाइड्रॉक्साइड

पोटास

पोटाश

पाता

पाटी

गणित-शास्त्र। हिसाब।

पाटा

काठ का पीढ़ा

पाती

पत्ता, पत्ती, चिट्ठी, पत्री, पत्र, निशान, पता

पते

पत्तियां, पत्ते, छाल, पत्ती, किसी पौधे या पेड़ का पत्ता

पटे

जो पट या पटाया जा चुका हो

पती

= पति

पता

किसी वस्तु, व्यक्ति या स्थान का ऐसा परिचय जो उसे पाने-ढूँढ़ने या उसके पास तक संदेश पहुँचाने में सहायक हो

पटा

लंबी धारी या लकीर।

पटु

कुशल, दक्ष, निपुण, प्रवीण

पत्ती

पेड़-पौधों का बहुत छोटा पत्ता। जैसे-नोंदे, नीम या बेले की पत्ती। *

पट्टे

पट्टी

(बनाई) ताना बनने का अड्डा

पटाई

खेत या बाग़ में पानी पहुँचाने की मज़दूरी

पताई

वृक्ष या पौधे की ऐसी पत्तियाँ जो सूखकर झड़ गई हों, पताई लगाना, चूल्हे, भट्ठी आदि में सूखी पत्तियाँ झोंकना, पत्तों का ढेर, कूड़ा-करकट

पट्टा

वह पत्र या लेख्य जो मध्ययुग में असामी या काश्तकार किसी जमींदार की जमीन जोतने-बोने के लिए लेते समय उसे इसलिए लिखकर देता था कि नियत समय के उपरांत जमींदार को उस जमीन का फिर से मनमाना उपयोग करने का अधिकार हो जायगा। विशेष-इसकी स्वीकृति का सूचक जो लेख्य जमींदार लिख देता था, उसे ' कबूलियत ' कहते थे। क्रि० प्र०-लिखना।-लिखाना।

पता

किसी काम, चीज, जगह या बात का परिचायक वह विवरण जिसकी सहायता से उसके पास तक पहुँचा जा सके या उसके रूप, स्थिति आदि का ज्ञान प्राप्त किया जा सके। पद-पता-ठिकाना (दे०)।

पिता

बाप, संबंध के विचार से वह पुरुष जिसने किसी को जन्म दिया और उसका पालन-पोषण किया हो

पिटा

वह पत्र या लेख्य जो मध्ययुग में असामी या काश्तकार किसी जमींदार की जमीन जोतने-बोने के लिए लेते समय उसे इसलिए लिखकर देता था कि नियत समय के उपरांत जमींदार को उस जमीन का फिर से मनमाना उपयोग करने का अधिकार हो जायगा। विशेष-इसकी स्वीकृति का सूचक जो लेख्य जमींदार लिख देता था, उसे ' कबूलियत ' कहते थे। क्रि० प्र०-लिखना।-लिखाना।

पूताई

पोतने की क्रिया, भाव या मजदूरी

पुताई

किसी चीज पर कोई दूसरी चीज का घोल पोतने की क्रिया या भाव

पट्टू

एक किस्म का गठीला ऊनी कपड़ा (जो ओवर कोट और पतलून या शेरवानी बनाने में या कम्बल के तौर पर इस्तिमाल होता है)

पत्तो

पाटौ

चालाक, होशियार, चाबुकदसत; बुद्धिमत्ता, प्रतीभा, पहुँच; तीव्रता, तेज़ी, आवेग, जोश, स्वभाव की तीव्रता; होश, विवेक, समझ; महारत, योग्यता, पात्रता; जल्दी, शिघ्र; फुर्ती; चालाकी, होशयारी; बल, ताक़त, ज़ोर, शक्ति

पट्टा

पत्ता

= पत्र

पीती

पीते हुए |

पीटा

पीता

पीना, कोई तरल पदार्थ या पेय आदि पीने की क्रिया, शराब पीना, मदिरापान या रसपान करना, खाता-पीता

पोते

पोती

बेटे की बेटी; पौत्री

पेटी

चमड़े धात लक्कड़ी या प्लास्टिक वग़ैरा का छोटा सन्दूकचा या संदूकची जिस में नक़दी या जे़वरात रखे जाएं

पेटा

किसी चीज का मध्य भाग, विशेषतः ऐसा मध्य भाग जो खाली हो तथा भरा जाने को हो।

पेटे

पीटा (रुक) की जमा या मुग़ीरह हालत (तराकीब में मुस्तामल)

पेटू

जिसे सदा पेट भरने की ही फ़िक्र रहे, पेटार्थी

पुटी

छोटा दोना, छोटा कटोरा

पूटी

धरा, बैलगाड़ी या बग्घी का एक भाग

पित्ती

एक रोग जो पित्त के प्रकोप से रक्त में बहुत अधिक उष्णता होने के कारण होता है तथा जिसमें शरीर के विभिन्न अंगों में छोटे-छोटे ददोरे निकल आते हैं जिन्हें खुजलाते- खुजलाते रोगी विकल हो जाता है

पिताई

(कृषि) गन्ने का मुख्य शाख़ा या ऊपर के पत्ते, अगोला

पिटाई

पीटने की क्रिया या भाव जैसे-छत की पिटाई

पिट्टू

पिट जाने वाला, मार खाने वाला, हारा हुआ, बोदा, दबैल (लड़ाई के पक्षियों के लिए प्रयुक्त)

पटोई

पतई

वह घास-फूँस जो शीघ्र ही बोए हुए पौधों को धूप की तीव्रता से बचाने के लिए बिछा दी जाए

पतोई

ईख का रस खौलाते समय उसमें से निकलने वाली मैली झाग, लादा

पोता

अंडकोष

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में पड़-पोता के अर्थदेखिए

पड़-पोता

pa.D-potaaپَڑ پوتا

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 222

पड़-पोता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परपौत्र, पोता का पुत्र, पुत्र का पोता

English meaning of pa.D-potaa

Noun, Masculine

  • paternal great-grandson

پَڑ پوتا کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • پرپوتا، پوتا کا بیٹا، بیٹے کا پوتا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (पड़-पोता)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

पड़-पोता

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone