खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"फलना-फूलना" शब्द से संबंधित परिणाम

फूलना

कली का संपुट इस प्रकार खुलना कि उसकी पंखड़ियाँ चारों ओर से पूरे फूल का रूप धारण कर लें।

फूलना-फलना

धन-धान्य, संतति आदि से पूर्ण और प्रसन्न रहना, सूखी और संपन्न होना, बढ़ना और आनंद में रहना, उन्नति करना

बहार फूलना

फूलों का खुलना, हरा-भरा होना, रौनक़ होना, सौंदर्य होना

लाला फूलना

लाला के फूल का खिलना, लाला के पेड़ पर फूल आना, लाला का फूल खिलना

सीना फूलना

दिल ख़ुश होना, ख़ुशी से फूओले ना समाना

छाती फूलना

दिल ख़ुश हो जाना, हौसला बुलंद हो जाना, हिम्मत बढ़ जाना

फ़ोता फूलना

मुँह फूलना

नाराज़ी से मुँह बनना, रूठने से मुँह सूजना, ग़ुस्सा होना, बरहम होना

शिगूफ़ा फूलना

(कनाएन) मज़मून ताज़ा रक़म होना

ताज़ा गुल फूलना

रुक : ताज़ा शगूफ़ा फूलना

पैराहन में फूलना

निहायत ख़ुश होना, बहुत इतराना

तुर्फ़ा-गुल फूलना

नई बात होना, नया शगूफ़ा खुलना

ताज़ा शगूफ़ा फूलना

कुछ नया होना, कुछ अनोखा होना

रुख़ पर ज़ा'फ़रान फूलना

चेहरे का ज़र्द होजाना

मुँह कुप्पे की तरह फूलना

मुँह सूजना, बहुत ग़ुस्सा होना, नाराज़ होना

आँखों में बहार फूलना

मस्त होना, आनन्दित होना, खुश होना

दिल फूलना

नाज़ां होना, इतराना, ख़ुशी से फूओले ना समाना

दिन फूलना

तड़का होना, सूरज तलूअ होना, सुबह होना

फूल फूलना

कली का खिलना

रंग फूलना

रुक : रंग चमकना

शाम फूलना

शफ़क़ फूलना, सूरज ग़ुरूब होने के वक़्त सुर्ख़ी का नमूदार होना । मंज़र का दिलकश होना, सुर्ख़ी वस्याही कामला होना

गला फूलना

गला सूजना, गला फूलना, गले में गिलटी निकलना, गलफेड़ निकलना

चमन-फूलना

फूल खुलना, हराभरा होना, ताज़गी-ओ-शादाबी

पाँव फूलना

चलते चलते पांव में वर्म हो जाना

मुँह फूलना

गुल फूलना

फूल खिलना, किसी फूल का फूलना

आवाज़ फूलना

आवाज़ का फैलना और भारी हो जाना, आवाज़ साफ़ न निकलना

दीवार फूलना

(राजगीरी) दीवार का छल (बाहरी सतह) का किसी आंतरिक दोष के कारण बाहर की ओर उठ जाना, पानी भरने और भराव ढीला हो जाने के कारण से दीवार फूल गई है अर्थात् दीवार बाहर निकल आई है

साँस फूलना

साँस तेज़ होना, हाँफना, बेक़ाबू होकर जल्द जल्द साँस लेना, जल्दी जल्दी चलने, ऊपर चढ़ने, चाहे बोझ उठाने से साँस क़ाबू में न रहना

जिगर फूलना

कलेजे पर छाले पड़ जाना, दिल पर दाग़ पड़ जाना

बाग़ फूलना

बाग़ में फूल आना, बाग़ के दरख़्तों का हराभरा होना, बहार आना

ज़बान फूलना

ज़बान का बात करने से लाचार होना, ज़बान का गूंगा हो जाना, बात करने के योग्य न होना

गुलज़ार फूलना

रुक : गुलज़ार खुलना

शफ़क़ फूलना

सूर्योदय एवं सूर्यास्त का रंग दिखाई देना

दरख़्त फूलना

पेड़ों में फूल आना, पेड़ का फूलों से लद जाना

फलना-फूलना

फल देने वाला वृक्ष होना, फलयुक्त होना, पेड़ का फलदार होना

टख़्नी फूलना

हमल होना, हमल क़रार पाना

सरसों फूलना

सरसों के पौधे पर पीले रंग के फूल आना, पीला ही पीला दिखाई देना

कुच्लियाँ फूलना

कुचलियाँ निकलते समय मसूढ़ो का सूजा होना

बसंत फूलना

पीलापन छाना (किसी विशेष वस्तू पर), हर तरफ़ पीला ही पीला नज़र आना

संदल फूलना

संदल की ख़ुशबू फैलना, संदल की लक्कड़ी का महिकना

सूजना फूलना

लेंडी फूलना

मग़रूर होना, गर्व होना, ग़ुरूर होना

कल्ला फूलना

मुँह में किसी चीज़ के भरने की वजह से गाल का उभरना

सँझा फूलना

आकाश पर किरणों का फैलना, शाम के समय लाली का स्पष्ट होना

ढेंडा फूलना

गर्भवती होना, गर्भ ठहरना (आमतौर पर नाजायज़)

दाँत फूलना

बच्चों के दाँत निकलतने के समय मसूड़ो का फूलना, दाँत निकलने आरंभ होना

शिकम फूलना

पेट फूलना, पेट का अफरना

छल फूलना

दीवार की अंदरूनी कमज़ोरी की वजह से छल (नीरुनी रद्दे) का बाहर निकल आना और अपनी जगह छोड़ देना

साँझ फूलना

संध्या होना, शाम होना

ढाक फूलना

ढाक के फूल खिलना जिससे तमाम जंगल लाल नज़र आता है

केसर फूलना

ज़रदी छाना, पीला पड़ जाना, (कनाएन) पज़मुर्दा हो जाना, रंग उड़ जाना

ख़ुशी से फूलना

बहुत ज़्यादा ख़ूओश होना

ख़ुशी सूँ फूलना

ख़ुशी में फूलना

जोश मुसर्रत के बाइस अपने गर्द-ओ-पेश से ग़ाफ़िल हो जाना, ख़ुशी में खो जाना

गुल सा फूलना

अति प्रसन्न होना, बहुत ख़ुश होना, फूले न समाना, उत्साहित होना

हरे में आँखें फूलना या होना

फ़ुज़ूलखर्च होना, आक़िबत नाअंदेश होना

दस्त-ओ-पा फूलना

रुक : हाथ पांव फूओल जाना

दीदे में सरसों फूलना

आँखों की बीनाई जाती रहना

यक-क़लम फूलना फलना

अज़ अव्वलता आख़िर सरसब्ज़ होना, कल के कल शादाब होना, तमाम (दरख़्तों) का फल देना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में फलना-फूलना के अर्थदेखिए

फलना-फूलना

phalnaa-phuulnaaپَھلْنا پُھولْنا

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 22212

फलना-फूलना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • फल देने वाला वृक्ष होना, फलयुक्त होना, पेड़ का फलदार होना
  • (सांकेतिक) समृद्ध-संपन्न होना, सुखी जीवन जीना, संतान वाला होना, विजयी होना, कामयाब होना

English meaning of phalnaa-phuulnaa

Intransitive verb

  • bud and bloom, (of tree) to be bearing, fruiter, to be fruitful
  • ( Figurative) thrive, to live a successful life, flourish, prosper

پَھلْنا پُھولْنا کے اردو معانی

فعل لازم

  • درختوں کا بارور ہونا
  • (کنایۃً) صاحب دولت ہونا، صاحب اولاد ہونا، بااقبال ہونا، کامیاب ہونا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (फलना-फूलना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

फलना-फूलना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone