खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"फीका-पन" शब्द से संबंधित परिणाम

फीका

बदरंग, मानद, धुँदला, बिना नमक का, बिना स्वाद, कम मीठा, चीनी रहित, स्वादहीन, कांतिहीन, जिस में उमंग गर्मी और जोश ना हो, सुस्त, पोच, लचर, उदास, मलिन; धूमिल, बेरौनक

फीका होना

निस्वाद, रंगहीन होना, कम होना

फीका रहना

(किसी से) पीछे रह जाना, मुक़ाबला ना कर सकना, कमतर रह जाना, पिर कशिश या शोख़ ना होना

फीका नख़रा

भोंडा और बेमज़ा अंदाज़, बेरौनक अंदाज़ जिसमें फीकापन हो

फीका-रंग

फीका पंडा होना

रुक : पंडा फीका होना

फीका-पन

सीठा या बेस्वाद होने की अवस्था या भाव (खाद्य पदार्थों का), किसी वस्तु या व्यक्ति का तेजरहित या कांतिहीन होना

फीका-फीका

फीका पड़ना

रंग मद्धम होजाना,मानद हो जाना, शोख़ी जाती रहना

फीका-ग़म्ज़ा

फीका सेठा

अस्वादिष्ट, बेस्वाद

फीका-फाका

फीका-शलजम

(लाक्षणिक) शलजम के समान रंग जो चेहरे के सौंदर्य को कम कर दे इसलिए कि बहुत अधिक सफ़ेदी स्वस्थ होने की निशानी नहीं रक्त की सुर्ख़ी और गर्मी से चेहरा सुंदर होता है, जो सुंदर न हो, जिसमें सुंदरता न हो

फीका-शलग़म

(लाक्षणिक) शलजम के समान रंग जो चेहरे के सौंदर्य को कम कर दे इसलिए कि बहुत अधिक सफ़ेदी स्वस्थ होने की निशानी नहीं रक्त की सुर्ख़ी और गर्मी से चेहरा सुंदर होता है, जो सुंदर न हो, जिसमें सुंदरता न हो

फीका कर देना

बैरंग करदेना, बे लुतफ़ करदेना

फीका पड़ जाना

फीका मुँह करना

पिंडा फीका फीका होना

रुक : पंडा फीका होना

जी फीका होना

तबीयत ख़राब होना, मुज़्महिल होना, नक़ाहत तारी होना

चेहरा फीका होना

शक्ल और रूप का शोभाहीन होना, उत्साह और आकर्षण ग़ायब होना, उदास होना

थका फीका होना

रुक : थका हो रहना, थका हारा होना

पान फीका होना

पान को ज़्यादा देर चबाते रहने से तंबाकू या पान के मसालों की तेज़ी कम हो जाना

दिल फीका होना

किसी चीज़ से जी भर जाना, बेज़ार होना, तवज्जा कम हो जाना ख़्याल जाता रहना

बदन फीका होना

हल्का बुख़ार होना, मन बे-मज़ा होना, पंडा गर्म होना

सुख़न फीका होना

बात का लुत्फ़ से ख़ाली होना, बेअसर होना, बे कैफ़ होना

चेहरा फीका पड़ना

चेहरे में शोभा न होना, चेहरा शोभाशून्य होना, चेहरे में प्रफुल्लता न होना

बाज़ार फीका होना

बाज़ार फीका करना का अकर्मक क्रिया, बाज़ार की रौनक़, शोभा और लोकप्रियता ख़त्म हो जाना

रंग फीका करना

असर कम करदेना

मज़ा फीका होना

दुखी होना, आनंद न आना

मज़मून फीका होना

मज़मून में कुछ लुतफ़ ना होना, मज़मून ग़ैर मयारी होना

रूखा-फीका होना

ख़फ़ा होना, बिगड़ना, बदमिज़ाजी का इज़हार करना

पिंडा फीका रहना

हल्का बुख़ार रहना, बुख़ार की गर्मी रहना, सुस्त रहना

पिंडा फीका होना

۔ (ओ) बदन गर्म होना। ख़फ़ीफ़ हरारत होना।

मुँह फीका होना

मुँह का ज़ायक़ा ख़राब होना

रंग फीका होना

रंग फीका पड़ना

महत्व कम हो जाना, महत्व खो देना, एहमियत खो देना

तबी'अत का फीका होना

अलील होना, पंडा फीका होना

रंग फीका कर देना

तबाह करदेना, ज़ाइल करना, बेमज़ा करदेना

रंग फीका पड़ जाना

रंग हल्का पड़ना, प्रभावहीन हो जाना, बेअसर हो जाना, शोभा का घट जाना

सूखा-फीका

रूखा-फीका

अप्रिय, निरानंद, बे-मज़ा

सीठा-फीका

मुँह में पान फीका होना

बाज़ार फीका करना

सौंदर्यता एवं लोकप्रियता को समाप्त कर देना

पिंडा फीका पड़ना

हल्का बुख़ार होना, जी अनमना होना, कसलमंदि होना, बुख़ार की आमद होना, रंग उतरना

रूखा-फीका मिला

ऊपर के मन से मिला

मुँह का रंग फीका पड़ जाना

ऊँची दुकान फीका पकवान

नाम और प्रसिद्धि अधिक काम और वास्तविक्ता कम, नाम बड़े दर्शन छोटे

आँखों में फीका लगना

आँखों को बुरा मालूम होना, आँखों को भाने वाली न हों

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में फीका-पन के अर्थदेखिए

फीका-पन

phiikaa-panپِھیکا پَن

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 222

फीका-पन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सीठा या बेस्वाद होने की अवस्था या भाव (खाद्य पदार्थों का), किसी वस्तु या व्यक्ति का तेजरहित या कांतिहीन होना
  • रंग आदि हलका या धूमिल होना; मलीनता
  • खेल, उत्सव या कार्यक्रम आदि का उबाऊ, बेअसर या व्यर्थ होना

English meaning of phiikaa-pan

Noun, Masculine

  • tastelessness, insipidity

پِھیکا پَن کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • پھیکا ہونے کی کیفیت، بدمزگی، بے مزہ ہونے کی حالت
  • رنگ وغیرہ کا ہلکا ہونا
  • کھیل، یا کسی پروگرام وغیرہ کا بےکار اور بے مزہ ہونا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (फीका-पन)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

फीका-पन

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone