खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"साहिब-ए-जुब्बा-ओ-दस्तार" शब्द से संबंधित परिणाम

दस्तार

पगड़ी, एक प्रकार की पगड़ी जो विद्वान, संत और सूफ़ियों के लिए विशेष है, मुंडासा, सरपेच अर्थात पगड़ी के ऊपर कलगी की तरह लगाने का एक जड़ाऊ गहना

दस्तार-बंद

पगड़ी बांधने वाला, पगड़ी की बंदिश करने वाला, पगड़ी की बंदिश का माहिर, विद्वान, पगड़ी वाला

दस्तार-बंदी

पूर्ण विद्योपार्जन के पश्चात् पगड़ी बाँधने की रस्म या संस्कार, किसी बुज़ुर्ग की सज्जादानशीनी या ख़िलाफ़त के सिलसिले में पगड़ी बांधी जाती है, या ख़िरक़ा पहनाने की रस्म या समारोह

दस्तार-ख़्वाँ

वह चौकोर या आयताकार कपड़ा जिसे भोजन करते समय बिछाकर उसपर खाना चुना या लगाया जाता है, (अर्थात) खाना, भोजन

दस्तारों

दस्तार का बहुवचन, यैगिक में प्रयुक्त

दस्ताराँ

काम से पहले दिया गया मेहनताना, वह पैसा जो काम से पहले दिया जाए

दस्तार-बदल

दस्तार-बुज़ुर्ग

दलाल, भड़वा, वेश्या का दलाल

दस्तार-ए-ख़िलाफ़त

दस्तार-ए-फ़ज़ीलत

वह पगड़ी जो मदरसे में उच्च शिक्षा के अंतिम कक्षा का परिणाम घोषित होने पर छात्रों को बाँधी जाती है, शिक्षा के पूर्ण होने का प्रमाणपात्र

दस्तार-ए-विज़ारत

दस्तार बँधना

पगड़ी बंधना, मर्तबा मिलना, इज़्ज़त मिलना

दस्तार उड़ना

अपमान होना

दस्तार बाँधना

दस्तारचा

छोटी पगड़ी या 'अमामा (एक प्रकार की पगड़ी जो विद्वान, संत और सूफियों के लिए विशेष है)

दस्तार गुफ़तार अपने ही काम आती है

अपनी पगड़ी और अपनी ज़बान दोनों का ख़याल करने में अपना ही भला है

दस्तार और गुफ़्तार अपनी ही काम आती है

अपने हाथ से अपनी पगड़ी (दोपट्टा) बांधना चाहिए और अपनी बात ख़ुद ही कहना मुनासिब है दोसे के ज़रीये दोनों ठीक नहीं क्यों कि अपनी बात या मतलब को जैसे ख़ुद कह सकता है इस तरह दूसरे से अदा नहीं हो सकता

दस्तार रफ़्तार, गुफ़्तार जुदे जुदे होते हैं

दुनिया में हर शख़्स दूसरे से मुख़्तलिफ़ है

दस्तारों पर हाथ धरे बैठे होना

पगड़ियाँ थामे हुए बैठना

दस्तार करना

दस्तार बांद, पगड़ी बांद

दस्तार बनाना

पगड़ी सर पर सुंदर तरीक़े से लपेटना

दस्तार जमाना

पगड़ी बाँधना, साफ़ा बाँधना

दस्तार के पेच

पगड़ी के बल, पगड़ी के फेरे

दस्तार उछालना

इज़्ज़त बिगाड़ना, अपमान करना, ज़लील करना, तिरस्कार करना, बदनाम करना

दस्तार उछलना

दस्तार उछालना का अकर्मक

पेश-दस्तार

वह मोती या सोने का बना हुआ निशान जो पगड़ी के सामने लगाया जाता है पगड़ी की कोई सजावट या इम्तियाज़ी निशान

'इलाक़ा-ए-दस्तार

गुल-ए-दस्तार

वह फूल जो शोभा के लिए पगड़ी आदि में लगाते हैं

तुर्रा-ए-दस्तार

पगड़ी का झुपा।।

बर-सर-ए-दस्तार

जानशीन-ए-जुब्बा-ओ-दस्तार

पगड़ी और शाल का उत्तराधिकारी, भविष्य का शेख या उपदेशक

लट-पटी-दस्तार

जुब्बा-ओ-दस्तार

लंबा चोग़ा और पगड़ी जो धार्मिक विद्वान होने की निशानी समझी जाती है

सर से दस्तार उतारना

दी हुई इज़्ज़त या एहतिराम वापिस ले लेना

फ़ज़ीलत की दस्तार

साहिब-ए-जुब्बा-ओ-दस्तार

तुर्रा-ओ-दस्तार वाला

(संकेतात्मक) भूस्वामी, जागीरदार, ज़मींदार, स्वार्थी व्यक्ति, सत्ताधारी, शासक, हाकिम

सब उस्तरे बाँधो , कोई तलवार न बाँधो , कर दो ये मनादी कोई दस्तार न बाँधो

ज़ालिम के ज़ुलम के मुताल्लिक़ कहते हैं

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में साहिब-ए-जुब्बा-ओ-दस्तार के अर्थदेखिए

साहिब-ए-जुब्बा-ओ-दस्तार

saahib-e-jubba-o-dastaarصاحب جبہ و دستار

अथवा - साहब-ए-जुब्बा-ओ-दस्तार

वज़्न : 212212221

English meaning of saahib-e-jubba-o-dastaar

  • man of an outer robe or long cloth coat or gown and a sash

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (साहिब-ए-जुब्बा-ओ-दस्तार)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

साहिब-ए-जुब्बा-ओ-दस्तार

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone