खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"सिफ़ात-ए-हसना" शब्द से संबंधित परिणाम

हसना

अच्छाई, पुन्य, भलाई, नेकी, शुभ कार्य, सुंदर वस्तु, भली चीज़

हसाना

हसीना

रूपवती स्त्री, सुंदर स्त्री, रूपवती, सुंदरी, शोभना, वरांगना

हसीना

दृढ़ और मज़बूत चीज़

हसनी

इमाम हसन से संबंधित, इमाम हसन से सम्बन्ध रखने वाला, उनके अनुयायी, उनका वंशज, सय्यदों का गिरोह जो हज़रत इमाम हसन की संतान से हैं

हसनी

हँसाना

किसी को हँसने में प्रवृत्त करना

हँसाने

हसनात

‘हसनः’ का बहु., भलाइयाँ, नेकियाँ, सुकृतियाँ।

हसनैन

हसन और हुसैन नामक दोनों भाई, जो अली के पुत्र थे, और पैगंबर मुहम्मद के नवासे

हँसने

हँसना

आनंद, तप्ति आदि प्रकट करने की एक क्रिया, जिसमें चेहरा खिल उठता है, आँखें कुछ फैल जाती हैं, मुंह खुल जाता है और गले में से ध्वनियाँ निकलने लगती हैं। मुहा०-हंसते-हंसते (क) प्रसन्नता से। (ख) सहज में। हंसना खेलना या हंसना बोलना प्रसन्नता और आमोद-प्रमोद की बातचीत करना। हंस कर बात उड़ाना तुच्छ या साधारण समझकर हँसते हुए कोई बात टाल देना।

हँसाने वाला

हँसाने वाली गैस

हुसैनी

एक प्रकार का अंगूर, कर्नाटकी संगीत पद्धति की एक रागिनी, फारसी संगीत के बारह मुकामों में से एक, वो शख़्स जिसके दोनों कान मिन्नत के लिए छिदे हों, नाशपाती की एक क़िस्म जिस का छिलका मोटा और सर ज़रा उठा हुआ होता है, हज़रत इमाम हुसैन की तरफ़ मंसूब

हुसना

अति सुंदर स्त्री, बहुत ही हसीन औरत, अपूर्व सुंदरी, रूपवती, लावण्यप्रभा

hosanna

सुबहान अल्लाह

हाँसना

हँसना

होश आना

अक़ल आना, ग़फ़लत दूर होना, समझना, होशयार होना

होश आना

होश होना

सुध होना, अक़्ल होना, समझ होना, ख़बर होना, मालूम होना

हींसना

हिनहिनाना, रेंगना, घोड़े का हिनहिनाना, गधे का रेंगना, ढींचू ढींचू करना, हींचू हींचू करना

हसनी-रंग

हसनिका

हसनिय्या

हसीना-ए-ख़्वाब

हसीना-ए-काइनात

वो महिलाओं जिसका चयन एक सौंदर्य प्रतियोगिता में ब्रह्मांड की सबसे सुंदर महीला के रूप में किया जाता है, ब्रह्मांड सुन्दरी

हसीन-आवाज़

मधुर आवाज़, अच्छी आवाज़, प्यारी आवाज़, सुरेली आवाज़

हसीना-ए-'आलम

विश्व सुंदरी, विश्व की सबसे अधिक सुंदर महिला

हिसानत

दृढ़ता, पुष्टि, पायदारी, मज़बूती, स्थिरता

हिसानत

ख़ूबसूरती, हुस्न, सुंदरता

मवा'इज़-ए-हसना

अच्छी बातें, अच्छे भाषण

मसा'ई-ए-हसना

सिफ़ात-ए-हसना

अच्छे गुण, ख़ूबियाँ, अच्छी सिफ़तें, अच्छी आदतें या ख़सलतें, नेक बातें या नेक आमाल

अस्मा-ए-हसना

क़र्ज़-ए-हसना

ऐसा ऋण जिस पर न कोई ब्याज हो न उसका तक़ाज़ा किया जा सके, ऋणी को जब सुविधा हो उसे अदा करे, और न अदा कर सके तो उस पर कोई भार न रहे

क़र्ज़ा-ए-हसना

बिद'अत-ए-हसना

एक नवाचार जो शरी'अत के किसी भी नियम का खंडन नहीं करता है और जो पूरी तरह से अच्छे इरादों पर आधारित है

मौ'इज़त-ए-हसना

मौ'इज़ा-ए-हसना

उस्वा-ए-हसना

सदाचार, अच्छा आचरण

ख़ुल्क़-ए-हसना

अच्छा चरित्र, अच्छी आदतें, अच्छे संस्कार

हँसने की जगह

मौज-मस्ती का मौक़ा, मज़ाक़ का मौक़ा, मनोरंजन का अवसर

इत्तिफ़ाक़-ए-हसना

ख़ुशगवार वाक़िया, ग़ैर मुतरक़्क़बा ख़ुशनसीबी

हँसने लगना

ठहाका लगाना, खिलखिलाना तथा मज़ाक़ उड़ाना, उपहास करना

हँसना बोलना

दिल लगी करना, मज़ाक़ करना, हंसी मज़ाक़ से दिल बहलाना, ख़ुश होना, हास्य से दिल बहलाना

लेना न देना काढ़े फिरे हसीना

बेकार में हस्तक्षेप करने के अवसर पर कहते हैं

rosh hashana

यहूद का नौरोज़ [लफ़ज़न सर साल] ।

हँसना ब्राह्मण, खुनसना चोर, कुपढ़ काइस्थ कुल का बूर

गुलफ़ाम-हसीना

सुंदर और ख़ूबसूरत हसीना, हसीन महबूबा

हँसना-हँसाना

तफ़रीह करना, हंसी मज़ाक़ करना, आपस में दिल लगी करना

देना न लेना, काढ़े फिरें हुसैना

पर वक़्त तलवार लिए फिरते हैं

क़ाह क़ाह हँसना

ज़ोर से हँसना कि हलक़ से क़ाह क़ाह की आवाज़ निकले, क़हक़हा मार के हँसना, ठट्ठा लगाना

हाल पड़ हँसना

ख़सताहाली का मज़ाक़ उड़ाना, तंज़ करना, दिल आज़ारी करना

पेट पकड़ हँसना

हंसते हंसते आंतों में बिल पड़ जाना बेतहाशा हंसना

वा'दा-ए-हुसना

अकेला हुस्नो रोए कि क़ब्र खोदे

तन्हा शख़्स जिस पर मुसीबत के वक़्त में कई कई ज़िम्मेदारीयां हूँ वो किस किस काम को सँभाले (इस मौक़ा पर मुस्तामल है जब कि मुसीबत और परेशा नन की हालत में काम कसरत से पेश आएं और सँभालने वाला तन्हा हुआ

दो दो मुँह हँसना

रंज को बहलाना, कुदूरत दूर करना

पेट पकड़ कर हँसना

दहन-ए-ज़ख़्म का हँसना

घाव के सूराख़ का बढ़ जाना, ज़ख़्म का मुंह खुल जाना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में सिफ़ात-ए-हसना के अर्थदेखिए

सिफ़ात-ए-हसना

sifaat-e-hasanaصِفاتِ حَسَنَہ

स्रोत: अरबी

वज़्न : 122112

सिफ़ात-ए-हसना के हिंदी अर्थ

 

  • अच्छे गुण, ख़ूबियाँ, अच्छी सिफ़तें, अच्छी आदतें या ख़सलतें, नेक बातें या नेक आमाल

English meaning of sifaat-e-hasana

 

  • good qualities

صِفاتِ حَسَنَہ کے اردو معانی

 

  • اچھی صفتیں، اچھی عادتیں یا خصلتیں، نیک باتیں یا نیک اعمال

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (सिफ़ात-ए-हसना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

सिफ़ात-ए-हसना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone