खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"सिपारा" शब्द से संबंधित परिणाम

सी-पारा

तीस भागों में बँटा हुआ, तीसवाँ भाग, तीस भागों में से एक

क़ुव्वत-ए-बाज़ू से पैदा करना

स्वयं कमाना, व्यक्तिगत रूप से कमाना

पूरी से पूरी पड़े तो सब ही पूरी खाएँ

अपव्यय अर्थात आवश्यक्ता से अधिक ख़र्च करने से गुज़ारा नहीं होता

दिमाग़ 'अर्श से परे होना

बहुत घमंडी होना, स्वार्थी होना

पराए टुकड़ों से पेट पालना

रुक : पराए टुकड़ों पर आ पड़

पड़े पड़े चारपाई से लग जाना

बीमारी की वजह से लेटे लेटे उठने के काबिल ना रहना

मिज़ाज 'अर्श से परे होना

सौ भड़वे मरे तो एक चम्मच चोर पैदा हुआ

ख़िदमत गारों पर तंज़ कि ये बदकिर्दार होते हैं

मुँह से निकली पराई हुई

जो बात ज़बान से अदा होजाए वो राज़ नहीं रहती, राज़ मुँह से निकलते ही मशहूर होजाता है

पूरे वुसूक़ से

दिल लगा गधी से तो परी क्या चीज़ है

जहाँ मुहब्बत हो वहाँ कोई ऐब नज़र नहीं आता

बात मुँह से निकली पराई हुई

राज़ यदि किसी को बता दिया जाए तो वह फैल जाता है, फिर वह राज़ राज़ नहीं रहता

क़दमों से पड़ी रहना

मुतीअ रहना

पिद्दी से पदम शाह बन गया

ग़रीब से अमीर हो गया

'इश्क़-ए-मजाज़ी से 'इश्क़-ए-हक़ीक़ी पैदा होता है

मानवप्रेम अर्थात नश्वरप्रेम अंत में ईश्वरप्रेम अर्थात वास्तविक प्रेम में परिवर्तित हो जाता है

पूरे दिनों से होना

गर्भावस्था का नवाँ महीना ख़त्म होने के क़रीब होना, बच्चा जनने के दिन क़रीब होना

दूध से धोया पड़ा है

बहुत साफ़ शफ़अफ़ है

अल्लाह से काम पड़ा है

जान के लाले पड़े हैं (गंभीर आपदा और संकट के अवसर पर)

कड़के तो डरे , पड़े तो सहे

हल्क़ से निकली ख़ल्क़ में पड़ी

बात मुँह से निकलते ही मशहूर या प्रसिद्ध हो जाती है

हद से परे

हद से बेहद, अनगिनत, बेशुमार, लातादाद

पराई जेब से अपनी जेब में धरना मुश्किल है

दूसरे से पैसा प्राप्त करना कठिन है

बात ज़बान या मुँह से निकलना और पराई हो जाना

किसी बात का मशहूर हो जाना, किसी मामले को फैलने से रोकना क़ाबू से बाहर हो जाना

जज्मान चाहे स्वर्ग को जाए चाहे नर्क को, मुझे दही पूरी से काम

कोई बने या बिगड़े अपने लाभ से काम

जैसी पड़े वैसी सहे

हर तरह की मुसबीयत बुरद शत कर ली , जो गुज़रे बर्दाश्त करे

जैसी पड़ी वैसी सही

हर तरह की मुसबीयत बुरद शत कर ली , जो गुज़रे बर्दाश्त करे

मुँह से पूरी बात कहना

ज़बान से पूरा मज़मून अदा करना

मुँह से पूरी बात कहना

ग़रज़ पड़े से आदमी बावला हो जाता है

मुर्दा सा पड़ा रहना

सुस्त पड़ा रहना, मुर्दे की तरह बेहिस पड़ा रहना

ख़ाक से ज़र पैदा होना

ख़ाक से ज़ौ पैदा होना

मामूली सी मेहनत से बहुत यस दौलत कमा लेना, क्यारे ख़ाक या मिट्टी के ज़र्रों से चांदी अलग कर लेते हैं , इक़बालमंदी के मुताल्लिक़ कहते हैं

पीरी का 'असा

चाल्नी कहे सूई कि तेरी पेंदी में छेद

बड़ा ऐबदार भी कम ऐबदार की बुराई करता है, अदना आला की बराबरी करता है , रुक : छाज बोले सौ बोले छलनी भी बोले जिस में बेहतर सौ छेद

बात मुँह से निकली हज़ार में पड़ी

भेद यदि किसी से भी बता दिया जाए तो फिर वह फैल जाता है, फिर वह भेद, भेद नहीं रहता

राजा करे सो न्याव पासा पड़े तो दाँव

हाकिम जो फ़ैसला करे इंसाफ़ कहलाता है अगर बाज़ी जीते तो दाओ कहलाता है

राजा कहे सो न्याव पासा पड़े तो दाव

हाकिम जो फ़ैसला करे इंसाफ़ कहलाता है अगर बाज़ी जीते तो दाओ कहलाता है

राजा करे सो न्याव पासा पड़े तो दाव

हाकिम जो फ़ैसला करे इंसाफ़ कहलाता है अगर बाज़ी जीते तो दाओ कहलाता है

कहाँ से टपक पड़ा

कहाँ से टपक पड़े

अचानक कहाँ से निकल पड़े, अचानक कहाँ से आ पहुँचे (अचानक कोई आ जाए तो कहते हैं)

ख़ुदा से काम पड़ा है

इस की रहमत पर भरोसा है

कहाँ से टपक पड़ी

तन्नूर से बचने के लिये भाड़ में गिर पड़े

थोड़ी मुसीबत से बचने के लिए बड़ी मुसीबत में पड़ना

ज़मीन पर से कुछ पड़ा पाना

कोई चीज़ बिना परिश्रम और मेहनत के प्राप्त होना, कोई चीज़ अचानक मिल जाना

कुछ तो ख़रबूज़ा मीठा और कुछ ऊपर से क़ंद पड़ा

ख़ूबी दूनी हो गई, मज़ा दूना हो गया, सोने पर सुहागा

पहले लिख और पीछे दे , भूल पड़े काग़ज़ से ले

पहले लिख पीछे दे भूल पड़े तो काग़ज़ से ले

लेन देन में लिख लेने से भूल चूक नहीं होती, ज़बानी याददाश्त में ग़लती हो जाया करती है

ज़बान से बेटा बेटी पराए होते हैं

मानव को ज़बान का बड़ा पास रखना चाहिए, बातों से व्यक्ति संतान को भी अपना विरोधी बना लेता है इसलिये ख़्याल रखना चाहिए कि ज़बान से क्या बात निकलती है

चंदन पड़ा चमार के नित उठ कूटे चाम, रो रो चंदन मही फिरे पड़ा नीच से काम

अच्छी चीज़ नाक़द्र शनास के हाथ लग जाये-ओ-वो क़दर नहीं करता और फ़ुज़ूल कामों में इस्तिमाल करता है

पीर की पीरी से काम पीर के फ़े'लों से क्या काम

۔मक़ूला। (ओ)बुज़ुर्ग की बुजु़र्गी से मतलब है इस के अफ़आल की तहक़ीक़ात फ़ुज़ूल है

भाड़ में पड़े वो सोना जिस से टूटें कान

वह लाभ किस काम का जिसमें कष्ट सम्मिलित न हो, जो लाभ यातना पहुँचाए उसका न होना अच्छा है

पासा पड़े सो दाँव और राजा करे सो न्याव

हाकिम के मुंह से जो निकले वही इंसाफ़ है

ज़बान से बेटा बेटी पराए हो जाते हैं

मानव को ज़बान का बड़ा पास रखना चाहिए, बातों से व्यक्ति संतान को भी अपना विरोधी बना लेता है इसलिये ख़्याल रखना चाहिए कि ज़बान से क्या बात निकलती है

पूरी लप्सी घर में खाए, झूटी देवी से आस लगाए

स्वार्थपरता और आसानी से त्यागी एवं तपस्वी बनना कठिन है

गरजी तो डरी पड़ी तो सही

मुसीबत की दहश्त, मुसीबत बर्दाश्त करने से सख़्त तर होती है, जब तक कोई मुसीबत ना आए इस का डर होता है, जब आ जाये तो इंसान बर्दाश्त कर लेता है

गरजी तो डोली पड़ी तो सही

मुसीबत की दहश्त, मुसीबत बर्दाश्त करने से सख़्त तर होती है, जब तक कोई मुसीबत ना आए इस का डर होता है, जब आ जाये तो इंसान बर्दाश्त कर लेता है

पूरा सा

कोख माँग से भरी पुरी रहे

सब जगह से हारे तो चले नान पारे

रुक : पेट भरा तो दौर की सूओझी, भोओक् लगी तन॒दूओर की सूओझी

कोख आँच से भरी पुरी रहे

(अविर) एक दुआ, औलाद और ख़ावंद सब सलामत रहें

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में सिपारा के अर्थदेखिए

सिपारा

sipaaraسِپارَہ

अथवा - सिपारा

स्रोत: फ़ारसी

वज़्न : 122

सिपारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तीस पारा, तीस भाग, अर्थात: पवित्र क़ुरआन के तीस भागों में से कोई एक भाग
image-upload

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

शे'र

English meaning of sipaara

Noun, Masculine

  • thirty parts, i.e. one of the thirty portions or sections of the Qur'an

سِپارَہ کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • سی پارہ، تیس پارہ، مراد: قرآن کے تیس پاروں میں سے کوئی ایک پارہ، یا جزو

सिपारा के पर्यायवाची शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (सिपारा)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

सिपारा

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone