खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"त'आक़ुब-ए-लाला-ए-रुख़ाँ" शब्द से संबंधित परिणाम

पीछा

किसी चीज के पीछे की ओर का विस्तार। मुहा०-(किसी का) पोछा करना = (क) किसी को पकड़ने, भागने, मारने-पीटने आदि के लिए अथवा उसका पता लगाने या भेद लेने के लिए उसके पीछे-पीछे तेजी से चलना या दौड़ना। जैसे-अपराधी, चोर या शिकार का पीछा करना। (घ) किसी का भेद या रहस्य जानने के लिए छिपकर उसके पीछे-पीछे चलना। जैसे-वह जहाँ जाता था, वहीं पुलिस उसका पीछा करती थी। (ग) दे० नीचे ' पीछा पकड़ना '। (किसी काम या बात से) पीछा छुड़ाना अपने साथ होनेवाली किसी अनिष्ट या अप्रिय बात से अपना सम्बन्ध छुड़ाना। पिंड छुड़ाना। जैसे-अफीम या शराब की लत से पीछा छुड़ाना। (किसी व्यक्ति से) पोछा छुड़ाना-जो व्यक्ति किसी काम या बात के लिए पीछे पड़कर बहुत तंग कर रहा हो, उससे किसी प्रकार छुटकारा पाना। पीछा छूटना = (क) पीछा करनेवाले या पीछे पड़े हुए व्यक्ति से छुटकारा मिलना। पिंड छूटना। जान छूटना। (ख) अनिष्ट अथवा अप्रिय काम या बात से छुटकारा मिलना (ग)। किसी प्रकार का या किसी रूप में छुटकारा मिलना। बचाव या रक्षा होना। जैसे-महीनों बाद बुखार से पीछा छटा है। (किसी व्यक्ति का) पीछा छटना = किसी का पीछा करने का काम बंद करना। किसी आशा या प्रयोजन से किसी के साथ लगे फिरने या उसके पीछे-पीछे दौड़ने या उसे तंग करने का काम बंद करना। (किसी काम या बात का) पीछा छोड़ना = जिस काम या बात में बहुत अधिक उत्साह या तन्मयता से लगे रहे हों, उससे विरत होना अथवा उसका आसंग या ध्यान छोड़ना। पीछा दिखाना = (क) सम्मुख या साथ न रहकर अलग या दूर हो जाना। पीठ दिखाना। जैसे-संकट के समय संगी साथियों ने भी पीछा दिखाया। (ख) प्रतियोगिता, लड़ाई-झगड़े आदि में डर या हारकर भाग जाना। पीठ दिखाना। पीछा देना = (दे० ऊपर पीछा दिखाना '। (किसी का) पीछा पकड़ना = किसी आशा से या अपने कोई उद्देश्य सिद्ध करने के लिए किसी का अनुचर या साथी बनना। किसी के आश्रय या सहायता का आकांक्षी बनकर प्रायः उसके साथ लगे रहना। जैसे-किसी रईस का पीछा पकड़ना। (किसी काम या बात का) पीछा भारी होना = (क) पीछे की ओर शत्रु या संकट की आशंका या भय होना। (ख) अधिक उपयोगी या सहायक अंश का पीछे की ओर आधिक्य होना। (ग) किसी काम के अंतिम या शेष अंश का अधिक कठिन या अधिक कष्टसाध्य होना। पिछला अंश ऐसा होना कि सँभलना कठिन हो।

पीछा-छोड़ो

भाग जाओ, यहाँ से जाओ, हटो

पीछा पकड़ना

सताना

पीछा छोड़ना

पीछा न करना

पीछा छुड़ाना

रुक : पीछा छुटाना

पीछा छोड़ाना

पीछा दबाए चले जाना

पीछा दबाए चला जाना

तआक़ुब करना

पीछा न छोड़ना

۔۱۔साथ ना छोड़ना। सर होना। साथ साथ रहना। तआक़ुब से बाज़ ना आना। २। मुसलसल रहना। लगातार रहना। दुनिया भर की तदबीरें करचुकी बुख़ार है कि एक दिन को पीछा नहीं छोड़ता (बनात उलनाश

पीछा लेना

पकड़ने के लिए पीछे दौड़ना। ताक़ुब करना। बार बार आना

पीछा करना

घोड़े का पीछे हटना

पीछा मारना

अक़ब से हमला करना

पीछा कटना

रुक : पीछा छुटना

पीछा दिखाना

पीठ दिखाना, भागना, फ़रार होना या भाग जाना, हारकर घर का रास्ता लेना

पीछा छूटना

आज़ाद होना , किसी से ताल्लुक़ ख़त्म होना

पीछा छुटना

छुटकारा पाना, पिंड छुड़ाना, जान बचाना, आज़ाद होना

पीछा फेरना

मुड़ना, पलटना

पीछा छुटाना

छुटकारा पाना, पिंड छुड़ाना, जान बचाना, आज़ाद होना

पीछा पीछा ही है

देर से काम करने में नुक़्सान होता है जो करना है फ़ौरन करना चाहिए

पीछा हो जाना

मर जाना

पीछा ले लेना

बार बार आना, पीछे पड़ना

पीछा ले डालना

सर होजाना, दिक़ करना, परेशान करना

पीछा भारी होना

किसी काम के आख़िर में मुश्किल पेश आना

पीठ-पीछा

पीट-पीछा

फंदे से पीछा छुटना

आगा पीछा सोचना

आगा-पीछा करना

हिचकिचाना, हिचकना, सोच विचार करना

आगा-पीछा लेना

मेरा पीछा क्यों लिया है

मुझे इल्ज़ाम क्यों देता है

मरे न पीछा छोड़े

वृद्ध व्यक्ति के संबंध में कहते हैं जो बीमार हो और मरे नहीं

आगा पीछा

(समय का) आगा एवं पीछा

सेह बंदी के प्यादे का आगा पीछा बराबर है

चंद रोज़ा हाकिम की कोई इज़्ज़त और रोब-ओ-दबदबा नहीं होता, ना पाएदार का अदम-ए-वजूद बराबर है

लड़ाई का पीछा भारी होता है

लड़ाई की तीव्रता अंत में अधिक होती है, युद्ध का परिणाम बाद में दिखता है

आगा पीछा देखना

फ़ौज का आगा बरात का पीछा भारी होता है

सेना के आक्रमण का रोकना और शादी के बाद व्यय का प्रबंध करना और इन दोनों कार्यों को समापन पर पहुँचाना बहुत कठिन है

न आगा, न पीछा

जो यतीम और लावारिस हो, जिस पर किसी की परवरिश का बोझ ना हो , जिस की सिफ़ारिश करने वाला कोई ना हो

आगा देखा न पीछा

अंजाम या नतीजे पर ग़ौर ना किया, बुरा भला कुछ ना सोचा

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में त'आक़ुब-ए-लाला-ए-रुख़ाँ के अर्थदेखिए

त'आक़ुब-ए-लाला-ए-रुख़ाँ

ta'aaqub-e-laala-e-ruKHaa.nتَعَاقُبِ لَالَۂ رُخَاںْ

वज़्न : 121221212

English meaning of ta'aaqub-e-laala-e-ruKHaa.n

  • in the pursuit, chase of tulip-faced

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (त'आक़ुब-ए-लाला-ए-रुख़ाँ)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

त'आक़ुब-ए-लाला-ए-रुख़ाँ

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone