खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"ताल-घड़ी" शब्द से संबंधित परिणाम

घड़ी

काल का एक प्राचीन मान जो दिन-रात का ३२ वाँ भाग और ६० पलों का होता है। आज-कल के हिसाब से यह २४ मिनट का होता है। पद-घड़ी घड़ी रह-रहकर थोड़ी देर पर। बार-बार। घड़ी पहर = थोड़ी-देर। उदा०-घड़ी पहर बिलबोरे भाई जरता है।-कबीर। मुहा०। घड़ी या घड़ियाँ गिनना = (क) बहुत उत्सुकतापूर्वक और समय पर ध्यान रखते हुए किसी बात की प्रतीक्षा करना। (ख) मरने के निकट होना। (किसी का) घड़ी सायत पर होना = ऐसी स्थिति में होना कि थोड़ी ही देर में प्राण निकल जायँगे। मरणासन्न अवस्था।

घड़ी में

थोड़ी देर में, पल भर में

घड़ी आना

मुतवक़्क़े या शुदणी बात का हो के रहना, लम्हा आना, वक़्त आजाना

घड़ी बनना

घड़ी ठीक करवाना, घड़ी की मरम्मत कराना

घड़ी आध घड़ी

घड़ी पर घड़ी

हर वक़्त, हर घड़ी

घड़ी बनवाना

घड़ी ठीक करवाना, घड़ी की मरम्मत कराना

घड़ी बजना

शाही ज़माना में हर घड़ी पर घंटा बजता था

घड़ी टलना

किसी विशेष समय, क्षण का गुजरना, लापरवाही के कारण समय का गुजरना या समय का चले जाना

घड़ी गुज़रना

एक साअत गुज़र जाना

घड़ी तोला घड़ी माशा

कभी कुछ कभी कुछ, क्षण-क्षण में स्वभाव को बदल लेने वाला, अस्थाई स्वभाव, थोड़ी-थोड़ी देर में स्वभाव बदलने वाले के संबंध में कहते हैं

घड़ी तोला घड़ी माशा

घड़ी पहाड़ होना

मुश्किल से समय कटना, घड़ी का गुज़रना बहुत कठिन होना,असहनीय होना, अत्यंत कठिन होना

घड़ी कूकना

घड़ी को चाबी देना, घड़ी को चालू करना, घड़ी की ताली ऐंठना

घड़ी बनाना

घड़ी मिलाना

घड़ी का वक़्त सही करना، सुस्त या तेज़ चलती हुई घड़ी को सही घड़ी के वक़्त के मुताबिक़ करना, घड़ी का वक़्त ठीक करना

घड़ी बजाना

मुक़र्ररा वक़्फ़ों से वक़्त बताने के लिए घंटा बजाना, इत्तलाअ देना

घड़ी में कुछ घड़ी में कुछ

घड़ी में तौला घड़ी में माशा, पल में तौला पल में माशा, कभी कुछ और कभी कुछ

घड़ी में माशा घड़ी में तोला

रुक : घड़ी में तौला घड़ी में माशा

घड़ी में घड़ियाल

घड़ी भर में

दम भर में, आनन फ़ानन, फ़ौरन, जल्दी, एकदम, जल्दी से, ज़रा सी देर में, एक क्षण में

घड़ी में औलिया घड़ी में भूत

ज़रा सी बात में ख़ुश ज़रा सी बात में नाराज़

घड़ी दुरूस्त करना

घड़ी का वक़्त ठीक करना

घड़ी-वार

घंटावार, घड़ी की सी चाल, घड़ी की सोइयों की गति के अनुसार, बाएं तरफ़ से घूम कर दाएं तरफ़ आना (घड़ी ख़िलाफ़ की ज़िद)

घड़ी में गाँव जले नौ घड़ी का भद्रा

मुसीबत एक दम में आती है जबकि ख़ुशी की घड़ी देर में आती है

घड़ी में घर जले नौ घड़ी का भद्रा

मुसीबत एक दम में आती है, ख़ुशी की घड़ी देर में आती है, नुजूमियों पर तंज़ है एक आफ़त ने तो काम कर दिया अब आइंदा की आफ़तोन को कौन झील सकेगा या किस तरह झेला जाएगा

घड़ी भर के लिए

घड़ी-कल

वह कल जिसकी बनावट घड़ी की सी हो

घड़ी भर में घर जले और ढाई घड़ी में भदार

एक आफ़त ने तो काम तमाम कर दिया अब आइन्दा की आफ़तों को कौन झील सकेगा

घड़ी ख़िलाफ़-ए-मे'यार

घड़ी की सोइयों के विपरीत दिशा में चलना, जब कोई शक्ति किसी शरीर को उस दिशा में घुमाए या घुमाने का प्रयत्न करे जो घड़ी की सोइयों के चक्कर लगाने विपरीत दिशा हो तो उसको कहते है

घड़ी भर में घर जले और अढ़ाई घड़ी में भदार

एक आफ़त ने तो काम तमाम कर दिया अब आइन्दा की आफ़तों को कौन झील सकेगा

घड़ी को चाबी देना

घड़ी

घड़ी में घड़ियाल है

तुरंत या अचानक कुछ से कुछ हो जाता है, अचानक ज़माना बदल जाना

घड़ी सा'अत होना

कोई दम का मेहमान होना, मृत्यु शैय्या पर होना

घड़ी-साज़

घड़ी की मरम्मत व सफ़ाई आदि करने वाला कारीगर, घड़ी बनाने या तैय्यार करने वाला

घड़ी साफ़ करना

घड़ी के पुरज़ों से मैल साफ़ करना और उनमें तेल आदि डालना

घड़ी-घड़ी

थोड़ी-थोड़ी देर बाद; बार-बार, बारंबार, रह-रह कर

घड़ी साफ़ होना

۔लाज़िम

घड़ी की चौथाई में

घड़ी भर दिन आना

घड़ी भर आना

मेरे अफ़साने को पूरा ना हुआ रोज़ जज़ा ढल गया दिन तो ये जाना कि घड़ी-भर आया

घड़ी ठीक करना

घड़ी सा'अत का नक़्शा होना

घड़ी साअत का मेहमान होना

घड़ी-भर

एक घड़ी, क्षण भर, पल भर, ज़रा देर, थोड़ी देर

घड़ी सा'अत पर होना

मृत्यु के निकट होना, शरीर से प्राण निकलने की अवस्था में होना, कुछ पलों का मेहमान होना

घड़ी का लंगर

घड़ी कूकी जाना

घड़ी दो में मुरलिया बाजे

थोड़ी देर में रंग दगरगों हो जाएगा, असलीयत सामने आजाएगी

घड़ी को चाबी कूकना

घड़ी

घड़ी सा'अत का मेहमान

घड़ी-दो-घड़ी

थोड़ी देर, ज़रा देर, कुछ पल, कुछ समय

घड़ी भारी होना

घड़ी की बे हयाई सारे दिन का अद्धार

थोड़ी सी बेमुरव्वती बहुत से नुक़्सान से बचाती है

घड़ी आन पहुँचना

रुक : घड़ी आना

घड़ी पल की आस नहीं

घड़ी भर की बे-शर्मी, सारे दिन का आधार

बेशरम कुछ ना कुछ हासिल कर ही लेता है

घड़ी भर की बे-शर्मी, सारे दिन का आराम

बेशरम कुछ ना कुछ हासिल कर ही लेता है

घड़ी सा'अत का मेहमान होना

मृत्यु के निकट होना, प्राण निकलने की अवस्था में होना, कुछ पुल जिवित रहना, थोड़ी देर जीवन शेष रहना

घड़ी-साज़ी

घड़ी पल का मेहमान

दम भर का या थोड़ी देर का मेहमान, मरने के क़रीब

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में ताल-घड़ी के अर्थदेखिए

ताल-घड़ी

taal-gha.Diiتال گَھڑی

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 2112

ताल-घड़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी के घटने-बढ़ने के भार पर आधारित पुराने ज़माने में बनाई गई एक घड़ी

English meaning of taal-gha.Dii

Noun, Feminine

  • instrument for measuring the tide

تال گَھڑی کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • بن گھڑی، پانی کے گھٹنے بڑھنے کے اوزان پر مبنی پرانے زمانے میں بنائی گئی ایک گھڑی

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (ताल-घड़ी)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

ताल-घड़ी

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone