खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"तख़्त-ए-ख़्वाब" शब्द से संबंधित परिणाम

ख़्वाब

सो जाने का काम या अवस्था, नींद (बेदारी का विलोम)

ख़्वाबी

तंद्रा, उनींदापन, सपनों से संबंधित, काल्पनिक

ख़्वाब-गह

सोने का कमरा, शयनकक्ष

ख़्वाब-नामा

वो किताब जिसमें सपनों की व्याख्याएं लिखी होती हैं

ख़्वाब-दीदा

ख़्वाब-आलूदा

ख़्वाबीदा

निद्रालु, नींद में, सोया हुआ, सोने और नींद लेने का भाव

ख़्वाब ख़याल है

वहम है, एक भ्रम है, यह असत्य है, यह एक व्यर्थ योजना है, यह एक काल्पनिक सपने की तरह है, केवल ख़्याली ख़ाब की तरह है

ख़्वाब की ता'बीर

सपनों की व्याख्या, सपने का नतीजा, सपने का अर्थ और मतलब, सपने का परिणाम

ख़्वाब हराम होना

नींद ना आना सोना दुशवार हो जाना

ख़्वाब होना

लंबे समय के कारण किसी बात का याद से उतर जाना, भुली बिसरी बात बन जाना

ख़्वाब पैदा होना

अम तनवीम से नींद तारी होना

ख़्वाब-ए-'अदम

मौत, मृत

ख़्वाब-गाह

सोने का कमरा, सोने और आराम करने का कमरा या जगह, शयनागार, शयनकक्ष

ख़्वाबों

ख़्वाब का बहुवचन, सपना, सोना, ख़याल

ख़्वाब में न होना

उपलब्ध न होना, मुयस्सर न होना

ख़्वाब सो ख़ोर हराम होना

किसी तकलीफ़ या फ़िक्र के बाइस सोना और खाना पीना छूट जाना, किसी बात की धन या फ़िक्र में ज़रूरी से ज़रूरी काम को भी जी ना चाहना

ख़्वाब सो ख़ोर हराम हो जाना

किसी तकलीफ़ या फ़िक्र के बाइस सोना और खाना पीना छूट जाना, किसी बात की धन या फ़िक्र में ज़रूरी से ज़रूरी काम को भी जी ना चाहना

ख़्वाब-ओ-ख़ोर तल्ख़ होना

किसी तलकीफ़ या फ़िक्र में नींद ना आना और खाना पीना ना गवार होना

ख़्वाब-ओ-ख़ोर हराम होना

चिंता या दर्द के कारण नींद न आना और खाने-पीने का दिल न करना, किसी फ़िक्र या तकलीफ़ में नींद न आना और खाना पीना नापसंद होना

ख़्वाब में भी नसीब न होना

बिलकुल न मिलना

ख़्वाब में नज़र न आना

देखने या उपयोग करने के लिए कोई प्राप्त न होना, कल्पना या विचार में भी न गुज़रना

ख़्वाब में भी नज़र न आना

बिलकुल न मिलना

ख़्वाब-ए-'अदम करना

मौत की नींद सो जाना, मर जाना

ख़्वाब में होना

सोया हुआ होना, नींद में होना

ख़्वाब हो जाना

ख़्वाब-ए-ख़रगोश हो जाना

महव होजाना, ज़हन से निकल जाना

ख़्वाबीदा-फ़ित्ना

ख़्वाब से बेदार होना

जागना, उठ जाना

ख़्वाबों से बहलाना

झूटी उम्मीदें दिलाना, सबज़ दिखाना

ख़्वाब-गाह-ए-दिलबर

प्रेमिका का शयनकक्ष, प्रिय के सोने और आराम करने के लिए कमरा या स्थान

ख़्वाब-गूँ

सपने का रंग, सपने की तरह का, सपना जैसा

ख़्वाब-ओ-ख़याल होना

ख़्वाब-बंद

तावीज़ जो नींद न आने दे

ख़्वाब करना

सोना, सो जाना

ख़्वाब-नगर

सपनों का नगर, सपनों की दुनिया, काल्पनिक दुनिया

ख़्वाब-नुमा

ख़्वाब-आवर

नींद लानेवाली ओषधि आदि, निद्राकर, निद्राकारक, मस्त बना देने वाला

ख़्वाब-ए-पा

पैर का सो जाना, सुन्न या चेतनाशून्य होना

ख़्वाब देखना

किसी विचार या घटना को सोते में देखना, सोते में कुछ देखना

ख़्वाब-आलूद

नींद में भरा हुआ

ख़्वाब उड़ना

वक़्त पर नींद ना आना, नींद ग़ायब हो जाना

ख़्वाब-बंदी

जादू या तंत्र विद्या के माध्यम से निद्रा को उड़ा देना

ख़्वाब बुनना

स्वप्न देखना, विचार या ध्यान में खोया रहना, नींद में उधेड़बुन

ख़्वाब-आवरी

निद्रा लाने की क्रिया या अवस्था, मदहोशी लाने की क्रिया, तंद्रा

ख़्वाब पड़ना

ख़ाब नज़र आना, सपने दिखाई देना

ख़्वाब टूटना

नींद ख़त्म हो जाना, नींद से जग जाना

ख़्वाब-आफ़रीं

नींद लाने वाला

ख़्वाब पकाना

किसी बात का मंसूबा बनाना, उम्मीदें बाँधना

ख़्वाब में न देखना

ख़्वाब बिखरना

उम्मीद टूट जाना, आरज़ू पूरी ना होना, बे आसरा हो जाना

ख़्वाब फ़रमाना

सौ जाना

ख़्वाब-आलूदगी

नींद का नशा

ख़्वाब-ओ-ख़याल

भ्रम की स्थिती जो वास्तविक्ता से परे हो, निराधार चीज़, असंभव एवं कठिन कार्य

ख़्वाबिंदा

फा. वि. सोता हुआ, सुप्त ।

ख़्वाब-ओ-ख़ुर्द

ख़्वाब-ए-तैग़

तलवार की मार

ख़्वाब-ए-ख़रगोश में पड़े रहना

ख़्वाब-ए-गिराँ

ग़फ़लत की नींद, लापरवाही, उपेक्षा, बेख़बरी की हालत

ख़्वाब-ए-सहर

सुबह के वक़्त की निद्रा

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में तख़्त-ए-ख़्वाब के अर्थदेखिए

तख़्त-ए-ख़्वाब

TaKHt-e-KHvaabتَخْتِ خواب

स्रोत: फ़ारसी

वज़्न : 2221

तख़्त-ए-ख़्वाब के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पलंग, चारपाई।
  • बिस्तर

English meaning of TaKHt-e-KHvaab

Noun, Masculine

  • throne of dreams, a bed

تَخْتِ خواب کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • پل٘نگ

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (तख़्त-ए-ख़्वाब)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

तख़्त-ए-ख़्वाब

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone