खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"तिनका न रहना" शब्द से संबंधित परिणाम

तिनका

कूड़ा क्रकट,घास पुंस,तिनका,ज़रा सी चीज़, कोई चीज़, कम से कम क़ीमत की चीज़(मजाज़न) हक़ीर और बेहक़ीक़त शैय,(किनायन) दुबला पुतला,लागर,हल्कावह सूखी घास जिससे छप्पर आदि छाया जाता है,घास वग़ैरा का टुकड़ा जो पुतला और लंबा होता है, पराल, डांठी,

तिनका-भर

तिनका दाँतों में लेना

आजिज़ी करना। गिड़गिड़ाना। जांबख़शी चाहना। अमान माँगना। पनाह माँगना। मग़्लूब होना की जगह

तिनका तोड़ना

not having any relations, absolute separation

तिनका दाँतों में पकड़ना

रुक : तिनका दाँतों में लेना

तिनका सर से उतारना

किसी पर छोटा सा उपकार करना, किसी की थोड़ी सहायता करना

तिनका दाँतो में लेना

(मग़्लूब होकर) जान बख़शी चाहना, पनाह माँगना

तिनका समझना

व्यर्थ, बेकार और निकम्मा जानना, कमज़ोर समझना

तिनका सा तोड़ना

۔मुख़्तसर दो टोक जवाब देना।

तिनका नाक में डालना

(ओ) नाक के छेदने के बाद (कील की जगह) तिनका डालना

तिनका नाक में पड़ना

नाक के छेदने के बाद (कील के स्थान) तिनका डालना, महिलाएँ नाक छिदवाकर उसमें तिनका डाल देती हैं

तिनका भी नहीं रहना

रुपया बिलकुल ख़र्च होजाना, सफ़ाया होजाना, सब धन-दौलत लुटा देना, बहुत ग़रीब, दरिद्र और ज़रूरतमंद बन जाना

तिनका उतारने का एहसान मानना

तिनका उतारे का एहसान मानना

निहायत मामूली सहारे का एहसानमंद होना, थोड़ी सी इमदाद का भी एहसान मानना

तिनका नहीं छोड़ा

सब कुछ लूट-खसोट लिया

तिनका उतारे का एहसान न भूलना

निहायत मामूली सहारे का एहसानमंद होना, थोड़ी सी इमदाद का भी एहसान मानना

तिनका इधर-उधर होना

۔बे तरतबी होने की जगह।

तिनका इधर-उधर न होना

ज़रा सी भी बेतरतीबी और विप्लव न होना, आयोजन और व्यवस्था में कोई फ़र्क़ न आना

तिनका न तोड़ना

कुछ न करना

तिनका-तिनका झाड़ू देकर ले जाना

सारा माल और सामान लूट कर ले जाना, कुछ भी न छोड़ना

तिनका भी न तोड़ सकना

निहायत नातवां और कमज़ोर होजाना , हरामख़ोर या काबुल होजाना, भली भी ना फोड़ना

तिनका नज़र न आना

बिलकुल सफ़ाई हो जाना, ऐसे लुटना कि कुछ न रहे, झाड़ू फिर जाना

तिनका भी पास न रहना

ग़रीब हो जाना, मुफ़लिस हो जाना, रुपया बिलकुल ख़र्च हो जाना, सफ़ाया हो जाना

तिनका न छोड़ना

कुछ बाक़ी ना छोड़ देना, सब साफ़ करदेना, कंगाल करदेना

तिनका बाक़ी न छोड़ना

झाड़ू फेर देना, सफ़ाया करदेना, कुछ न छोड़ना, सब कुछ लूट-खसोट लेना

तिनका टूटना

तिनका तोड़ना (रुक) का लाज़िम

तिनका हो तो तोड़ लूँ पीत न तोड़ी जाय, पीत लगत छूटत नहीं जब लग मौत न आय

मृत्यु आने तक मुहब्बत नहीं जाती

तिनका उतारना

किसी पर छोटा सा उपकार करना, किसी की थोड़ी सहायता करना

तिनका हो जाना

तिनका सा शरीर हो जाना, दुबला हो जाना, हड्डियाँ निकल आना, अत्यधिक दुर्बल एवं निर्बल हो जाना

तिनका न रहना

बिलकुल सफ़ाई हो जाना, ऐसे लुटना कि कुछ न रहे, झाड़ू फिर जाना

तिनका न उठाना

थोड़ी सी भी तकलीफ़ और दुख न देना

तिनका उतारना और छप्पर रख देना

थोड़ी दया करके बदले में बहुत कुछ प्राप्त करना, थोड़ा सा एहसान करके उस के बदले में बहुत कुछ वसूल कर लेना

तिंका मुँह में लेना

आजिज़ी करना। गिड़गिड़ाना। जांबख़शी चाहना। अमान माँगना। पनाह माँगना। मग़्लूब होना की जगह

तिंका-तिंका

एक एक चीज़, कण-कण, अंश-अंश, छोटी से छोटी और मामूली से मामूली चीज़, हर एक तिनका, हर चीज़, हर व्यक्ति

तिंका दाँतों में पकड़ना

घर तिनका-तिनका होना

नष्ट होना, बर्बाद होना, उजड़ जाना

तार-तिनका

नाक में तिनका

दाँतों में तिनका लेना

दाँतों में तिनका दबाना

जुर्माना या डंड से छुटकारे के लिए गड़ गड़ाना, माफ़ी चाहना

मुँह में तिनका लेना

दांतों में तिनका दबाना

मुँह में तिनका लेना

विनती करना, प्राजय स्वीकार करना, हार मानना, अत्यधिक विनती प्रकट करना

दाँत में तिनका लेना

(भय से) विनम्रता का प्रकट करना, पनाह चाहना, अमन चाहना

दाँत में तिनका दबाना

(भय से) विनम्रता का प्रकट करना, पनाह चाहना, अमन चाहना

सर से तिनका उतारना

थोड़ा सा एहसान करना, बुरा-ए-नाम सुलूक करना

आँख पर तिनका रखना

आंख फड़कने का इलाज है जब आंख पर तिनका या धागा रख लेते हैं तो फड़क कम हो जाती है

बिजली मेहमान, घर में नहीं तिनका

जब कोई निर्धन किसी धनवान व्यक्ति की दा'वत करे तो व्यंग में कहते हैं

आँख में से तिनका दूर करना

मामूली या बड़ी ख़राबी को सुधारना

चोर की दाढ़ी में तिनका

अपराधी अपने हाव भाव से पहचाना जाता है, अपराधी का अपने मुख बोल पड़ना या ‌‌‌दोषी का किसी तरह से अपना दोष प्रकट करना

सर से तिनका उतारने का एहसान मानना

दाँत कुरेदने को तिनका न रहना

सब कुछ लूट लिया जाना, पूरी तरह लुट जाना

दाँत कुरेदने को तिनका न बचना

ऐसी बर्बादी होना कि कुछ बाक़ी न बच्चे, झाड़ू फिर जाना, सफ़ाया हो जाना

दाँत कुरेदने का तिनका न बचना

ऐसी बर्बादी होना कि कुछ बाक़ी ना बच्चे, झाड़ू फिर जाना, सफ़ाया हो जाना

वो कौन सी किश्मिश है जिस में तिनका नहीं

हर चीज़ में कोई न कोई त्रुटि होती है, कोई चीज़ त्रुटि से ख़ाली नहीं

नाक का तिनका

नीब का तिनका

नीम का तिनका जो महिलाएँ नाक की कील की जगह प्रयोग करती हैं

दाँत कुरेदने को तिनका न छोड़ना

ऐसी बर्बादी होना कि कुछ बाक़ी ना बच्चे, झाड़ू फिर जाना, सफ़ाया हो जाना

नीम का तिन्का

नीम की पतली शाखा का तिनका सामान्यतः नाक या कान छिदवाने के बाद नाक या कान में पहना जाता है यह तिनका कीटनाशक होता है और ज़ख़्म को भरता है

कान का तिंका

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में तिनका न रहना के अर्थदेखिए

तिनका न रहना

tinkaa na rahnaaتِنْکا نَہ رَہْنا

मुहावरा

टैग्ज़: शुभकामना

तिनका न रहना के हिंदी अर्थ

  • बिलकुल सफ़ाई हो जाना, ऐसे लुटना कि कुछ न रहे, झाड़ू फिर जाना
  • (अभिशाप) दरिद्र हो जाना, फ़क़ीर हो जाना, निर्धन हो जाना, तिनका होजाना
  • (लाक्षणिक) अत्यधिक दुबला-पतला हो जाना

English meaning of tinkaa na rahnaa

  • be robbed of the last penny, be divested of everything
  • (Curse) to become poor, to become beggar
  • (Metaphorically) to be lean

تِنْکا نَہ رَہْنا کے اردو معانی

  • بالکل صفائی ہوجانا، ایسے لُٹنا کہ کچھ نہ رہے، جھاڑوٗ پھر جانا
  • (دُعائے بد) مفلس ہوجانا، فقیر ہوجانا، تِنکا ہوجانا، قلاش ہو جانا
  • (مجازاً) نہایت دُبلا ہوجانا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (तिनका न रहना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

तिनका न रहना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words