खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"उठ कर पानी न माँगना" शब्द से संबंधित परिणाम

माँगना

उधार चाहना, ऋण मांगना

नमूना माँगना

किसी से अस्ल या नक़्ल चीज़ का थोड़ा सा हिस्सा माँगना

दूहाई माँगना

सहायता के लिए आवाज़ लगाना, फ़रियाद करना, दोहाई की आवाज़ होना

पानी न माँगना

۔ झटपट मर जाना कि पानी मांगने का भी मौक़ा ना मिले। दफ़्फ़ातन मर जाना।

उठ कर पानी न माँगना

बहुत दुर्बल होना, कमज़ोरी के बाइस न उठ सकना

हाथ माँगना

रिश्ता माँगना, शादी का अनुरोध करना, शादी की दरख़ास्त करना, शादी का पैग़ाम देना, विवाह का संदेश देना

ब्याह माँगना

(दुल्हन के घर वालों से) शादी की तारीख़ ठहराना, (दुल्हन के हाँ) लगन भेजना

दु'आ सर खोल के माँगना

अत्यधिक परेशानी की स्थिति में प्रार्थना करना

मोहलत माँगना

समय माँगना, अनुमति माँगना, सहजता माँगना

मुचलका माँगना

लहू माँगना

मशक्कत का तक़ाज़ा करना, मेहनत-तलब होना

तौबा माँगना

इस प्रकार की वास्तविकताओं से हम पश्चाताप करते हैं, लेकिन उनसे अनभिज्ञ नहीं रह सकते

राह माँगना

रास्ता माँगना, गुज़रने के लिए जगह तलब करना

पनाह माँगना

(किसी बुराई से) दूरी चाहना, तौबा करना, सीख प्राप्त करना

गवाही माँगना

सबूत मान॒गना

सिला माँगना

इज़हार माँगना

बै'अत माँगना

किसी को धार्मिक और सांसारिक मामलों में आज्ञाकारिता का संकल्प करने के लिए कहना

दुहाई माँगना

सुरक्षा की गुहार लगाना, बचाव की दरख़्वास्त करना

'आफ़ियत माँगना

कुशलता के लिए प्रार्थना करना, सलामती की दुआ माँगना, ख़ैरियत से रहने की दुआ करना, आरामतलब करना

दु'आ माँगना

ईश्वर से मन्नत माँगना, मक़स्द की पूर्ति के लिए भीख माँगना

मु'आफ़ी माँगना

क्षमा चाहने, त्रुटि क्षमा करने का आग्रह करना, भूल या पाप की क्षमा चाहना

मुस्त'आर माँगना

अस्थायी रूप से लेना, अस्थायी रूप से माँगना

चंदा माँगना

मु'आफ़ माँगना

ग़लती क्षमा माँगना, माफ़ी माँगना, बख़्शिश माँगना

वा'दा माँगना

इक़रार करवाना, वाअदा लेना

मिट्टी माँगना

लोगों को अपने मृतकों को दफ़्नाने और उन्हें उपस्थित होने के लिए कहना, लोगों से अपनी मैयत के दफ़्न में शामिल होने और मिट्टी देने की तमन्ना करना

मुँह माँगना

(संकेतात्मक) विनती करना

क़र्ज़ माँगना

उधार माँगना

मदद माँगना

मैदान माँगना

जगह तलब करना, ज़्यादा जगह चाहना, विस्तार-क्षेत्र चाहना

मुराद माँगना

मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करना, इच्छा पूर्ति के लिए प्रार्थना करना, मक़सद पूरा करने की इल्तिजा करना, मिन्नत माँगना, दिली तमन्ना पूरी होने की दुआ माँगना

बधाई माँगना

जन्म या विवाह के अवसर पर पुरस्कार या उपहार माँगना, पैदाइश या शादी के मौक़े पर इनाम या बख़्शिश का सवाल करना

गुड़ माँगना

चुम्बन माँगना

दा'वत माँगना

भाजन माँगना, खाना तलब करना, आजीविका चाह होना

पंज-नौबत माँगना

(लाक्षणिक) सांसारिक सुख-समृद्धि या बादशाहत की इच्छा रखना

मुँह से माँगना

ज़बान से माँगना तथा निर्लज्ज या निःसंकोच हो कर माँगना

हाथ फैला कर माँगना

दीनहीन बनकर भीख माँगना, गिड़गिड़ा के माँगना

शैतान का पनाह माँगना

यानी इस क़दर शरीर है कि शैतान भी इस के आगे आजिज़ है और पनाह मांगता है, किसी के बहुत ज़्यादा शरीर होने के मौक़ा पर बोलते हैं

मौत की दु'आ माँगना

मरने की ख़ाहिश करना

बामन से दान माँगना

ऐसे शख़्स से कोई उम्मीद करना जो ख़ुद किसी और पर निर्भर हो, उल्टी बात करना

जी की अमान माँगना

जान की माफ़ी होना, जब बादशाहों से ऐसी बात की जाती थी जिससे उनके दुखी होने का अंदेशा हो तो यह शब्द कहते थे

हिल के पानी न माँगना

फ़ौरन मर जाना, बिल्कुल हिलने-डुलने में सक्षम न हो सकना, पानी माँगने तक को न हिल सकना, बिलकुल न तड़पना

पानी माँगना

पीने के लिए पानी मांगना

दान माँगना

दक्षिणा लेना, दान लेना, ख़ैरात लेना, बख़शिश लेना

नक़्ल माँगना

हाथ उठा कर दु'आ माँगना

आत्मनिग्रह या अत्यधिक विनम्रता के साथ दुआ माँगना, आसमान की तरफ़ हाथ बुलंद कर के दुआ करना

राह-ए-ख़ुदा पर माँगना

ईश्वर के नाम पर मागना, भीख माँगना

मग़्फ़िरत की दु'आ माँगना

दुआ जो किसी के गुनाहों की माफ़ी के लिए मांगी जाये

मुँह फोड़ के माँगना

मांगने की आदत ना होने के बावजूद मांग बैठना, मुँह से माँगना

मुँह फोड़ कर माँगना

मांगने की आदत ना होने के बावजूद मांग बैठना, मुँह से माँगना

आँखें माँगना

दृष्टि के लिए विनती करना

ख़ुदाई माँगना

सामर्थ्य से बाहर वस्तु को माँगना

वक़्त माँगना

रुक : वक़्त लेना मअनी नंबर३ , किसी से मिलने के लिए या किसी काम वग़ैरा के लिए वक़्त मुक़र्रर करने की दरख़ास्त करना

बार माँगना

वफ़ा माँगना

साथ की इच्छुक होना

मौत माँगना

मुसीबत या ग़म वग़ैरा की वजह से मरने की ख़्वाहिश करना, रंज या तकलीफ़ की वजह से अपनी मौत चाहना

लड़ाई माँगना

ख़्वाह-मख़ाह झगड़ा करना

मतलब माँगना

ख़ाहिश करना, माँगना

टुकड़ा माँगना

भीक माँगना, भिक्षा माँगने का काम करना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में उठ कर पानी न माँगना के अर्थदेखिए

उठ कर पानी न माँगना

uTh kar paanii na maa.ngnaaاُٹھ کَر پانی نَہ مانگنا

मुहावरा

उठ कर पानी न माँगना के हिंदी अर्थ

  • बहुत दुर्बल होना, कमज़ोरी के बाइस न उठ सकना

English meaning of uTh kar paanii na maa.ngnaa

  • be very ill, be very weak

اُٹھ کَر پانی نَہ مانگنا کے اردو معانی

  • صاحب فراش ہونا، کمزوری کے باعث نہ اٹھ سکنا

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (उठ कर पानी न माँगना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

उठ कर पानी न माँगना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone