खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"विवाह" शब्द से संबंधित परिणाम

ब्याह

विवाह, शादी, ब्याह

बियाहने

शादी

बियाह आना

बियाह करना

बियाह बदना

बियाह माँडना

ब्याह पीछे बढार

मौक़ा निकल जाने के बाद भूल चूक या ग़फ़लत पर पछतावा

बियाही आना

बियाहने-जोग

ब्याह कर देने के योग्य

बयाहन करना

शादी करना, ब्याहना

बियाह नहीं किया बारात तो देखी है

बियाहने चढ़ना

दूल्हा बनकर ब्याह के लिए जाना, दुल्हन के घर दूल्हा का बरात लेकर जाना

ब्याही न बरात चढ़ी डोली में बैठी न चूँ-चूँ हुई

अभी तक शादी ही नहीं हुई, जिस बात को देखा ही नहीं, उसका पता ही क्या हो

बीहाई

एक गाना जो बच्चे के जन्म पर गाया जाता है

बीहाग

एक राग का नाम, बिहाग

प्रेम-ब्याह

प्रेम-विवाह

आध-बियाह

रोग, दु:ख, विपत्ति

राछस-ब्याह

नियम विरुद्ध विवाह

राक्शश-बियाह

शादी-बियाह

वीवाह समारोह, सामाजिक रिश्ते बनाना, रिश्तेदारी की श्रृंखला को बढ़ाना

गुड़ियों का बियाह

चट मंगनी पट ब्याह

किसी काम को जल्द से जल्द और बिना सोचे समझे करने के अवसर पर बोलते हैं

गधा गधी का ब्याह

गधे गधी का ब्याह

जब धूप मी बारिश हो तो बच्चे कहते हैं

गद्धी गधे का ब्याह

जब धूप निकली हुई हो और वर्षा हो जाए तो बच्चे इस अवसर के अनुसार से कहते हैं

घर बियाह और बहू पपलियों

सख़्त बदइंतिज़ामी है , बे मौक़ा की ख़ुशी के वक़्त मुस्तामल या जब माँबाप चयन करें और औलाद मुसीबत भुगते उस वक़्त बोलते हैं

गुड़िया गुड्डे का ब्याह

सोने की सहरे से बियाह होना

दौलतमंद घराने में विवाह होना

पैसा होता तो ब्याह ही न करते

बहुत मुफ़लिसी में कोई पैसा मान तो मज़ा हा कहते हैं

तालियाँ बजा ले बन्नो ब्याह होगा

छोटी लड़कीयों को कहते हैं जब वो तालियां बजाती हैं

धोबी के ब्याह गधे के माथे मोर

धोबियों के ब्याह हो तो गधे को सजाते हैं, निर्धन की भी कभी न कभी सुनी जाती है

बनिये की कमाई ब्याह या मकान ने खाई

बनिये बक़्क़ाल अपना रुपया पैसा विवाह या भवन निर्माण में दिल खोल कर लगाते हैं और कामों में कंजूसी दिखाते हैं

धोबी के बियाह गधे के माथे को छुट्टी

धोबी ब्याह के अवसर पर कपड़े गधे पर लाद कर धोने नहीं ले जाते इस लिए उसे ब्याह के दिन छुट्टी होती है

मंगनी न टंगनी, गुड़िया का ब्याह

शादी या मंगनी का महिज़ नाम ही है वर्ना एक खेल सा है, वहां कहते हैं जहां शादी का निरा आराम आराम हव

उरद कहै मेरे माथे टीका, मो बिन ब्याह न होवै नीका

सब अपने आप को बड़ा समझते हैं और समझते हैं कि उनके बिना काम नहीं हो सकता

चट मेरी मंगनी पट मेरा ब्याह, टूट गई टंगड़ी रह गया ब्याह

मानवीय कामों की या संसार की अल्पकालिकता और भविष्य के अविश्वास को प्रकट करने के अवसर पर बोलते हैं कि समय या युग बदलते देर नहीं लगती, आदमी योजना बनाता है, पर भविष्य में क्या होगा, कोई नहीं जानता

आज मेरी मंगनी कल मेरा ब्याह, टूट गई टंगड़ी रह गया ब्याह

मनुष्य मंसूबे बनाता है परंतु भविष्य में क्या होगा कोई नहीं जानता

गुड़िया के बियाह में चियों के बेल

(ओ) जैसा मौक़ा वबसा ख़र्च, जैसा देखना वैसा बरतना, सब सब काम सिरे से है असल

पाँच महीने ब्याह को बीते पेट कहाँ से लाई

अतार्किक या नियम के विरुद्ध बात पर टोकने के लिए प्रयुक्त है

गुड़ियों के बियाह में चियों की बेल

जैसा अवसर वैसा ख़र्च, जैसा काम वैसा उपकरण

कड़ाही चाटेगा तो तेरे ब्याह में मेंह बरसेगा

कहा जाता है कि कड़ाही चाटने वाले की शादी में बारिश होती है

शादी है कुछ गुड़ियों का ब्याह थोड़ा ही है

जब कोई ब्याह पर बहुत कम ख़र्च करना चाहे तो कहते हैं, ब्याह पर बहुत ख़र्च होता है

आज मेरी मंगनी कल मेरा ब्याह, परसों लौंडिया को कोई ले जा

संसार की नश्वरता एवं भविष्य का अविश्वास दर्शाने के अवसर पर बोलते हैं कि समय अथवा युग बदलते देर नहीं लगती है

फूले फूले फिरत हैं आज हमारो बियाह, तुलसी गए बजाए के देव काठ में पाह

गो शादी बहुत ख़ुशी होती है, इंसान मुसीबतों में फंस जाता है

सार सरावत न करें ब्याह काज के बीच इसमें धन को यूँ समझ जैसा कंकर-कीच

ब्राह्मणों का कहना है कि विवाह के अवसर पर मितव्ययिता नहीं करनी चाहिए, धन-संपत्ति को महत्व नहीं देना चाहिए

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में विवाह के अर्थदेखिए

विवाह

vivaahوِواہ

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 121

टैग्ज़: विवाह

विवाह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह सामाजिक एवं धार्मिक प्रक्रिया जिसमें स्त्री-पुरुष को पति-पत्नी के रूप में मान्यता मिलती है, ब्याह, शादी, परिणय, पाणिग्रहण
  • (व्यापक अर्थ में) वह उत्सव जिसमें पुरुष तथा स्त्री वैवाहिक बन्धन में बँधना स्वीकार करते हैं

English meaning of vivaah

Noun, Masculine

  • marriage, wedding

وِواہ کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • شادی، بیاہ

विवाह के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (विवाह)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

विवाह

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone