खोजे गए परिणाम
"'ishq'" शब्द से संबंधित परिणाम
'इश्क़
प्रेम की प्रचंड भावना, गहरी चाहत, मोहब्बत, प्रेम, प्यार
'इश्क़-बाज़ाँ
प्रेमीगण, प्यार के खेल के खिलाड़ी, प्यार के खिलाड़ी
'इश्क़-बाज़
इश्क़ करने वाला; इश्क की मौज में रहने वाला व्यक्ति; आशिक; प्रेमी
'इश्क़-बाज़ी
प्रेम-व्यवहार, इश्क़ करना, इश्क़ की मौज, आशिक़ी
'इश्क़-अंगेज़ी
جذبۂ محبت کو بھڑکانا ، گرمی شوق کو تیز کرنا
'इश्क़ का दाग़
दुख और तकलीफ़ जो प्रेमी को होता है, ग़म-ओ-रंज जो आशिक़ को होता है
'इश्क़-अंगेज़
جذبۂ محبت کو بھڑکانے والا ، گرمی شوق کو تیز کرنے والا.
'इश्क़ गरमाना
मुहब्बत में जोश पैदा होना
'इश्क़-ओ-'आशिक़ी
प्रेम-प्रसंग, प्रेम, मोहब्बत
'इश्क़ अल्लाह लेना
पहलवान का कश्ती से थक कर सलाम करने के बाद अखाड़े से निकलना, हार मानना, उस्तादी तस्लीम करना
'इश्क़ में दीवाना होना
इतना ज़्यादा मुहब्बत होना कि पास मान-मर्यादा न रहे
'इश्क़-ओ-यकसानियत-ए-'आम
love of common uniformity, universality
'इश्क़ बाज़ी खेल नहीं
मुहब्बत करना बहुत मुश्किल है
'इश्क़ का ज़ोर होना
इश्क़ की वजह से बेचैनी होना
'इश्क़ का ज़ोर करना
इश्क़ की वजह से बेचैनी पैदा करना
'इश्क़ का दम भरना
प्रेम करना, मुहब्बत करना, प्रेमी होना, आशिक़ होना
'इश्क़ में शाह-ओ-गदा बराबर
अमीर ग़रीब पर या ग़रीब अमीर पर आशिक़ हो जाता है, तो कोई दर्जे का अंतर नहीं रहता
'इश्क़-ओ-मुश्क पिनहाँ नमी शवद
इश्क़ और कस्तूरी ज़रूर ज़ाहिर हो जाते हैं
'इश्क़ में आदमी के टाँके उधड़ते हैं
इश्क़ में इंसान को बड़ी तकलीफ़ होती है
'इश्क़ छुपाए से नहीं छुपता
प्रेम को छिपाया नहीं जा सकता
'इश्क़ में शाह-ओ-गदा बराबर हैं
इश्क़ में अमीर और ग़रीब का कोई अंतर नहीं रहता
'इश्क़-ए-बुताँ
सुंदरियों से प्रेम, सुंदरता की पूजा
'इश्क़-ए-फ़ानी
नश्वर प्रेम, मिट जाने वाला प्रेम, मर जाने वाला प्यार
'इश्क़-ए-पेचाँ
एक बेल जो पेड़ों पर लिपट जाती है जिन का फूल लाल और पत्तियाँ बारिक बारीक होती हैं
'इश्क़-ए-सादिक़
सच्चा प्रेम जो बिना किसी स्वार्थ के हो
'इश्क़ बुरी बला है
प्रेम बुरी चीज़ है, सब कुछ भुला देता है
'इश्क़-ए-मजाज़ी
मानव-प्रेम, भौतिक प्रेम, प्राणियों से प्रेम, सांसारिक प्रेम
'इश्क़ के कूचे में शाह-ओ-गदा बराबर हैं
इश्क़ में धनवान एवं निर्धन का कोई अंतर नहीं रहता
'इश्क़ बाज़ी ख़ाला जी का घर नहीं
मुहब्बत करना बहुत मुश्किल है
'इश्क़ या करे अमीर या करे फ़क़ीर
'इश्क़ हर एक के बस का नहीं है, अमीर अथवा फ़क़ीर ही इस को निभा सकते हैं क्यूँकि दोनों को कोई चिंता नहीं होती
'इश्क़-ए-इलाही
अल्लाह की मुहब्बत, सत्य प्रेम, दिव्य प्रेम, आध्यात्मिक प्रेम
'इश्क़ के कूचे में 'आशिक़ की हजामत होती है
'इश्क़ के कूचे में 'आशिक़ की हजामत होती है
प्रेम में प्रेमी का बहुत हानि होता है
'इश्क़ छुपाने से नहीं छुपता
प्रेम को छिपाया नहीं जा सकता
'इश्क़ और मुश्क छुपाने से नहीं छुपता
प्रेम का राज़ और कस्तूरी की ख़ुशबू या सुगंध प्रकट हो कर रहती है
'इश्क़-ए-हक़ीक़ी
ईश्वरीय प्रेम, ईश्वर-भक्ति
'इश्क़ का मारा पानी नहीं माँगता
'इश्क़-बाज़ी ख़ाला जी का घर नहीं
मुहब्बत करना बहुत मुश्किल है
'इश्क़ की कजलाई हुई चिंगारी चमक उठी
इश्क़ ने फिर ज़ोर किया, बुझा हुआ इश्क़ फिर भड़क गया
'इश्क़-ए-मजाज़ी से 'इश्क़-ए-हक़ीक़ी पैदा होता है
मानवप्रेम अर्थात नश्वरप्रेम अंत में ईश्वरप्रेम अर्थात वास्तविक प्रेम में परिवर्तित हो जाता है
अश्क-ग़लताँ
(मोती की तरह) आँसू की बूँद, जो टपके और बिना टूटे गाल पर बहे
'इश्क़-ए-मजाज़ी से 'इश्क़-ए-हक़ीक़ी हासिल होता है
मानवप्रेम अर्थात नश्वरप्रेम अंत में ईश्वरप्रेम अर्थात वास्तविक प्रेम में परिवर्तित हो जाता है