खोजे गए परिणाम
",DaNt" शब्द से संबंधित परिणाम
दंतधावन
दातुन, मंजन आदि से दाँत और मुँह का भीतरी भाग साफ़ करने की क्रिया
दंत खोदनी
वह तिनका आदि जिससे दाँत कुरेदते हैं, ख़िलाल
दंत कुरेदनी
वह तिनका आदि जिससे दाँत कुरेदते हैं, ख़िलाल
दंत-दार
दाँतों वाला, दाँतों का, दंदानों का
दंत-कीली
(بان٘ک بنوٹ) جبڑے پر ماری جانے والی ، دان٘ت توڑ ضرب .
दंत-मल
दाँत का मैल, पीलापन जो दाँत पर जम जाती है, दाँत की कोई गंदगी
दंत-धोन
دان٘توں کو دھونے یا صاف کرنے والا ، دان٘توں کا برش یا ریشہ دار ٹہنی جس سے دان٘ت صاف کئے جاتے ہیں ، مسواک ، ایک درخت جس کی لکڑی دان٘ت صاف کرنے کے لیے استعمال ہوتی ہے .
डाँट
झिड़क, झिड़की, डराने के लिए क्रोधपूर्वक ज़ोर से बोलना, फटकार, धमकी
दाँत
अधिकतर रीढ़वाले प्राणियों के मुंह में नीचे और ऊपर की अर्ध-चंद्राकार पंक्तियों में के वे छोटे-छोटे अंश जो हड्डियों की तरह के और अंकुर के रूप में उठे हुए होते हैं और जिनसे वे काटने, खाने, चबाने जमीन खोदने, आदि का काम लेते हैं। विशेष-कुछ रीढ़वाले प्राणी ऐसे भी होते हैं जिनके गले, तालू या पेट में उक्त प्रकार के कुछ अंग या रचनाएँ होती हैं।
नार ने निकाला दंत और मर्द ने ताड़ा अंत
स्त्री हँसी और मर्द से फँसी
डंट
رک : ڈٹ (ترا کیب میں مستعمل).
तुम्हारे मुँह में कै दाँत हैं
तुम कौन हो, तुम्हें क्या हक़ या इख़तियार है, तुम्हारी क्या औक़ात या हैसियत है (कोई रोक टोक या पूछगिछ ना हो तो इस मौक़ा पर कहते हैं)
दाँत झड़ पड़ना
किसी मार के सदमे से दाँत टूट जाना, दाँत गिरना, दाँत टूटना
दाँत बँधवाना
हिलते हुए दाँतों को तार आदि से जकड़वाना या कसवाना
दाँत पर दाँत बाजना
कड़ाके की ठंड या किसी बीमारी के कारण से जबड़े की हरकत का अनियंत्रित हो जाना, अपने आप दाँत बजने लगना
दाँत पर दाँत बजना
कड़ाके की ठंड या किसी बीमारी के कारण से जबड़े की हरकात का अनियंत्रित हो जाना, अपने आप दाँत बजने लगना
दाँत से दाँत बजना
कड़ाके की ठंड या किसी बीमारी के कारण से जबड़े की हरकत का अनियंत्रित हो जाना, अपने आप दाँत बजने लगना
फावड़ा से दाँत
चौड़े चौड़े बदसूरत दाँत, बाहर की ओर निकले हुए दाँत
दाँत उड़ना
दाँत उखड़ जाना, दाँत गिर जाना
दाँत झड़ना
दाँत झाड़ना का अकर्मक, दाँत गिरना, दाँत टूटना
दाँत झाड़ना
दाँत तोड़ना, दाँतों की सज़ा देना, मंत्र पढ़ कर दाँत निकालना,दुआ आदि पढ़ कर दाँत का दर्द दूर करना या ठीक करना
दाँत फाड़ना
आक्रमणकारी होना, शीघ्रता एवं तेज़ी दिखाना, कठोरता के साथ प्रतिरोध करना
दाँत उखड़ना
दाँतों का मसोढ़ों से निकल जाना
दाँत कड़कड़ाना
भीषण ठंड या बीमारी के कारण जबड़े का अनियंत्रित हो कर हिलना, स्वचालित रूप से दाँतो का बजना, नींद में दांत पीसने की आवाज उत्पन्न करना या होना
दाँत उखेड़ना
दाँतों को मसूड़ों और जबड़ों से अलग करना
दाँत ऊड़ना
दाँत उखड़ जाना, दाँत गिर जाना
दाँत उखाड़ना
दाँतों को मसूड़ों और जबड़ों से अलग करना
दाँत तोड़ना
दाँत निकालना, दाँत उखाड़ना, दाँतों पर आक्रमण करना, परेशान कर देना
दाँत डाढ़ लाँगना फलाँगना
दांत दाढ़ निकलने की तकलीफ़ बर्दाश्त करना, दांत दाढ़ निकलने की उम्र से गुज़रना
दाँत बँधाना
हिलते हुए दाँतों को तार आदि से जकड़वाना या कसवाना
दाँत झड़ जाना
किसी मार के सदमे से दाँत टूट जाना, दाँत गिरना, दाँत टूटना
बड़े दाँत पीसे
बड़े मशक़्क़त उठाई, तुम्ह की, ग़ुस्सा किया
कौड़ी कौड़ी पर दाँत रहना
۔(کنایۃً) بے انتہا لالچی ہونا۔ ؎
कौड़ी कौड़ी पर दाँत रखना
रुक : कोड़ी कोड़ी पर जान देना
दंत-शान
दाँतों पर लगाने का रंगीन मंजन, मिस्सी
हाथी दाँत का चौड़ा
हाथी के दाँतों की बनी हुई चूड़ियाँ
कीचड़ की कौड़ी दाँत से उठाना
ज़रा दाँत तले ज़बान दे
ठहर जा, ज़रा सोच ले, ग़ौर कर
मुँह में दाँत होना
۔(کنایۃً) حوصلہ ہونا۔ ہمت ہونا۔ اب کسی سچ بولنے والے کے مُنھ میں دانت ہوں تو ہمارے سامنےکہے۔
मुँह में कै दाँत
कैसे हो, क्या हाल है, किस हाल में हो
दाँत थे तो चने न थे, चने हुए तो दाँत नहीं
जब जवानी थी तो कुछ सामर्थ्य न था और जब सामर्थ्य हुआ तो जवानी न रही, बेवक़्त इच्छा प्राप्त होने पर बोलते हैं
दाँत कुरेदने को तिनका न छोड़ना
ऐसी बर्बादी होना कि कुछ बाक़ी ना बच्चे, झाड़ू फिर जाना, सफ़ाया हो जाना