खोजे गए परिणाम
",DuVr" शब्द से संबंधित परिणाम
दीवार
ईंट, मिट्टी आदि की बनी हुई ऊँची भित्ति; दीवाल; भीत
दीवार पर दीवार चुनना
दोहरी दीवार बनाना, रुकावट पर रुकावट खड़ी कर देना
दीवार के आगे दीवार खड़ी हो जाना
रुकावट पर रुकावट उत्पन्न होना
दवार दवार
مرکبات میں جزو ثانی کے طور پر مستعمل .
कुवार जाड़े का दुवार
कुवार के महीने से सर्दी शुरू हो जाती है
दीवार तोड़ना
दीवार में सूराख़ करना, दीवार में छेद करना
दीवार से लड़ना
अकेले बैठे शोर मचाना, एकांत में ग़लती होन, तन्हाई में ख़ता होना
दीवार खड़ी होना
आड़ हो जाना, पर्दा बन जाना, हैरान होना
दसवाँ द्वार खुल जाना
दिमाग़ फट जाना, भेजा खुल जाना
पर्दा पेश दावर बद तर अज़ गुनाह
अल्लाह से कोई बात छिपी नहीं रहती, इस लिए कोई गुना करना और इस से छुपाना गुनाह से बदतर गुनाह है
क्यार जाड़े का दुवार
कुवार के महीने से सर्दी शुरू हो जाती है
दीवार में चुनवा देना
अगले ज़माने की एक सज़ा, मुल्ज़िम को खड़ा करके चारों तरफ़ दीवार बनवा देना, जड़ देना
दवार दवारा
مرکبات میں جزو ثانی کے طور پر مستعمل .
द्वार धनी के पड़ रहे और धके धनी के खाए
अमीर के दर को ना छोड़े चाहे धक्के मिलें आख़िर कभी ना कभी फ़ायदा होगा
घर न द्वार मियाँ महल्ले-दार
बेजा शेखी मारने वाले के मुताल्लिक़ कहते हैं
दीवार बाँधना
रोड़ा बनना, रुकावट बनाना, दीवार खड़ी करना
दीवार फाँदना
بدچلن ہونا ، حد سے گزر جانا.
ज़िंदा दीवार में चुनवाना
किसी समय में मृत्युदंड की एक पद्धति यह भी थी कि व्यक्ति को जीवित दिवार में चुनवा दिया जाता था
चफ़्श-दीवार
وہ دیوار جس کی پچھیت دوسری دیوار سے ملی ہو.
दीवारों से लड़ना
ख़ुद-बख़ुद बके जाना, आप ही आप बातें करना
रेत की दीवार खड़ी करना
ना-मुमकिन बात करने की कोशिश करना
मसहफ़-ए-दावर
न्याय करने वाली किताब क़ुरआन पाक, न्याय करने वाले अल्लाह की किताब क़ुरआन पाक
कुत्तों का वो सरदार जो रहवे बेटी के द्वार
बहुत बे इज़्ज़ती की बात है , बे मौक़ा और बेमहल बात अच्छी नहीं होती
सोने की दीवार खड़ी कर लेना
बहुत सा रुपया, माल-ओ-दौलत जमा कर लेना, ख़ूओब दौलत कमाना
नक़्श-ए-दीवार बनना
बे-हिस-ओ-हरकत बन जाना, सकते के आलम में हो जाना , हैरान-ओ-शश्दर हो जाना
गोंदे की दीवार
वो कच्ची दीवार जो ख़मीर की हुई मिट्टी के रद्दे रख कर बनाते हैं
गोंधे की दीवार
(राजगीरी) मिट्टी के लोंदों की बनी हुई दीवार
लोंदे की दीवार
गारे के तैयार किए हुए कच्चे लोंदों से चुनी हुई दीवार
नक़्श-ब-दीवार
वह निशान या तस्वीर जो दीवार पर हो
नक़्श-बर-दीवार
जो दीवार पर लिखा हो, दीवार पर बने चित्र या लेख आदि, दिवार पर लिखी चीज़, भित्तिलिखित चित्र, शांत, चुप, खामोश
धज्जी की दीवार
वह दीवार जो आड़ी तिर्छी लकड़ियाँ लगा कर चुनी और गारे से भरी जाए, एक ईंट की हल्की और मामूली दीवार
नक़्श-ब-दीवार
वह निशान या तस्वीर जो दीवार पर हो
शाख़-ए-ब-दीवार
अभिमानी, घमंडी, उद्देड, सरकश।।
नक़्श-ए-दीवार
वह चिन्ह या चित्र जो दीवार पर हो जिसे चुप लगी हो आश्चर्य के कारण से
नक़्श दीवार बना रहना
हरवक़त हैरत-ज़दा या सिरा सीमा रहना, हरवक़त चुप-चाप रहना, सकते के आलम में रहना
दीवार में चुन देना
اگلے زمانے کی ایک سزا ، ملزم کو کھڑا کر کے چاروں طرف دیوار بنوا دینا ، جڑ دینا.
दीवार-ए-चीन खड़ी करना
दूरी क़ायम करना, रुकावट बनाना, बाधा स्थापित करना
नक़्श-ए-दीवार बना देना
जामिद-ओ-साकित बना देना , हैरान कर देना
कीलों वाली दीवार
सुरक्षात्मक दीवार (जो जगह-जगह पर कीलें लगा कर बनाई जाए जिन पर मंत्र पढ़ कर फूँका गया हो जिससे कि साँपों से महफ़ूज़ रहें)
दीवार-ए-हम-गोश-दारद
फ़ारसी कहावत उर्दू में प्रयुक्त, दीवार भी कान रखती है, दीवारों के भी कान होते हैं, यह एक कहावत हैं जिसका अर्थ होता है “सतर्क रहना”, कोई आप की बात सुन सकता है, जहां गोपनीयता रखनी जरूरी समझे वहां इस मुहावरे को प्रयोग में लाया जाता है
आफ़्ताब-बर-सर-ए-दीवार
(लाक्षणिक) डूबता सूर्य, वह वस्तु जो पतन के निकट हो
सादा-डवार
(बाँधने का काम) बिना कलाबत्तू की लपेट का मामूली घटिया से प्रकार का धागा
दीवार खाई आलों ने , घर खाया सालों ने
इन सालों पर तंज़ है जो बहनोई के टुकड़ों पर पड़ते हैं , दीवार ताक़चों की वजह से कमज़ोर हो जाती है और घर सालों की वजह से तबाह हो जाता है, बेगानों से बेगानों की निसबत ज़ियाद ज़रर पहुंचता है
दीवार कूदना
ताक़त का मुज़ाहरा करना, ज़ोर आज़माना
दीवार खिचवाना
आड़ बनाना, दीवार बनाना, रुकावट खड़ी करना
दीवार चुनवाना
रुकावट खड़ी करना, पर्दा करवाना
नक़्श-ए-दीवार होना
हैरान रह जाना, सकते के आलम में आजाना, इंतिहाई हैरानी से बे-हिस-ओ-हरकत हो जाना, सख़्त हैरान हो जाना, चुप-चाप हो जाना
दीवार चुनना
रुकावट डालना, रुकावट खड़ी करना, दीवार बनाना