खोजे गए परिणाम
सहेजे गए शब्द
",GuRU" शब्द से संबंधित परिणाम
खोजे गए परिणाम
",GuRU" शब्द से संबंधित परिणाम
गुरु रखना
कोई चीज़ क़र्ज़ अदा करने की ज़मानत के तौर पर एक ख़ास या नियुक्त अवधि के लिए उधार देने वाले के हवाले कर देना, किसी चीज़ को रेहन रखना, गिरवी रखना
गुरुभाई
दो या दो से अधिक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने एक ही गुरु से मंत्र लिया या शिक्षा पाई हो, एक ही गुरु के शिष्य
वाह-गुरू
بڑا گرو ؛ سکھوں کے گرو نانک کا نام نیز اس نام کا نعرہ جو سکھ کام شروع کرنے سے پہلے لگاتے ہیں ؛ مراد : گرونانک ، واہگورو ۔
लामा-गुरू
बुध मज़हब वालों का बड़ा गुरु जो लासद में रहता है, इन का एतिक़ाद है कि वह मरता नहीं सिर्फ़ चोला बदलता है
वाह गुरू जी
बड़े उस्ताद हो, बहुत ख़ूब, क्या कहना, किसी को तान-ओ-तंज़िया ताज़ीम से मुख़ातब करने के मौके़ पर मुस्तामल
गुरुद्वारा
सिखों का वह पवित्र स्थान जहाँ सिख लोग गुरुग्रंथसाहब का पाठ करने जाते हैं, सिखों का मंदिर या मठ
गुरु ग्रन्थ साहिब
गुरु नानक के पद्यात्मक उपदेशों और वचनों का संग्रह, जिसे सिक्ख लोग अपना धर्म-ग्रंथ मानते हैं
गुरू से पहले चेला मार खाए
गुरु चेले को माँगने भेज देते हैं इसलिए अगर मार खानी पड़े तो चेले ही को मार पड़ती है
आगे आगे गुरू पीछे पीछे चेला
जहाँ कोई अच्छे बुरे काम में किसी के बुज़ुर्ग या प्रियजन या दोस्त का अनुसरण करता है, तो कहते हैं कि आगे-आगे गुरु पीछे-पीछे चेला, यानी अगर उनके बुज़ुर्ग ऐसा करते हैं तो वे क्यों नहीं ऐसा करें
गुरू-कुल
गुरु, आचार्य या शिक्षक के रहने का वह स्थान जहाँ वह विद्यार्थियों, मुरीदों और शागिर्दों को अपने पास रख कर शिक्षा और तालीम देता हो
गुरू बिना गत नहीं और शाह बिना पत नहीं
कीई योग्यता और कौशल के बिना पूर्ण नहीं हो सकता और गरिमा के बिना कोई बादशाब नहीं बन सकता
गुरू जो कि था वो तो गुड़ हो गया वले उस का चेला शकर हो गया
जब शागिर्द अऔसताद से बढ़ जाये उस वक़्त बोला करते हैं
उसी राह चल तू जो गुरु तुझे बताय, जो विद्या के थान पर तुरत ठिकाना पाय
गुरू का कहना मान ताकि ज्ञान पा सके
बिना वसीले चाकरी बिना बुद्धि के देह, बिना गुरू का बालका सर में डाले खेह
नौकरी बिना माध्यम एवं अनुशंसा के नहीं मिल सकती एवं शरीर बिना बुद्धि के बेकार है और जिस चेले का गुरू नहीं वह दुष-चरित्र हो जाता है
उसी राह पर तू चाल तुझे जो गुरू बताए, जो बिद्या के थान पर तुरत ठिकाना पाए
गुरू का कहना मान ताकि ज्ञान पा सके
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा