खोजे गए परिणाम
",JEOL" शब्द से संबंधित परिणाम
जल
पानी, आब, नीर, पूजा-अर्चना के लिए लाया जाने वाला किसी नदी-सरोवर आदि का पानी
'अज़ल
कठिन और कड़ी मेहनत वाला काम
जा'ल
औषधि: करेला (प्रसिद्ध तरकारी)
जाले'
निर्लज्ज, बेहया, धृष्ट, गुस्ताख, ढीठ।।
वो दड़बा ही जल गया
वह अवसर ही जाता रहा अर्थात वह मामला ठंडा पड़ गया
देख पड़ोसन जल मरी
किसी की आसूदगी और राहत को देख ना सकना
सारा गाँव जल गया , लड़के ने आग ही न पाई
वहां कहते हैं जहां कोई काम करने में सुस्ती करे या काम ना करे, बदक़िस्मत आदमी को फ़रावानी और इफ़रात के ज़माना में भी कुछ हासिल नहीं होता
जल में खड़ी पियासों मरे
हर वस्तु उपलब्ध है परंतु दुर्भाग्यवश लाभ नहीं उठाया जा सकता
जुलाई-वाड़ी
ward or quarter of a town inhabited by weavers
बड़े न बूड़न देत हैं जाकी पकड़ें बाँह, जैसे लोहा नाव में तिरत फिरे जल माँह
जिस प्रकार नाव के साथ लोहा तिर जाता है उसी प्रकार बड़े जिसकी सहायता करें वह सफल हो जाता है
ज़ैली-क़वा'इद
क़ानून की अधिक व्याख्या के लिए छोटे बड़े नियम
फ़िराक़ में जल-जल मरना
जुदाई की वजह से रंज उठाना, वियोग के कारण कष्ट सहना
घर जल गया तब चूड़ियाँ पूछीं
शेखी बघारने वाले के प्रति कहते हैं कि अपनी प्रशंसा कराने के लिए अपना नुक़सान कर बैठा
जलीउत्तलफ़्फ़ुज़
(भाषा विज्ञान) ऐसे शब्द जिनके उच्चारण में कोई अस्पष्टता न हो, जिन्हें किसी अन्य ध्वनि से दबाया न जा सके और अलग बने रहें
जाल पड़ना
छः सात रोज़ के बच्चे के जिस्म पर ख़ून फैलने और बढ़ने की अलामत का ज़ाहिर होना
धर्म बाप सब मनुख के धोवत है इस तौर जल साबुन जों धोवत हैं सब कपड़न घोर
पुन गुनाहों को इस तरह साफ़ करता है जिस तरह साबुन और पानी कपड़ों को साफ़ कर देता है, नेकी से गुनाह ज़ाइल होजाते हैं
रस्सी जल गई ऐंठन न गई
तबाह हो गए परंतु घमंड नहीं गया
जाल का जोड़ा
कपड़ों वग़ैरा का ऐसा जोड़ा जिस पर जाल की शक्ल में बेल बूटे बने हों
जल-ककड़ा
short-tempered, irritable, jealous
मकड़-जाल
ऐसी बात या रचना जो विशेष रूप से दूसरों को फंसाने के लिए की या बनाई गई हो।
अकेली लकड़ी, न जले, न बले, न उजाला दे
अकेला आदमी काम अच्छी तरह नहीं कर सकता
राजा नल पर बिपता पड़ी, भूनी मछली जल में पड़ी
बुरे दिन आएँ तो हर नाम में हानि होती है
जाल-लकड़ी
एक प्रकार का पौधा जिसमें छोटे गुलाबी और सफे़द फूल लगते हैं जो बिल्लियों और चूहों के लिए आकर्षक होते हैं, इसकी जड़ का उपयोग दवा के लिए किया जाता है
सारा घर जल गया जब चूड़ियाँ पूछीं
शेखी बघारने वाले के प्रति कहते हैं कि अपनी प्रशंसा कराने के लिए अपना नुक़सान कर बैठा
आध जल गगरी छलकत जाए
अपूर्ण आदमी थोड़ी सी भवितव्यता पाते ही घमंडी हो जाता है
ज़ुल-क़ा'र-वल-हदब
ऐसा शीशा जिसमें अंदर की ओर टेढ़ा और बाहर की ओर उभारा हो एक ओर से मोटा और दूसरी ओर से उभरा हुआ हो
जली-कड़ी-बात
رک : جلی کٹی بات (باتیں) ۔
'अज़्ज़-ओ-जल
जो गालिब और महान हो, ईश्वर के नाम के साथ बोलते हैं
मेल-जोल बढ़ाना
दोस्ती करना, ताल्लुक़ क़ायम करना, ज़्यादा मिलना-जुलना, कसरत से मुलाक़ात करना
मेल-जोल बढ़ना
मेल-जोल बढ़ाना (रुक) का लाज़िम, रस्म-ओ-राह होना, ताल्लुक़ क़ायम होना
जेल-ख़ाना-ए-दीवानी
ضلع کا جیل خانہ ، اس میں ہر مقام داخل ہے جس کو لوکل گورنمنٹ نے واسطے مقید رکھنے اُن قیدیوں کے مقرر کیا ہو جو بموجب حکم سزا مصدرہ کسی محکمہ موصوفہ کے محبوس کئے جائیں.
नक़्श-बंद-ए-अज़ल
ازل کی صورت گری کرنے والا ؛ مراد : اللہ تعالیٰ ، کائنات کا خالق ۔
मा'ज़ूल शवंद मा'क़ूल शवंद
(फ़ारसी कहावत उर्दू में मुस्तामल) माज़ूल हो कर ठीक हो जाते हैं नहीं तो नशा चढ़ा रहता है
ज़ाल-सिड़ा
औरत का दीवाना, औरत के पीछे-पीछे फिरने वाला
नक़्क़ाश-ए-अज़ल
सृष्टि की रचना करने वाला, संसार बनाने वाला, जगत्स्रष्टा
रस्सी जल गई पर बल नहीं गई
तबाह हो गए परंतु घमंड नहीं गया
ज़ैली-दफ़'आ
कानूनी प्रावधान के अत्यधिक स्पष्टीकरण के लिए छोटी या उपधारा
ज़ुल-क़ा'दा
इस्लामी चंद्रवर्ष का ग्यारहवाँ महीना
ज़िल-क़ा'दा
इस्लामी पंचाँग का ग्यारहवाँ महीना
सारा गाँव जल गया , काले मींघे पानी दे
सब कुछ बर्बाद होगया, इक़बाल की तमन्ना बाक़ी है , वक़्त गुज़रने के बाद कोई चीज़ मिले तो बेफ़ाइदा है
घर जले तो जले, चाल न बिगड़े
हानि हो तो हो परंतु पहनावे में अंतर न आए
जो जल साढ़ लगत ही बरसे नाज नियार बिन कोई न तरसे
अगर असाढ़ के शुरू में बारिश हो जाए तो अनाज बहुत होता है
अध-जल गगरी छलकत जाए
ख़ाली बर्तन बहुत आवाज़ करते हैं, ओछा आदमी थोड़ा सा सक्षम होने पर इतराने लगता है
खिचड़ी चली पकावन को चर्ख़ा तोड़ जला, आया कुत्ता खा गया तू बैठी ढोल बजा
राजा नल पियो बिपता पड़ी भूनी मछली जल में पड़ी
अपने काम बिगड़ जाने के वक़्त कहते हैं, बुरे दिन आएं तो हर नाम में नुकसान होता है कहते हैं कि जब राजा नल बनबास में थे तो उन की रानी ने एक दिन मछली भूओनी चूँकि उस को राख लग गई थी दरिया पर जा कर धोने लगी तो मछली ज़िंदा हो कर तैरने लगी
मुर्ग़ा जाल में फँसना
रुक : मुर्ग़ा फँसना, किसी का फ़रेब में आजाना
नैनों के जाल में फँसना
नज़रों का असीर होना, मुहब्बत भरी निगाहों का शिकार हो जाना , आशिक़ हो जाना
दा'ई-ए-अजल को लब्बैक कहना
ख़ुद को मौत के फ़रिश्ता के सुप्रद करना, मौत को गले लगाना, वफ़ात पाना