खोजे गए परिणाम
"آستین" शब्द से संबंधित परिणाम
आस्तीन
कुर्ते या कोट का वह भाग जो बाँहों को छिपाता है। आवरण
आस्तीन का कफ़
वह उलट कर सिया हुआ दोहरा कपड़ा जो आस्तीन के सिरे पर होता है और इस में बटन लगाते हैं
आस्तीन में छुरी रहना
आसतीन में छुरी रखना का अकर्मक
आस्तीन रुमाल करना
किसी काम के लिए तैयार (विशेष तौर पर ज़ब्ह या क़त्ल पर)
आस्तीन कसना
आस्तीन कसी होना, आस्तीन का बांहों पर तंग होना
आस्तीन के फूल
बेल बूटे आदि जो कपड़े वाले आस्तीन में बनाते हैं
आस्तीन का चाक
कफ़ वाली आस्तीन का वह हिस्सा जो कलाई की ओर खुला रहता है और उसमें बटन आदि लगाए जाते हैं
आस्तीन का कोस
कलाई भर का बेमेल कपड़ा जो आसतीन में फ़ैशन के तौर पर सिलवाया जाता है
आस्तीन निकलना
आसतीन का अधड़ जाना या फटना
आसतीन की चैन
وہ چنٹ جو جامہ چین آستین میں ڈالتے ہیں۔
आस्तीन खींचना
पर्दे की तरह आसतीन को आड़ बनाना, आसतीन से छुपाना (मुँह इत्यादि के साथ प्रयुक्त)
आस्तीन में छुरी रखना
दुशमन पर हमला करने के लिए तय्यार रहना
आस्तीन से आँखें पोछना
आस्तीन से आँसूओं को सुखाना
आस्तीन से चराग़ बुझाना
आस्तीन की हवा से जलते हुए चिराग़ को बुझा देना
आस्तीन में साँप पाला है
ऐसे व्यक्ति से भलाई की है जो समय पर शत्रुता करेगा
आस्तीन में साँप रखना
शत्रु के साथ व्यवहार करना, अपने अहितचिंतक को अपने साथ रखना
आस्तीन चुनना
आस्तीन में बराबर सिलवटें डालना
आस्तीन उलटना
किसी काम के लिए तैयार (विशेष तौर पर ज़ब्ह या क़त्ल पर)
आसतीन चढ़ाना
किसी काम के लिए तैयार (विशेष तौर पर ज़ब्ह या क़त्ल पर)
आस्तीन का साँप
मित्रा बन कर धोखा देने वाला, मित्र के रूप में शत्रु, बग़ली घूँसा, साथ में रहने वाला ऐसा व्यक्ति जो ऊपर से मित्र या वफादार बना रहता हो परंतु अंदर ही अंदर जड़ काटने में लगा हो
आस्तीन में साँप पालना
शत्रु के साथ अच्छा व्यवहार करना, बुरा चाहने वाले को साथ रखना
आस्तीनों-दार
लंबी या चौड़ी बाँह वाला, बाँहों का
आस्तीनें चढ़ाना
आस्तीन को रू-गर्दां कर लेना, आस्तीन को फिरा लेना
आस्तीनों दार कुर्ती
लंबी लंबी आस्तीनों की कुर्ती
नीमा-आस्तीन
half-sleeved jacket or tunic
नीम-आस्तीन
एक प्रकार की सदरी जिस की आसतीन आधी या कोहनियों तक होती है, बनियान की जगह अंदर को पहनने वाली जैकेट जिस की आसतीन नहीं होती
आँसुओं से (आस्तीन वग़ैरह) तर करना
आँसुओं से (आस्तीन वग़ैरह) तर होना