खोजे गए परिणाम
"آنسو" शब्द से संबंधित परिणाम
आँसू
दुख, ख़ुशी या कष्ट के क्षणों में आँखों से बहने वाला पानी जैसा तरल पदार्थ, अश्रु
आँसू बहना
आँसूओ बहाना (रुक) का लाज़िम, आँसूओ जारी होना
आँसू का आबला
वह फफोला जो आँसूओं के ताप एवं बहुतायत से पड़ जाये
आँसू एक नहीं कलेजा टूक-टूक
धूर्ततापूर्ण कार्य की हाय हाय है, करुणा नहीं केवल बनावट है, झूठी सहानुभूति दिखाना
आँसू खुश्क हो जाना
رونا نہ آنا، آنسو نہ نکلنا، بیحد رنج و غم میں آنسو نہ نکلنا
आँसू भर कर रह जाना
कुछ न कर सकना, बेबस हो जाना, रो कर रह जाना
आँसू भरे होना
رونے کے قریب ہونا ، آن٘کھیں ڈبڈبائی ہونا (عموماً آن٘کھوں کے ساتھ) .
आँसू तोड़
(ठगों कि परिभाषिकी) बे मौसम की बारिश जिसे ठग बदशगुनी समझ कर घर से नहीं निकलते
आँसू-गैस
एक प्रकार की गैस जिससे आँख में मिर्ची सी लगती हैं और पानी बहने लगता है, असंविधानिक भीड़ या प्रदर्शन को तितर-बितर करने के लिए पुलिस प्रयोग करती है
आँसू पी के रह जाना
ज़ब्त करना, रोने को रोकना, आँसू आँख से बाहर निकलने न देना, धैर्य रखना
आँसू जारी होना
आँसू बहना का अकर्मक, रोना
आँसू आना
कलेजा उमँड कर आँसूओं का पलकों पर आ जाना, आँखों से आँसूओं का गिरना, रुँआसा होना
आँसू ख़ुश्क होना
रोना न आना, बहुत अधिक दुख और शोक या सदमे में भी डर या आश्चर्य आदि से आँसू न निकलना
आँसू देना
(कनाएन) शम्मा की पिघली हुई चर्बी का बूंद बूंद होकर गिरना
आँसू-ढाल
वह भौंरी जो घोड़े की आँख के कोए (रोओं का मंडलाकार छोटा घेरा) के निकट हो और जब कान झुकाए तो उसके नीचे न आए
आँसू-धार
घोड़ों का एक रोग जिसमें आँख से पानी आँसू की तरह बहा करता है, आँसूढाल
आँसू पीना
(ग़म तकलीफ़ या सदमे की हालत में) आँसूओ आंख से बाहर ना निकलने देना, ज़बत करना, सब्र-ओ-तहम्मुल से काम लेना
आँसू-ढलक
वह भौंरी जो घोड़े की आँख के कोए (रोओं का मंडलाकार छोटा घेरा) के निकट हो और जब कान झुकाए तो उसके नीचे न आए
आँसू लम्बे लम्बे बहाना
बड़े-बड़े आँसू निकालना, तीव्र भाव से रोना, टेसुए बहाना, बनावटी रोना
आँसू चलना
आँसू बहाना का अकर्मक, आँसू जारी होना
आँसू डालना
रोना या रोने का नाटक करना
आँसू झड़ना
आँसू बहाना का अकर्मक, आँसू जारी होना
आँसू उबलना
दिल भर आने पर अचानक आँसू निकल पड़ना, अनियंत्रित होकर रो पड़ना
आँसू पुछना
सुकून होना, तसल्ली होना, नुक़्सान का भरपाई हो जाना
आँसू निकलना
रोना, आँसू बहाना, आँसू टपकना
आँसू पोंछना
सुकून होना, संतुष्टी होना, हानि की क्षतिपूर्ति हो जाना (अधिकांश कुछ तो के साथ प्रयुक्त)
आँसू पोछना
सुकून होना, संतुष्टी होना, हानि की क्षतिपूर्ति हो जाना (अधिकांश कुछ तो के साथ प्रयुक्त)
आँसू ढलकना
پلکوں سے آن٘سُو کا ٹپک پڑنا .
आँसू टपक पड़ना
अनियंत्रित हो कर आँसू का निकल जाना, दुख होना, पीड़ा होना, किसी की आँखें भीगना
आँसू से प्यास नहीं बुझती
रोने से तसल्ली नहीं होती या अरमान नहीं निकलता
आँसू पी जाना
तकलीफ़ बर्दाश्त करना, रोने को रोकना, आँख से आँसू का बाहर न निकलने देना, चुपके चुपके रोना, आँसू निगल जाना
आँसू भर आना
अश्रुपूर्ण हो जाना, ऐसा अनुभूत होना कि अब रोने वाला हो
आँसू डबडबाना
आँखों में पानी भरना, आँसू भर आना, रोना आ जाना
आँसू ढबडबाना
अश्रुपूर्ण हो जाना, ऐसा अनुभूत होना कि अब रोने वाला हो
आँसू का छाला
वह फफोला जो आँसूओं के ताप एवं बहुतायत से पड़ जाये
आँसू निकल आना
आँखों में आँसू आ जाना, आँसू भर जाना
आँसू भर लाना
आबदीदा होजाना, रोने के क़रीब होना
आँसू पाक करना
आँसूओं को रूमाल आदि से पोछना
आँसू सूख जाना
रोना न आना, काफ़ी दुख और तकलीफ़ या सदमे में भी डर वग़ैरा से आँसू न निकलना
आँसूओं
पानी के वह बूँदें जो दुख, उदासी या खुशी के समय में आँखों से निकलती हैं
आँसुवों का लच्छा
आँसुओं का तार, आँसुओं की लड़ी
आँसू निकल पड़ना
अचानक (अत्यधिक ख़ुशी या दुःख से) आँखों में आँसू आ जाना
आँसू फूट निकलना
आँसू निकल पड़ना, आँसू बह निकलना