खोजे गए परिणाम
"اندام" शब्द से संबंधित परिणाम
अंदाम
शरीर, देह, डीलडौल, बदन, जिस्म, अंग, काया
इंदाम
लज्जित करना, शर्मिंदा करना
अंदाम-अंदाम
(विशेषण के पहले या संज्ञा की समझ के अनुसार) शरीर रखने वाला
अंदाम-ए-निहानी
स्त्री की गुह्येन्द्रिय, योनि, स्त्री की गुप्तांग
अंदामी
वह सुन्दर वस्त्र जो शरीर पर बिलकुल ठीक हो, डील-डोल के अनुसार, क़द और लम्बाई के अनुसार, उपयुक्त, उचित
इन दामों
اس قیمت پر ، اتنے دام دے کر.
हंदाम
ایک آلہء حرب ؛ رک : ہندام النفط ۔
सब्ज़ा-अंदाम
جس کے بدن کا رن٘گ گندمی ہو ، گندم گُوں محبوب ؛ (کنایۃً) خوباں ، خُوبرو ، محبوب .
हफ़्त-अंदाम
वो धमनी जो रक्त को शरीर के हर भाग में पहुँचाती है, एक धमनी का नाम जो सर, सीना, पीठ, हात-पैर तक रक्त पहुँचाने का कार्य करती है
फ़र्बा-अंदाम
स्थूलकाय, मोटे-ताज़े शरीर वाला, फप्पस
गुंदा-अंदाम
فریہ جسم ، موٹا ، گُندہ بدن.
शो'ला-अंदाम
जिसका शरीर अग्नि-जैसा उज्ज्वल और दीप्त हो
रा'शा-अंदाम
कपकपाता हुआ शरीर, जिस पर थरथराहट या कपकपी हो, वह व्यक्ति जिसके शरीर में कपकपी हो
ज़ेबा-अंदाम
सुडौल और सुन्दर शरीरवाला (वाली), शरीर के सारे अंग डोल-सोल के अनुसार हों
रग-हफ़्त-अंदाम
एक नस का नाम जिसके रक्त-मोचन से सर का रक्त, सीना, पीठ और दोनों हाथ-पाँव का निकलता है
लर्ज़ा-बर-अंदाम
जिसका शरीर भय के कारण काँप रहा हो, वो शख़्स जिसके शरीर पर कपकपी तारी हो, जिसका सारा शरीर कांप रहा हो, भय से थरथर कांपने वाला
गुल-अंदाम
जिसका शरीर फूल की तरह रंगीन और नाज़ुक हो, फूल-जैसा कोमल, मृदुल, सुकुमार और सुगंधित शरीरवाला (वाली), पुष्पांगी, पुष्पांगना
ख़ुश-अंदाम
अच्छे शारीर वाला, छरहरे बदन वाला, सजीले बदन का
परी-अंदाम
परियों जैसे सुंदर शरीर वाला, प्रतिकाम्तक: सुंदर शरीर वाला, अत्यधिक सुंदर, कीमल, प्रिय
सुर्ख़-अंदाम
लाल रंग का, जिसका शरीर लाल हो, रक्तांग ।
सर्व-अंदाम
सर्व-जैसे सीधे और सुन्दर शरीर वाला, सर्व क़द, सर्व की तरह का सीधा और लंबा
नाज़ुक-अंदाम
जिसका शरीर दुबला-पतला हो, कृशांग, दुबला पुतला, छरीरे जिस्म का, प्रतीकात्मक: प्रेमिका
पुर-अंदाम
भरा हुआ शरीर रखने वाला, मोटा-ताज़ा
सुबुक-अंदाम
दुबला-पतला, नाज़ुक शरीर का
बद-अंदाम
بے ڈول جسم کا ، بے ہن٘گم ، جس کے اعضا متناسب نہ ہوں .
बे-अंदाम
धृष्ट, गुस्ताख़, अशिष्ट, बदतमीज़
शुतुर-अंदाम
ऊँट-जैसे लम्बे डील-डौल का, उष्ट्रांग ।।
समन-अंदाम
चमेली के फूल–जैसे शुभ्र और सुगंधित अथवा मृदुल शरीरवाला (वाली)
सीम-अंदाम
जिसका शरीर चाँदी-जैसा धवल और उज्ज्वल हो, रजतांगना, गौरवर्णा, सुंदर, प्रेमिका
सीमीं-अंदाम
रजतांग, चाँदी-जैसे उज्ज्वल शरीरवाला (पं.), रजतांगना (स्त्री.)।
लाग़र-अंदाम
जिसका शरीर कमज़ोर हो, कृशांग, क्षीणकाय
क़ाक़ुम-अंदाम
गुल बदन, नाज़ुक शरीर, नर्म एवं गोरी रंगत और कोमल शरीर वाला
रस्त-अंदाम
आनुपातिक शरीर रखने वाला, सुंदर व्यक्ति
लर्ज़ा-बर-अंदाम-कुन
शरीर में कॅपकॅपी उत्पन्न कर देनेवाला।
मू-बर-अंदाम
(भय आदि से)जिसके शरीर पर रौंगटे खड़े हों