खोजे गए परिणाम
"بسانا" शब्द से संबंधित परिणाम
बसाना
आबाद करना, घर-गृहस्थी से युक्त करना, व्यवस्था करना ख़ुशहाल बना देना
खंडर बसाना
बंजर जगह को आबाद करना, सुनसान को आबाद करना
नैचा बसाना
हुक्के की नली में केवड़ा या कोई और सुगंधित चीज़ डाल कर रूई से बंद करदेना, इस तरह नली सुगंधित हो जाता है
पहलू बसाना
पड़ोस में आबाद होना या बसना, पास रहना
चाह बसाना
प्यार पैदा करना, इश्क़ की भावनाएँ उभारना
हवा बसाना
ख़ाहिश पैदा करना, चेटक लगाना
शहर बसाना
शहर निर्माण करना, शहर आबाद करना
निगाहों में बसाना
देर तक तसव्वुर में रखना , तादेर ख़्याल में रखना
मैका बसाना
औरत का ससुराल छोड़कर माँ बाप के घर जा रहना, महिला का माँ के घर निवास करना
घर बसाना
घर आबाद करना, शादी ब्याह करना
दुनिया बसाना
दुनिया आबाद करना (रुक), माहौल बनाना
फूल बसाना
शराब पिला कर मस्त कर देना
दामन बसाना
दामन या आँचल ख़ुशबूदार करना
दुख बसाना
दुख मोल लेना, मुसीबत पैदा करना
पार बसाना
बस चलना, इमकान में होना, मुम्किन होना, क़ादिर होना, क़ाबू में होना
बला बसाना
बखेड़े की वस्तु को चाहत के साथ रखना
जंगल बसाना
उजाड़ को आबाद करना, रेगिस्तान में रहना
दुश्मनी बसाना
फूट डालना, दुश्मनी पैदा करना, अदावत डालना
कपड़े बसाना
कपड़े में इत्र या सूगंध लगाना
झाड़ बसाना
लड़ाई मोल लेना, झगड़ा मोल लेना, पाप लगाना, अपने पीछे झगड़ा लगा लेना
खेड़ा बसाना
to people a village, to inhabit, populate
रसाना-बसाना
رسنا بسنا (رک) کا تعدیہ .
रोग बिसाना
अपने ऊओपर कोई मुसीबत या बीमारी लेना, अपने पीछे कोई जघड़ा लगा लेना
बैर बिसाना
शत्रुता मोल लेना, शत्रुता रखना या करना, हठ बाँधना
पीत बसाना
प्रेम को जगह देना, स्नेह पैदा करना, प्रेम होना
सूँठ बसाना
कोई क़ीमती चीज़ ख़रीदना; प्रसूति गृह का सामान ख़रीदना, गर्भवती महिला के लिए खाने की चीज़ें मुहैया करना
हाथ का देना बैर बसाना
क़र्ज़ देना दुश्मनी मोल लेना है
दामन में बसाना
दामन में भर लेना, दामन में लगाना
नई दुनिया बसाना
नई ज़िंदगी का आग़ाज़ करना, शादी करना
अपना ख़ून अपस सर बसाना
आत्महत्या करना, ख़ुदकुशी करना
दिल-ओ-दिमाग़ में तस्वीर बसाना