खोजे गए परिणाम
"توپ" शब्द से संबंधित परिणाम
तोप के मुहरे
तोप के सामने, मुसीबत या मौत के मुंह में, मुसीबत के सामने
तोप-ख़ाना
कई तोपों का कोई स्वतन्त्र वर्ग या समूह जो प्रायः एक साथ रहता और एक इकाई के रूप में काम करता है।
तोप का गोला
बारूद की बड़ी गोली जो तोप में डालते हैं
तोप दम होना
तोप से उड़ जाना, प्रतीकात्मक: ग़ायब हो जाना (प्रातः समय तोप छोड़ने का रिवाज था)
तोप का प्याला
توپ کا وہ پیالے نما حصہ جس میں بارود یا گولہ رکھنے کی جگہ ہوتی ہے.
तोप-ख़ाना-दार
one who commissions cannonry
तोप ख़ाना लगाना
निशाने पर रखना, आक्रमण करना, बोछाड़ करना
तोप-ख़ाना-दस्ती
बंदूक़ें, राइफ़लें, पिस्तौल
तोप के मोहरे उड़ाना
तोप से मारना, तोप से उड़ाना
तोप के मोहरे ऊड़ाना
तोप से मारना, तोप से उड़ाना
तोप-कशी
توپ کھین٘چنا، توپ کھین٘چ کر لے جانا.
तोपना
(गड्ढा आदि) भरना, पाटना, बंद करना
तोप के मुँह पर
رک : توپ کے مہرے پر، مصیبت کے سامنے.
तोप दम करना
किसी को तोप से उड़ादेना, नाश कर देना, बरबाद करना, तबाह करना
तोप को बत्ती दिखाना
तोप की बारूद को आग लगाना, तोप चलाना
तोप-साज़
तोप बनाने वाला, तोप ढालने वाला
तोप सर करना
तोप सर होना (रुक) का तादिया
तोप देना
ज़मीन में गाड़ देना, दफ़्न करना, दबाना
तोप-धात
वह मिश्रधातु जो तोप ढालने के लिए इस्तेमाल की जाती है
तोप गाड़ी
वह वाहन या गाड़ी, जिस पर तोप रखकर युद्ध-क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं
तोप पर्बती देना
रुक: तोप के फ़लीता को आग दिखाना
तो-फिर
then, in that case/ condition
तोप से उड़ा देना
तोप के मुँह पर बाँधकर उड़ा देना
तोप के मुँह उड़ना
तोप के मुंह उड़ाना (रुक) का लाज़िम
तोप के मुँह उड़ाना
सख़्त सज़ा के तौर पर किसी को तोप के मुंह से बांध कर तोप छोड़ना, तोप से उड़ाना, बेरहमी के ज़माने की एक सख़्त सज़ा जिस में अपराधी को तोप से बांध कर तोप छोड़ देते थे
तोप ढालना
तोप को साँचे में तैयार करना
तोप फड़ों पर चढ़ाना
तोप को इस जगह पर लाना जहां रख कर उस को चलाना हो , तोप चलाने की तैय्यारी करना
तोप छोड़ना
किसी विशेष संदेश की सूचना के लिए तोप दाग़ना
तोप-ची-बाशी
توپ خانہ کا سپہ سالار اعلیٰ.
तोपची
वह व्यक्ति जो तोप से गोले छोड़ता हो, तोप चलानेवाला, तोप से गोला मारनेवाला, तोप से गोला दाग़ने वाला व्यक्ति; गोलंदाज़, तोप सैनिक, तोप संचालक
तोप दम कर देना
तोप के मुँह पर बाँध कर उड़ा देना
क़िल'आ-शिकन तोप
बड़ी भारी तोप जिसके द्वारा से क़िले की दीवारें तोड़ते हैं
तय्यारा-शिकन-तोप
ख़ास क़िस्म की तोप जिससे आमतौर पर उड़ते हुए (जंगी) जहाज़ों पर गोला बारी की जाती है
रफ़ल शुदा तोप
वह तोप जिसकी नाली के अंदर तरंगों वाले छिद्र बने होते हैं जिसके कारण तोप का गोला चक्कर खाता हुआ नाली से बाहर निकलता है और बहुत अधिक दूरी पर सीधी जा सकती है
ग़व्वासी-तोप
torpedo launched from a submarine
मदरसा-ए-तोप-ख़ाना
वह स्कूल जहाँ तोप चलाने की शिक्षा हो