खोजे गए परिणाम
"جگر" शब्द से संबंधित परिणाम
जिगर
वह जमा हुआ ख़ून जो हर प्राणी के हृदय में होता है और ख़ून का कोषागार कहलाता है, आ'ज़ा-ए-रईसा में से एक अंग का नाम, कलेजा (कलेजी)
जिगर-तफ़्ता
जिगर भुना हुआ, दुखी, संतप्त
जिगर-ख़स्ता
weak heart, pierced , broken by ardour, fervour of love
जिगर-गाह
जिगर का स्थान, वह स्थान जहाँ यकृत होता है, वह जगह जहाँ दिल होता है
जिगर-बिरिशता
ग़म का मारा, दुखी, दिल-जला
जिगर-पारह
दिल का टुकड़ा, जिगर का टुकड़ा
जिगर-ए-सोख़्ता
जिसका हृदय शोक की आँच से जल गया हो, दिल जला, भृष्ट हृदय, दग्ध- हृदय
जिग्रा
(گتھواں نسیجوں کا) مرکزی اندرونی حصہ
जिगर दहलना
काँपना, भयभीत होना, बहुत अधिक डर लगना
जिगर-सोज़
(किसी की संवेदना एवं सद्भावना में) सहानुभूति करने वाला, दिल जलाने वाला, हृदयदाही, दुःखदायी, हमदरद
जिगर-दोज़
दिल पर असर करने वाला, दिल में प्रवेश करने वाला, तकलीफ़दह, दर्दनाक, खेदजनक, कष्टदायक, पीड़ायुक्त
जिगर-बंद
(शाब्दिक) दिल, तिल्ली, फेफड़े और कलेजे का संग्रह
जिगर सराहना
धैर्य की प्रशंसा करना, सहंशीलता की गरिमा का बखान करना
जिगर-सा
जिगर को छीलने वाला, कष्ट देने वाला
जिगर जिगर है दिगर दिगर है
अपना अपना ही है ग़ैर ग़ैर ही है,बेगाना कभी यगाना के बराबर नहीं हो सकता
जिगरना
एक जलीय पक्षी कुछ शोधकर्ताओं ने उसे कुलंग प्रजाति से बताया है गर्दन लंबी होती है और गर्दन पर बाल काले होते हैं जिसको राजा आदि अपने मुकुट में लगाते थे
जिगर आब होना
बहुत तकलीफ़ पहुँचना, बहुत सदमा पहुँचना
जिगर हिल जाना
अत्यधिक दुख होना, भयभीत हो जाना, डर जाना
जिगर-परवर
हृदय को शक्ति प्रदान करने वाला
जिगर लहू करना
۔हिम्मत तोड़ देना। कमाल सदमा पहुंचाना।
जिगर लहू होना
अत्यधिक पीड़ा एवंं दुख होना, हिम्मत एवं साहस का टूटना
जिगर ख़ून होना
अत्यधिक पीड़ा एवंं दुख होना, हिम्मत एवं साहस का टूटना
जिगर सर्द होना
रुक : जिगर ठंडा होना, कलेजा ठंडा होना
जिगर शक़ होना
for the liver to be cut or injured to to immense suffering or pain
जिगर दाग़ होना
कलेजे पर दाग़ होना, बहुत अधिक दुखी होना
जिगर-ताब
जिगर को गर्म करने वाला, कलेजे की रोशनी
जिगर-दार
दिल गुर्दे वाला, साहसी, वीर, बहादुर
जिगर-गीर
जिगर पकड़ने वाला, दिल मोह लेने वाला, दिलचस्प
जिगर नासूर होना
जिगर पर ऐसा सदमा होना जो कभी कम न होने में आए
जिगर छलनी होना
बहुत अधिक दुख होना, बहुत दुख पहुंचना
जिगर से पार होना
(तीर या दृष्टि आदि का) कलेजे के दूसरी ओर निकल जाना
जिगर-गूँ
हृदय के रंग का, कालापन लिए हुए लाल, यकृत या हृदय
जिगर चाक हो जाना
दिल दहल जाना, हैबत से बता पानी होना
जिगर पर हाथ रखना
बेक़रारी की हालत में कलेजा थाम लेना
जिगर थर्रा जाना
काँप जाना, भय से दहल जाना, अत्यधिक भयभीत होना
जिगर-चाक
जिसका दिल टूट गया हो, दुःखित, हतोत्साह
जिगर-रीश
जिस का दिल दुखा हुआ हो, दुखी, पीड़ित
जिगर टुकड़े होना
۔कलेजा पाश पाश होना। रंज या सदमा या किसी चीज़ की तेज़ी सी।
जिगर के दस्त
(चिकित्सा) एक रोग जिसमें जिगर का ख़ून आँत में आकर द्स्तों के द्वारा बाहर होता है