खोजे गए परिणाम
"خطرہ" शब्द से संबंधित परिणाम
ख़तरा
भय, डर, आशंका, अनिष्ट, संकट आदि की आशंका या संभावना से युक्त स्थिति
ख़तरा-ए-ज़रर
हानि होने का भय, नुक़्सान का भय
ख़तरा गुज़रना
विचार का आना, दिल में किसी बात का आना
ख़तरा न करना
न डरना, ख़ौफ़ न खाना, मुश्किल पैदा न करना
ख़तरा मोल लेना
मुसीबत में पड़ना, उलझन और परेशानी को दावत देना
ज़र्द-ख़तरा
(राजनीति) एशियाई लोगों विशेषतः चीन एवं जापान की शक्ति से उत्पन्न होने वाला पश्चिमी सभ्यता के लिए संकट
निय्यत में ख़तरा झोली में पथरा
अगर इरादा ख़राब हो जाए तो पैसे में आशीर्वाद नहीं रहता
नीम-हकीम ख़तरा-ए-जान नीम-मुल्ला ख़तरा-ए-ईमान
थोड़ा ज्ञान बहुत हानिकारक होता है
नीम-मुल्ला ख़तरा-ए-ईमान
नीम हकीम ख़तरा-ए-जान नीम मुल्ला ख़तरा-ए-ईमान, अनुभवहीन व्यक्ति से काम बिगड़ जाने संदेह रहता हैं, जब कोई कम ज्ञानी अर्थात अल्पविद्य अपने विद्या एवंं ज्ञान का बखान अपनी शैली में करता है तो कहते हैं
नीम-हकीम ख़तरा-ए-जान
रुक : नीम हकीम खतरा-ए-जान, नियम मिला खतरा-ए-ईमान (जो मुकम्मल कहावत है)
ओखल में सर दिया तो धमकों से क्या ख़तरा
जब ख़ुद को ख़तरे में डाल दिया फिर नताइज की क्या फ़िक्र, जब दानिस्ता ख़तरा मूल लिया तो पेश आने वाले मसाइब की क्या पर्वा ('दिया' और 'डर' की जगह इस मफ़हूम के दीगर अलफ़ाज़ भी मुस्तामल हैं)