खोजे गए परिणाम
"خمار" शब्द से संबंधित परिणाम
ख़ुमार
नशे के उतार की अवस्था, जिसमें हलका सिरदर्द और हलकी ऐंठन होती है, शरीर में नशे की थकावट, वह मस्ती जो नशा उतरने के समय शेष रह जाती है, वह शिथिलता जो रात भर जागने से होती है
ख़म्मार
शराब बनाने वाला, शराब बेचने वाला, कलाल
ख़ुमार-ज़दा
वह जिसका नशा उतर रहा हो, नशे के प्रभाव में
ख़ुमार-ख़ाना
मदिरालय, मधुशाला, शराब ख़ाना
ख़ुमार-आलूदा
नशे में मस्त, मदोन्मत्त, मस्त, मतवाला
ख़ुमार-कश
نشہ اترتے وقت بدن ٹوٹنے کی تکلیف اٹھانے والا .
ख़ुमार-आलूद
नशे में मस्त, मदोन्मत्त, प्रायः प्रेमिका की आँखों के लिए आता है
ख़ुमार-आगीं
ख़ुमार आलूदा, नशे में भरा हुआ या भरी हुई, मस्त
ख़ुमार-आलूदा-आँखें
मतवाली आँखें, मुहब्बत भरी आँखें
ख़ुमार उतरना
नशा दूर होना, शराब का असर ख़त्म होना
ख़ुमार तोड़ना
नशा उतरने के दुख को रोकने केलिए फिर थोड़ी शराब पीना या पिलाना
ख़ुमार-शिकनी
alleviating the effects of intoxication, treating hangover or drunkenness
ख़ुमार खींचना
निशा उतरते वक़्त बदन टूटने की तकलीफ़ उठाना
ख़ुमारी
सुरूर, नशा, मस्ती, बद-मस्ती, नशे के असर से आँखों की आँखों में छाई नींद, आँखों में छाया मद, उनींदापन
ख़ुमार-आलूद-आँखें
मतवाली आँखें, मुहब्बत भरी आँखें
संग-ए-ख़ुमार
ایکَ پتّھر ، حجرالخمار ، حجرالنصرت ، حرزۃ الخمار ، اس کے مُختلف نام ، وزن میں بھاری ، چکنا ، نرم ، رن٘گ سُرخ اور سیاہی مائل ، ادویات میں مُستعمل ، مخمور کو کِھلانے سے خُمار زائل ہوتا ہے.
आँख में ख़ुमार रहना
आँखें नशे से लाल अथवा नशीली होना
आँखों में ख़ुमार होना
नशे अथवा नींद के कारण आँखें चढ़ी हुई होना
पुर-ख़ुमार
नशे में चूर, मस्त, नशे से भरा
आँखों का ख़ुमार
नींद अथवा नशे के कारण आँखों का लाल या मस्त हो जाना
आब-ए-ख़ुमार
शराब का घूँट जो नशा यानी उतरते हुए नशे का दर्द और सुस्ती दूर करने के लिए पिया जाए
शराब के साथ ख़ुमार है
आराम के साथ-साथ कष्ट भी है, अविभाज्य चीज़ के बारे में कहा जाता है
नींद का ख़ुमार
नींद का असर, नींद का ज़ोर, नींद का नशा
चश्म-ए-पुर-ख़ुमार
(सूफ़ीवाद) सूफ़ी का साधक में है बेसुध हो जाना इसी को चशम-ए-बीमार भी कहते हैं
नशे का ख़ुमार चढ़ना
शराब या किसी नशीली चीज़ के प्रभावों का तीव्र होना
नशा उस ने पिया, ख़ुमार तुम्हें चढ़ा
धनवान आदमी के परिजन बेकार में अकड़ते हैं