खोजे गए परिणाम
"دقیق" शब्द से संबंधित परिणाम
दक़ीक़
चिंतन एवं मनन से समझ में आने वाले बिंदु या रहस्य
दक़ीक़ुन-नज़र
घटना की गहराई तक पहुँचने वाला, लेखों और काव्यों की बारीकियाँ समझने वाला, बाल की खाल निकालने वाला, समझदार
दक़ीक़ा-रस
बात की तह को पहुँच जाने वाला, कुशाग्रबुद्धि, तीव्रप्रतिभ
दक़ीक़ा-याब
مشکل کو حل کرنے والا ، بات کی تہ کو پہنچنے والا.
दक़ीक़ा-रसी
मुश्किल पसंदी, बारीकबीनी, सूक्ष्मता
दक़ीक़ा-गरी
कठिनाइयाँ, जटिलताएँ, उलझनें, मुश्किलात
दक़ीक़-नबक़ात
(वनस्पति विज्ञान) बहुत बारीक या छोटा, इकलौता, बेरी, कंवल, बेरी के पेड़ या बेर जैसा
दक़ीक़-नज़री
सूक्ष्मता, नुकताचीनी, बारीकी
दक़ीक़ा-संज
बात की तह को पहुँच जाने वाला, कुशाग्रबुद्धि, तीव्रप्रतिभ
दक़ीक़ा-संजी
मुश्किल को समझने का अमल, कठिनाई को समझने की क्रिया, मामला समझना
दक़ीक़ा-शनास
बुद्धिमान, तेज़ दिमाग़ वाला, बात की तह तक पहुँच जाने वाला, जिसकी बुद्धि बहुत तीव्र या तेज़ हो, वह जिसमें बहुत बुद्धि या समझ हो
दक़ीक़ा-पसंद
باریک بینی کا عادی، مشکل پسند.
दक़ीक़ा न रहना
तहक़ीक़ की आख़िरी मंज़िल सर करना
दक़ीक़ा उठा रहना
दक़ीक़ा उठा न रखना का अकर्मक
दक़ीक़ा उठा रखना
to leave no stone unturned, to try everything
दक़ीक़ा बाक़ी रहना
काम का बिलकुल समाप्ती के निकट पहुँच जाना, कार्य पुरा करने की भरपूर ढंग से प्रयत्न हो जाना
दक़ीक़ा उठा न रखना
अपनी करनी में कमी न छोड़ना, पूरी कोशिश और देख भाल, (किसी काम को) कर लेना, कसर उठाना रखना
दक़ीक़ा बाक़ी न रखना
अपनी करनी में कमी न छोड़ना, पूरी कोशिश और देख भाल, (किसी काम को) कर लेना, कसर उठाना रखना
दक़ीक़ा न छोड़ना
अपनी करनी में कमी न छोड़ना, पूरी कोशिश और देख भाल, (किसी काम को) कर लेना, कसर उठाना रखना
दक़ीक़ा फ़रो-गुज़ाश्त न होना
प्रत्येक दृष्तिकोण से कार्य पुरा करने की कोशिश करना,किसी प्रकार की कमी न करना
दक़ीक़ा फ़रो-गुज़ाश्त न करना
प्रत्येक दृष्तिकोण से कार्य पुरा करने की कोशिश करना,किसी प्रकार की कमी न करना
दक़ीक़ा बाक़ी न छोड़ना
अपनी करनी में कमी न छोड़ना, पूरी कोशिश और देख भाल, (किसी काम को) कर लेना, कसर उठाना रखना
मि'आ-ए-दक़ीक़
(चिकित्सा) जटिल आँत, छोटी आँत (यह तीसरी आँत कहलाती है)
नुक्ता-हाए-दक़ीक़
तहादार नुक्ते, राज़ की बातें, बारीक बातें
ज़ेहन-ए-दक़ीक़
अत्यधिक अच्छी बुद्धि, महीन बातों को पा जाने वाली बुद्धि
तब'-ए-दक़ीक़
पारिश्रमिक स्वभाव का, पारखी स्वभाव, चिंतन-मनन और सोच-विचार की स्वभाव का
मतलब दक़ीक़ होना
अर्थ मुश्किल होना, मतलब कठिन होना
नब्ज़-दक़ीक़
गहरी और बारीक नब्ज़ या नाड़ी, कम गहराई और कम चौड़ाई वाली नीग्र
तशरीह-ए-दक़ीक़
(طب و جراحت) ایسا علم جس میں جسمانی ساخت سے بحث ہوتی ہے اور اعضاء کی دقیق ساخت کو سمجھنے کے لیے خوردبین سے امداد لینی پڑتی ہے .