खोजे गए परिणाम
सहेजे गए शब्द
"سلامت" शब्द से संबंधित परिणाम
खोजे गए परिणाम
"سلامت" शब्द से संबंधित परिणाम
सलामत
सांसारिक और आकाशीय आपदाओं एवं आघातों से सुरक्षा, सलामती, शांति, बचाव, सुरक्षा, अम्न, सालमीयत, अखंडता
सलामत-कूचा
एक रास्ता ख़ंदक़ के समान बहुत टेढ़ा बनाते हैं ताकि सेना के सिपाही उस रास्ते की टेढ़ की आड़ में बचते हुए क़िले के निकट शत्रु सेना में पहुँच जाएँ
सलामत रहे बहू जिस का बड़ा भरोसा
हिंदूओं में बेटे और पोते का होना क्रिया-कर्म के लिए बहुत आवश्यक समझा जाता है इस लिए हर सास अपनी बहू की सलामती चाहती है
सलामत-रवी
सबसे मेल-जोल से रहना, खर्च आदि में किफ़ायत बरतना, शांतिप्रिय, शांति, सलामती की राह पर चलना
सलामत रहे बहू जिस का बड़ा भरोसा है
हिंदूओं में बेटे और पोते का होना क्रिया-कर्म के लिए बहुत आवश्यक समझा जाता है इस लिए हर सास अपनी बहू की सलामती चाहती है
सलामत-रवी इख़्तियार करना
संयमित व्यवहार करना, संयमित मार्ग अपनाना, मितव्यता से जीवन व्यतीत करना, कम ख़र्च में जीवन यापन करना, बीच की चाल चलना, संयमित दृष्टिकोण अपनाना
सलामती-कौंसिल
संयुक्त राष्ट्र के छः प्रमुख अंगों में से एक अंग है, जिसका उत्तरदायित्व अन्तरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना है, सुरक्षा परिषद
कूचा-ए-सलामत
ڈھکا ہوا راستہ ، گلی ، سرنگ ، چور گلی یا راستہ جومثلِ خندق کے ترچھا اور ٹیڑھا بناتے ہیں تاکہ فوج اس راستے کی کجیوں کی آڑ میں صحیح سلامت قلعۂ غنیم تک پہنچ سکے، حملہ آور سپاہیوں کے لیے دشمن پر حملے کا محفوظ راستہ .
मुबारक सलामत होना
एक दूसरे को मुबारकबाद दी जाना, मुबारकबाद और सलामत बाशद के अलफ़ाज़ कहना, इज़हारॱएॱ मुसर्रत किया जाना
दरबार सलामत रहे
मीरासी किसी धनी को देख कर दुआ के तौर पर कहते हैं, डोम ढाड़ी किसी अमीर को देख कर बतौर दुआ कहते हैं
जहान-पनाह सलामत
(दुआइया) बादशाह की उमरदराज़ हो, बादशाह की सवारी के आगे आगे नक़ीब ये आवाज़ लगाते थे और बादशाह को ख़िताब करते वक़्त भी लोग ये कलिमा दुहराने थे
अल्लाह सलामत रखे
आशीर्वाद के वाक्य, प्रार्थनीय एवं मंगलप्रद वाक्य, विशेषतः संगीतकार, गायक, नाऊ आदि का जिसे वो उच्चरण करते हुए प्रणाम स्वरूप अपने शीष को झुकाते हैं
जहाँ पनाह सलामत
बादशाह की आयु लंबी हो, बादशाह की सवारी के आगे आगे ढिंढोर्ची ये आवाज़ लगाते थे और बादशाह से बात-चीत करते समय भी लोग ये वाक्य दोहराते थे
मुबारक-सलामत
बधाई देने की प्रक्रिया, एक दुसरे के लिए भलाई की इच्छाओं का प्रकट करना, एक दूसरे को मुबारकबाद देना और उनकी सलामती अर्थात चिरंजीव होन की दुआ करना
हज़रत-सलामत
प्रतिष्ठित जनों के लिए संबोधन का शब्द, कटाक्ष के तौर पर भी उपयोगित है, श्रीमान, महोदय, हुज़ूर
बच्चे की माँ बूढ़े की जोरू सलामत रहे
जिस तरह माँ की मौत के बाद बच्चा माँ जैसी मम्ता वंचित हो जाता है उसी तरह बीवी की मौत से बूढ़ा आदमी बेसहारा हो जाता है
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा