खोजे गए परिणाम
"فرس" शब्द से संबंधित परिणाम
फ़रस-नामा
ऐसा लिखित प्रमाण-पत्र, पुस्तक या पत्रिका आदि जिसमें घोड़े से संबंधित बहुत सी जानकारी एकत्रित की गई हों
फ़रस-ए-आ'ज़म
(खगोल शास्त्र) बीस सितारों का समूह जो घोड़े की आकृति के समान प्रतीत होता है
फ़रस-ए-मुजन्निह
पर रखने वाला घोड़ा, परदार घोड़ा, परदार बाज़ू वाला घोड़ा
फ़िर्सा
रीह जो कमर में बैठ जाए, रीह जिसके कारण कमर में कुब निकल आए
फ़िरिस्ता
رسول ، پیغمبر ، نبی ، بھیجا ہوا فرستادہ ؛ سفیر ، ایلچی .
फ़रस-रानी
घोड़ा दौड़ाना, घोड़-दौड़, घोड़ा दौड़ाने की क्रिया, रेस
फ़र्सूदा
पुराना, प्राचीन, चलन से बाहर, घिसा हुआ, गया गुज़रा
फ़रस-ए-आबी
समुद्री घोड़ा, दरियाई घोड़ा
फ़र्सूदा-हाल
पतले हालों वाला, जिसकी दशा बहुत खराब हो, क्षीण दशावाला
फ़र्सा
घिसने वाला, घटाने वाला, जैसे: रूहफ़र्सा रूह का कम करने वाला, घिसनेवाला, जैसे: जबफ़र्सा माथा रगड़ने वाला
फ़रसी
खजूर की एक क़िस्म जिसमें या तो बीज नहीं होता और अगर होता है तो बिलकुल नर्म, फ़ारस के लोग अधिकतर इसको घोड़ों के खाने में सम्मिलित करते हैं
फ़र्सख़
तक़रीबन डेढ़ कोस की दूरी, दूरी का पैमाना जो ३ मील की दूरी के बराबर हो, अठारह हज़ार फ़ुट की दूरी
फ़र्सूदा-निज़ाम
प्रणाली, गया गुज़रा प्रबंध, पुरानी व्यवस्था
फ़रस्यत
फ़रस (घोड़ा) से संबंधित, घोड़े के विशेषता, घोड़े की तरह का होना
फ़र्सूदा-ख़याली
पुराने विचार, पुरानी विचारधारा
फ़र्सूदा क़रार देना
पुराना ठहराना, ख़राब-ओ-ख़स्ता क़रार देना,
फ़रसंग
४००० गज की दूरी, प्रायः सवा दो मील
फ़रसूदगी
घिसा-पिसा होना, फटा-पुराना होना
फ़र्स्लूस
वह पत्थर जो सिकंदर को अँधेरे में मिला था, जिसको पारे के साथ मिलाएँ तो चाँदी बन जाती है
फ़र से उड़ना
फुर से उड़ना, पंखों की फड़फड़ाहट के साथ तेजी से उड़ जाना (आमतौर पर पक्षियों का उड़ान)
फ़र से उतरना
पक्षियों का पर जोड़ कर तेज़ी से ज़मीन पर उतरना, झट से उतरना, किसी उड़ते हुए जानवर का जल्दी से तल पर उतरना