खोजे गए परिणाम
"قوت" शब्द से संबंधित परिणाम
क़ूत
शक्ति; बल, ताकत; सामर्थ्य, कूवत
क़ुव्वत
खाद्यान्न, इच्छा, खाना, भोजन, खाने की चीज़, एक समय की भूख का खाना जिससे पेट भरे
क़ुव्वत होना
समर्थन होना, सहारा मिलना, मदद हासिल होना
क़ुव्वत-ए-फ़ैसला
दो बातों में अच्छा बुरा सोचकर अच्छी बात ग्रहण करने की शक्ति, विवेचन-शक्ति, निर्णय-शक्ति
क़ुव्वत-ए-बाह
स्त्री-प्रसंग की क़व्वत, रति-शक्ति, काम-शक्ति
क़ुव्वत-ए-इज़हार
किसी बात को बयान करने की क्षमता
क़ुव्वत-ए-हास्सा
दरयाफ्त करने की शक्ति, जैसे-श्रवण-शक्ति, स्पर्श-शक्ति आदि।
क़ुव्वत-ए-शाम्मा
सूँघने की शक्ति, घ्राणशक्ति, ٰघ्राण चेतना, सूँघने की क़ुव्वत, वो शक्ति जिस से अच्छी और ख़राब गंध की पहचान की जा सके
क़ुव्वत-ए-आख़िज़ा
लेने की क़व्वत, ग्रहण-शक्ति
क़ुव्वत-ए-दारिका
Intellectual or conceptive faculty.
क़ुव्वत-ए-ज़ाइक़ा
चखने की शक्ति, स्वादद्रिय, चीज़ों का मज़ा बताने वाली शक्ति, लज़्ज़त बनाने वाली क़ुव्वत
क़ुव्वत-ए-'आमिल
strength, power of official or a necromancer, conjurer
कुव्वत-ए-बासिरा
देखने की शक्ति, नेत्रशक्ति, दृष्टिशक्ति, वह क़ुव्वत जिस से रंगों और सूरतों की तमीज़ की जाती है, बसारत, बीनाई देखने की क़ुव्वत
क़ुव्वत-ए-मुमय्यज़ा
दो चीज़ों में भेद करने की शक्ति, विवेचन-शक्ति
क़ुव्वत-ए-नामिया
बढ़ानेवाली शक्ति, विकास-शक्ति
क़ुव्वत-ए-वाहिमा
भ्रम में डालनेवाली शक्ति, कल्पना-शक्ति ।
क़ुव्वत-ए-नातिक़ा
वाणी, वाचन-शक्ति, वाक्य-शक्ति, बात करने की शक्ति
क़ुव्वत-ए-लामिसा
छूने की शक्ति, स्पर्श शक्ति
क़ुव्वत-ए-सामि'आ
सुनने की कुव्वत, श्रवण-शक्ति
क़ुव्वत-टूट
हिम्मत हार जाना, साहस समाप्त हो जाना, कुछ करने की क्षमता और योग्यता ख़त्म हो जाना
क़ुव्वत-दार
ताक़त देने वाला, शक्ति पहुँचाने वाला
क़ुव्वत-ए-जाज़िबा
जज़्ब करने या अपनी ओर खींचने की क़ुव्वत, आकर्षण-शक्ति
क़ुव्वत-ए-हाज़िमा
हजम करने की शक्ति, पाचन-शक्ति, (चिकित्सा) पेट का वह बल जो भोजन को पचाता है
क़ुव्वत-ए-मुद्रिका
खोज और जानने की शक्ति जिसे समझ कहा जाता है, धारणा की शक्ति, समझ, बुद्धि, ज़हानत, एहसास करनेवाली ताक़त, समझ
क़ुव्वत-ए-मुतख़य्यिला
ख्याल करने की कुव्वत, विचार-शक्ति, कल्पना-शक्ति।
क़ुव्वत-ए-बयानिय्या
किसी बात को बयान करने की क्षमता
क़ुव्वत-ए-हाफ़िज़ा
याद रखने की शक्ति, स्मरण-शक्ति, याद रखने वाली शक्ति, याददाश्त, प्रतिधारण की शक्ति
क़ुव्वत-ए-ग़ज़बिय्या
passion, faculty or power of anger
क़ुव्वत-ए-तख़य्युल
कल्पना शक्ति, कल्पना की शक्ति, सोचने की शक्ति
क़ुव्वत-ए-दाफ़ि'आ
लड़ने की शक्ति, निवारण-शक्ति, उत्केंद्रक-शक्ति, शरीर का बल जो रोग को दूर करता है, वह बल जो शरीर से अपशिष्ट को बाहर निकालता है
क़ुव्वत-ए-मुफ़क्किरा
विचार करने की शक्ति, विचार-शक्ति ।
क़ुव्वत देना
दृढ़ करना, प्रबल बनाना, शक्ति देना, बढ़ावा देना, ताक़त बख़्शना, मज़बूत करना, हौसला देना
क़ुव्वत पाना
be strengthened, be reinforced
क़ुव्वत-आज़्मा
बल दिखाने वाला, किसी कार्य में बल लगाने वाला, शक्ति आज़माने वाला, मुक़ाबले पर आने वाला
क़ुव्वत-बख़्श
ताक़त देने वाला, ताक़त बढ़ाने वाला, बलदायक, बलवर्द्धक
क़ुव्वत-ए-बसरी
गुज़र भर आमदनी, इतनी आमदनी जो केवल खाने भर को काफ़ी हो सके, जीवन व्यतीत करने में केवल भोजन मात्र की सुविधा, पेट भरना
क़ुव्वत-ए-नफ़्सानिया
(चिकित्सा) वह ताक़त है जिससे सम्पूर्ण अंगों में हिस व हरकत पैदा होती है
क़ुव्वत-ए-फ़िक्र
विचार करने की शक्ति, विचार-शक्ति ।
क़ुव्वत-ए-मुतसर्रिफ़ा
किफ़ायत- शारी की ताक़त, मितव्यय की शक्ति, अधिकार करने की शक्ति ।
क़ुव्वत-ए-मुदाफ़ि'अत
(चिकित्सा) लड़ने की शक्ति, हटाने की ताक़त, निवारण-शक्ति, उत्केंद्रक-शक्ति, शरीर का बल जो रोग को दूर करता है, वह बल जो शरीर से अपशिष्ट को बाहर निकालता है
क़ुव्वत-ए-एहसास-ए-'अमल
power of realization of deed
क़ुव्वत-आज़्माई
किसी कार्य में बल लगाना, बल दिखाना, बल-प्रदर्शन, लड़ाई, मुक़ाबला
क़ुव्वत पकड़ना
शक्ति पकड़ना, शक्ति हासिल करना, ताक़त और ऊर्जा हासिल करना