खोजे गए परिणाम
"نوبت" शब्द से संबंधित परिणाम
नौबत
किसी चीज़ का समय, किसी काम या बात की पारी, बारी, नंबर आना
नौबत-बा-नौबत
बारी बारी, एक के बाद दूसरा, एक के बाद एक, अपनी-अपनी बारी पर, कभी-कभी, परिस्थिति के अनुसार
नौबत का डंका
नौबत की आवाज़ यानी नौबत बजाने का नक़्क़ारा
नौबत-गाह
नौबत बजने की जगह, नक़्क़ारख़ाना नीज़ पहरे की जगह, नौबत ख़ाना, पहरे की जगह
नौबत होना
۲۔ बारी होना, नक़्क़ारा होना
नौबत रहना
दशा रहना, स्थिति तक रहना, परिस्थिति का सामना होना
नौबत-ख़ाना
द्वार या फाटक के ऊपर का वह स्थान जहाँ नौबत बजती है, शाही महल के साथ वह मकान जहाँ दमामा और धौंसा बजे, जहाँ शहनाई बजती हो, नक़्क़ारख़ाना
नौबत न आना
मोहलत न मिलना, अवसर हाथ न आना
नौबत-ज़न
नौबत बजाने वाला, नक्क़ारची
नौबत-ए-शाही
शाही नक़्क़ारा ख़ाना तथा राजा और मंत्री गण आदि के दरवाज़े पर बजाया जाने वाला नगाड़ा
नौबत हो जाना
۲۔ बारी होना, नक़्क़ारा होना
नौबत पहोंचना
۱۔ हालत को पहुंचना, सोरतहाल दरपेश होना, आलिम होना, कैफ़ीयत होना
नौबत पहुँचाना
हालत को पहुंचाना, सोरतहाल दरपेश कर देना
नौबत नाम होना
नाम पर होना, ख्याति होना, श्रेय होना (किसी काम का किसी पर)
नौबत पे नौबत पड़ना
लगातार डुगडुगी का बजाया जाना, बहुत डुगडुगी बजना, एलान किया जाना
नौबत-ए-शाहाना
शाही नक़्क़ारा यानी शाही नक़्क़ारे की आवाज़
नौबत पहोंचाना
हालत को पहुंचाना, सोरतहाल दरपेश कर देना
नौबत-ए-सुबह
वो नगाड़ा जो सुबह के समय बजाते हैं
नौबत-ए-सहर
प्रातःकाल अथवा सुबह के समय बजाया जाने वाला ढोल
नौबत को पहुँचना
हालत को पहुँचना, हालत होना, गति होना
नौबत पहुँच जाना
۱۔ हालत को पहुंचना, सोरतहाल दरपेश होना, आलिम होना, कैफ़ीयत होना
नौबत का डंका होना
डंका बजना, ख्याति होना, उदघोषणा होना
नौबत-ब-नौबत
बारी बारी, एक के बाद दूसरा, एक के बाद एक, अपनी-अपनी बारी पर, कभी-कभी, परिस्थिति के अनुसार
नौबत आना
बारी आना, नंबर आना, समय आना, अवसर आ जाना
नौबत-वार
बारी-बारी से, एक के पश्चात दूसरा, एक के बाद एक, क्रमशः
नौबत-नक़्क़ारे उलटना
नगाड़े या शहनाई आदि न बजाना, नगाड़ख़ाना बंद करना, (सामान्यतः किसी के शोक में)
नौबत-नक़्क़ारे बजना
डंके पिटना, ढोल-नगाड़े आदि बजाया जाना, शादियाने बजना, बाजे-बाँसुरी बजना
नौबत पाना
मध्यकालीन भारत में भवन के मुख्य द्वार पर नक़्क़ारा बजाने की आज्ञा मिलना (सम्मानित करने की एक प्रथा थी, कुछ रियासतों में अब भी है और सुबह शाम दिन और रात नौबत बजती रहती है)
नौबत करना
चोट पहुँचाना, दुर्गत करना, स्थिति बदतर कर देना
नौबत-नवाज़
डंका बजाने वाला, नगाड़ा बजानेवाला व्यक्ति, ढंढोरची, शहनाई बजानेवाला, बाजा बजाने वाला, ढोल पीटने वाला
नौबत ब-ईँ-जा रसीद
यहाँ तक नौबत पहुँची, मंज़िल यहाँ तक आ गई, बात यहाँ तक पहुँची, ये वक़्त आ गया
नौबत रखना
ख़ुशी एवंं हर्ष के अवसर पर दरवाज़े ढोल-नगाड़े बजवाना, ढोल-ताशे बजवाना
नौबत-ख़ाना
फाटक या द्वार के ऊपर का वह स्थान जहाँ बैठकर नौबत नामक वाद्य बजाया जाता है; नक़्क़ारख़ाना।
नौबत-निशाँ
नक़्क़ारा और झंडा (जो बादशाही ज़माने में सम्मान का निशान थे), प्रतिकात्मका: शान-ओ-शौकत, महिमा
नौबत धरना
किसी ख़ुशी और हर्ष के अवसर पर मकान के आगे नगाड़े या ढोल आदि बजवाना, शादियाने बजवाना
नौबत बजना
नक़्क़ारा बजना, नगाड़ा बजना, नगाड़े पर का पीटा जाना (प्रातःकाल के साम, प्रायः पाँच समय)
नौबत-निशान
नक़्क़ारख़ाना, और झंडा (ये दोनों निशान सलतनत काल में में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा का प्रतीक होते थे)
नौबत बाजना
नौबत बजना, डंका बजना, ख्याति होना
नौबत-तलबी
न्यायालय में उपस्थित होने की अनुमति के लिए आवेदन, अदालत में पेश होने की इजाज़त की दरख़ास्त
नौबत-ए-शादी
ख़ुशी का नगाड़ा, शादियाना, शहनाई आदि की आवाज़
नौबत-ब-जाँ
जिसकी जान पर बनी हो, बड़ी मुसीबत में फँसा हुआ
नौबत-गुज़रना
अवसर जाता रहना, समय बीत जाना
नौबत चढ़ना
नगाड़ा पीटी जाना, नक़्क़ारा बजाया जाना
नौबत झड़ना
नौबत बजना, डंका बजना, गहमा-गहमी होना
नौबत-नवाज़ी
नगाड़ा बजाने का क्रिया, डंका या नगाड़ा आदि बजाना
नौबत बजाना
नक़्क़ारा बजाना, ढोल बजाना, शान दिखाना
नौबत चुकाना
अपनी बारी पर पहरा देना या काम करना, चौकीदारी करना
नौबत छड़ना
नगाड़ा बजना, शादियाने बजना (प्रायः बहुवचन प्रयुक्त)
नौबत रखाना
ख़ुशी एवंं हर्ष के अवसर पर दरवाज़े ढोल-नगाड़े बजवाना, ढोल-ताशे बजवाना
नौबत छापना
ख़ुशी के मौके़ पर शहनाइयाँ बजाना, शादियाने बजाना, डंका पिटवाना, मंगलवाद्य बजाना
नौबत यहाँ-तक पहुँची
ये हालत हो गई, इस हालत को पहुंचे (नौबत बह ईं जा रसीद)
नौबत-ए-सहरी
सुबह का नक़्क़ारा अथवा ढोल, सुबह के समय बजाने का बड़ा नकारा
नौबती-रिसाला
नियमित अंतराल पर प्रकाशित होने वाली पत्रिका; (जैसे: साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक या त्रैमासिक आदि), एक पत्रिका जो नियमित रूप से प्रकाशित होती है