खोजे गए परिणाम
"نورد" शब्द से संबंधित परिणाम
नवर्द
लपेटनेवाला अर्थात् सफ़र ते करनेवाला, जैसे-‘राहनवर्द' रस्ता ते करनेवाला
नवर्दी
चक्कर, फिरना, यात्रा करना, घूमना
नूर-दम
सुबह सवेरे, अलस्सुबह, बहुत सवेरे के वक़्त
नूर-दार
वह जिस में रौशनी या उजाला हो; नूर वाला, रौशन, चमकदार
नूर-दीदा
आँख की ज्योति, आँख की रौशनी, प्रतिकात्मक: प्रिय पुत्र-पत्री, अपने बच्चे, चहेता, प्यारा, पसंदीदा
नूर-ए-दीदा
आँख की ज्योति, आँख की रौशनी, प्रतिकात्मक: प्रिय पुत्र-पत्री, अपने बच्चे, चहेता, प्यारा, पसंदीदा
हम-नवर्द
दे. ‘हमनबर्द', साथ-साथ चलनेवाला, हमराही।।
रह-नवर्द
रास्ता चलने वाला, तेज़ चलने वाला, यात्री, आवारा, भटकने वाला
कोह-नवर्द
پہاڑوں پر پھرنے والا ، پہاڑوں میں گھومنے والا.
राह-नवर्द
रास्ता चलने वाला, पथिक, मुसाफ़िर, रहगीर, रास्ता तय करने वाला
बादिया-नवर्द
जंगलों जंगलों फिरने वाला, रेगिस्तानों और मैदानों को पार करने वाला, मैदानों में चलने वाला, जंगलों में चलने वाला
हुमा-नवर्द
साथ सफ़र करने वाला; (लाक्षणिक) सहमत, एक राय
हामून-नवर्द
रेगिस्तान में मारा मारा फिरने वाला, जो बयाबान में फिरे, सेहरा नवर्द
दश्त-नवर्द
आवारा, जंगल-जंगल फिरने वाला, व्यर्थ भ्रमण करने वाला
फ़लक-नवर्द
आसमान पर घूमने वाला, गगनचारी
क़मर-नवर्द
Astronaut, Who visits the moon.
सफ़-नवर्द
पंकति या क़तार बिखेरने वाला, (संकेतात्मक) वीर, बहादुर
'आलम-ए-नवर्द
विश्व पर्यटक, दुनिया घूमने वाला, सय्याह, पर्यटक
बयाबाँ-नवर्द
जंगलों में फिरने वाला, वो व्यक्ति जिसका कोई ठोर-ठिकाना न हो
राह-नवर्द-ए-शौक़
vagrant on the road of love
दश्त-ए-नवर्द
आवारा, तबाह हाल, जंगल-जंगल फिरने वाला
दरिया-नवर्द
بحری مسافر ، بحری سفر کرنے والا.
सहरा-नवर्द
जंगलों में फिरने वाला, मुसाफ़िर, खाना बदोश, जंगलों की छानबीन करनेवाला
वादी-नवर्द
वहशी, दीवाना, पागल, विक्षिप्त, जंगली
ख़ारा-नवर्द
पथरीला रास्ता तय करने वाला या पथरीले रास्तों और पर्वतों पर चलने वाला
बयाबान-नवर्द
वनभ्रमी, जंगलों में फिरने वाला, वह व्यक्ति जिस का कहीं ठिकाना न हो
गेती-नवर्द
संसार में फिरने वाला, सैर करने वाला, विश्वभ्रमी