खोजे गए परिणाम
"گزر" शब्द से संबंधित परिणाम
गुज़र
काल-क्षेप या जीवन-यापन की दृष्टि से होनेवाला निर्वाह। जैसे-सौ रुपए में गुजर करना पड़ता है।
गुज़रा
गुज़ारने या अदा करने वाला के माअनों में मुरक्कबात का जुज़ो-ए-दोम जैसे : नमाज़ गुज़रा, ख़िदमतगुज़ार, गोश गुज़ार वग़ैरा
गुज़री
शाम को सड़क के किनारे लगने वाला बाज़ार
गुज़र-गाह
किसी के गुज़रने अर्थात आने-जाने का मार्ग या स्थान
गुज़र होना
गुज़र करना (रुक) का लाज़िम, बसर होना, गुज़ारा होना
गुज़र-नामा
वह अधिकार-पत्र जिसकी सहायता से कोई किसी मार्ग से होता हुआ आगे जा सकता है, राहदारी को पवना, खन्ना, पासपोर्ट, पारपत्र
गुज़र न होना
गुज़ारा न होना, गुज़र नहीं, चारा नहीं, उपाय नहीं, तदबीर नहीं
गुज़र-नहीं
चारा नहीं, तदबीर नहीं, विकल्प नहीं, रणनीति नहीं
गुज़र-ए-'आम
आम रास्ता, आम राह, सबके आने जाने का रास्ता
गुज़र जाएगी
उम्र कट जाएगी, उम्र व्यतीत हो जाएगी
गुज़र-बसर
कालक्षेप या जीवन-यापन की दृष्टि से होने वाला निर्वाह, गुज़ारा, निर्वाह
गुज़र-बान
(दुकानदारी) फेरी वालों और फड़ियों से तहबाज़ारी (ज़मीन का किराया) वसूल करने वाला, (मल्लाही) वह व्यक्ति जो घाट की उतराई वसूल करता हो, पार उतारने वाला, मल्लाह
गुज़र-गाह-ए-'आम
सार्वजनिक सड़क, आम रास्ता, राजमार्ग, बड़ी सड़क
गुज़राना
जीवन-यापन के लिए वह रुपए जो सरकार की ओर से निश्चित किए जाएँ, वेतन, निवृत्तिवेतन इत्यादि
गुज़र जाना
गुज़रना, चला जाना, निकल जाना, रास्ता से निकल जाना
गुज़र-बानी
पहरादारी, रखवाली करना, रक्षा करना
गुज़र करना
एक जगह से दूसरी जगह जाना, गुज़रना, अचानक जा निकलना
गुज़रान होना
गुज़र बसर होना नीज़ निबाह होना (गुज़रान करना (रुक) का लाज़िम)
गुज़र-गाह-ए-दरिया
वह क्षेत्र या भूमि जिस पर नदी का पानी बहता है, नदी का रास्ता
गुज़र-औक़ात
रोज़गार, आजीविका, रोज़ी, जीविका
गुज़र-बुलंदी
(राजगीरी) ज़ीने के रास्ते की ऊँचाई, उस जगह की ऊँचाई जिसको ज़ीने के द्वारा निर्धारित करते हैं
गुज़र की सूरत
बसर करने का ज़रिया या तदबीर, गुज़र बसर का वसीला
गुज़री लगी होना
۔ बाज़ार लगा होना। देखो गुज़री नंबर ३
गुज़र गई गुज़रान, क्या झोंपड़ी क्या मैदान
जब ज़िंदगी गुज़र गई तो ये सोचना हमाक़त है कि अच्छी गुज़री या बुरी, जब उम्र का बड़ा हिस्सा गुज़र चुका है तो अच्छा बुरा बराबर है
गुज़रान
जीविका, उपजीविका, जीवन यापन विधि, मठजीवन, रस्ता, गुज़रगाह, जीवन का निर्वाह और समय का बीतना (खाने पीने, रहने-सहने आदि के विचार से)
गुज़रान करना
जीवन बिताना, समय व्यतीत करना, गुज़ारा करना
गुज़रान देना
उपस्थित या पेश करना, बिताना, व्यतीत करना
गुज़री सो दिल ही पर गुज़री
सब सदमे दिल ही उठाते ज़बान से उफ़ तक न की
गुज़र गई गुज़रान, क्या झोंपड़ी क्या मकान
जब ज़िंदगी गुज़र गई तो ये सोचना हमाक़त है कि अच्छी गुज़री या बुरी, जब उम्र का बड़ा हिस्सा गुज़र चुका है तो अच्छा बुरा बराबर है
गुज़री जो कुछ गुज़री
۔بڑی مصیبت پیش آئی کی جگہ۔ مصیبت ناقابل بیان ہے؎
गुज़री सो दिल पर गुज़री
۔سب صدمے دل ہی پر اٹھائے زبان سے اُف تک نہ کی؎
गुज़रानना
प्रस्तुत करना, पेश करना, गुज़राना, किसी के सामने उपस्थित या पेश करना
गुज़राईदान
گزرانا ، پیش کرنا ، دینا ، حوالے کرنا (درخواست وغیرہ) .
वो दिन गुज़र गए
वह ज़माना गुज़र गया, वह समय नहीं रहा, वह ज़माना गया गुज़रा हुआ, वह दिन अब बीत गए
जाए गुज़र
जाने का स्थान, गुज़रने की स्थान, आने जाने का स्थान जहाँ स्थाई ठहरना न हो, सड़क, रास्ता
गर्द-ए-रहगुज़र
सड़क की धूल, रास्ते की गर्द
सन्नाटा गुज़र जाना
भय से चुप हो जाना, चकित होना, घबरा जाना, स्तब्ध हो जाना, सिटपिटा जाना
मुद्दतें गुज़र जाना
अर्सा-ए-दराज़ गुज़र जाना, इक ज़माना बैत जाना
मश'अल-ए-रहगुज़र
रास्ते का दिया, रास्ते का चराग़
तरफ़-ए-राहगुज़र
रास्ते की ओर, राह का सिरा
ये थोड़ी सी गुज़र जाए
बाक़ी ज़िंदगी भी गुज़र जाए, बूढ़ा होने के अवसर पर कहते हैं
निशान-ए-रहगुज़र
रास्ते पर निशान, एक मील का पत्थर, एक पदचिह्न
नज़र-गुज़र
वो चीज़ जो बुरी दृष्टी का प्रभाव दूर करने के लिए अलग कर देते हैं