खोजे गए परिणाम
"अज़ाब" शब्द से संबंधित परिणाम
अज़ाब-ए-सैल-ए-मुसलसल
agony of the continuum of flood
'अज़ाब
(अल्लाह ताला की ओर से) अपराध की सज़ा, कुकृत्यों की पादाश (सवाब का विलोम)
'अज़ाब से
मुश्किल से, कठिनाई के साथ मुसीबत झेल कर
'अज़ाब रहना
पीड़ा बाक़ी रहना, सख़्ती होना, परेशानी पड़ना, तकलीफ़ होना
'अज़ाब करना
मुसीबत, दुख या तकलीफ़ में डालना, सज़ा देना
'अज़ाब होना
सख़्ती होना, परेशानी पड़ना, तकलीफ़ होना
'अज़ाब देखना
मुसीबत उठाना, दुख उठाना, तकलीफ़ बर्दाश्त करना
'अज़ाब आना
भगवान का क़हर नाज़िल होना, पापों की सज़ा मिलना
'अज़ाब देना
गुनाह की सज़ा देना, मुसीबत में मुबतला करना, तक्लीफ़ पहुँचाना
'अज़ाब पड़ना
सख़्ती होना, परेशानी पड़ना, तकलीफ़ होना
'अज़ाब लेना
कठिनाई मोल लेना, रोग लगाना, जान-बूझ कर मुश्किल में पड़ना और पाप करना
'अज़ाब सहना
भगवान की ओर से दी जाने वाली पीड़ा को सहन करना
'अज़ाब टूटना
परमेश्वर का क्रोध प्रकट होना
'अज़ाब उठाना
तकलीफ़ बर्दाश्त करना, पीड़ा सहन करना
'अज़ाब लगाना
कठिनाई मोल लेना, रोग लगाना, जान-बूझ कर मुश्किल में पड़ना और पाप करना
'अज़ाब कटना
मुसीबत दूर होना, झगड़ा ख़त्म होना, आफ़त टलना
'अज़ाब उतरना
क़हर टूटना, ख़ुदा का ग़ज़ब नाज़िल होना, मुसीबत पड़ना
'अज़ाब खींचना
मुसीबत बर्दाश्त करना, आफ़त सहना, तकलीफ़ उठाना
'अज़ाब बनना
कठिनाई बन जाना, कठिनाई का कारण होना, पीड़ा का कारण होना
जान का अज़ाब
वह जिस से जान पर मुसीबत हो, जान का जंजाल, जिंदगी की मुसीबत, क्लेश, आफ़त, छाती पर का पहाड़, जीवन का बोझ (एक व्यक्ति या चीज)
'अज़ाब झेलना
मुसीबत उठाना, दुख उठाना, तकलीफ़ बर्दाश्त करना
'अज़ाब-ए-जाँ
जान का संकट, अंतर्मन की विपदा, जीवन के लिए विपत्ति
'अज़ाब-उल-क़ब्र
क़ब्र के भीतर का अजाब, जो मुसलमानों के मतानुसार ‘मुन्कर-नकीर' दो फ़िरिश्तों द्वारा प्रश्नोत्तर के बाद मृतक के पापों के आधार पर होता है अन्यथा पुरस्कृत किया जाता है
'अज़ाब-ए-क़ब्र
वह पीड़ा जो मृतक को क़ब्र में पापों के प्रतिफल के रूप में मिलती है
असीर-ए-'अज़ाब
captive of punishment, suffering
'अज़ाब-ए-गोर
वह पीड़ा जो मृतक को क़ब्र में पापों के प्रतिफल के रूप में मिलती है
'अज़ाब-ए-मर्ग
मौत का कष्ट, मौत की आफ़त, मरने की मुसीबत, अंतिम साँसों का कष्ट
'अज़ाब-ए-अलीम
महाप्रकोप, दुख, दर्दनाक पीड़ा
'अज़ाब-ए-फ़िशार
वो यातना जो क़ब्र के दबाने से होता है, क़ब्र का मुर्दे को भींचना
'अज़ाब-उल-हरीक़
पुर-सोज़ अज़ाब, भड़कती हुई आग का यातना
'अज़ाब में रहना
तकलीफ़ और पीड़ा में फंसा रहना, रंज, ग़म और दुख में फंसा रहना
'अज़ाब में होना
मुसीबत में होना, अधिक तकलीफ़ में मुबतला होना, बहुत परेशान होना
'अज़ाब में आना
मुसीबत में फँसना, परेशानी में पड़ता, दुख और तकलीफ़ में मुबतला होना
मुब्तला-ए-'अज़ाब
पापदंड से पीड़ित, आपत्तिग्रस्त ।
'अज़ाब में पड़ना
मुसीबत में फंसना, रंज और पीड़ा में फंसना, दिक़्क़त उठाना, कष्ट में होना
'अज़ाब में डालना
संकट में पड़ना, झगड़े बखेड़े में फँसाना, मुश्किल में डालना
ज़िंदगी 'अज़ाब होना
जीने में परेशानी ही परेशानी होना, दुख दर्द में घिरा होना
क़ब्र का 'अज़ाब
क़ब्र के भीतर का अजाब, जो मुसलमानों के मतानुसार ‘मुन्कर-नकीर' दो फ़िरिश्तों द्वारा प्रश्नोत्तर के बाद मृतक के पापों के आधार पर होता है अन्यथा पुरस्कृत किया जाता है
'अज़ाब बन जाना
कठिनाई बन जाना, कठिनाई का कारण होना, पीड़ा का कारण होना
'अज़ाब के फ़रिश्ते
وہ ملائک جو گنہہ گاروں کو عذاب دینے کے لیے حسبِ عقائد اسلام مقرر ہیں .
'अज़ाब में फँसना
मुसीबत में फँसना, दुख और पीड़ा में फँसना, परेशानी उठाना, कष्ट में होना
'अज़ाब में भाना
मुसीबत में मुबतला करना, मुश्किल में फँसाना
सर 'अज़ाब लेना
किसी मुश्किल काम को अपने ज़िम्मे लेना, कोई गुनाह का काम करना
ज़िंदगी 'अज़ाब बनाना
जीने में परेशानी ही परेशानी होना, दुख दर्द में घिरा होना
'अज़ाब टूट पड़ना
परमेश्वर का क्रोध प्रकट होना
'अज़ाब उठा लाना
दिक़्क़त में पड़ जाना, झगड़ा खड़ा कर लेना, मुसीबतऔर परेशानी पैदा कर लेना
'अज़ाब बर्दाश्त होना
तकलीफ़ उठाना या बर्दाश्त होना