खोजे गए परिणाम
"अश्क" शब्द से संबंधित परिणाम
अश्क-रेज़
आँसू बहाने वाला, रोने वाला
अश्क़र
सिर से पाँव तक लाल घोड़ा (जिसकी सुर्ख़ी तीक्ष्ण झुकी हुई हो), दास्तान अमीर हमजा में अमीर हमजा का घोड़ा, बहराम गोर का घोड़ा
अश्क-ए-शमा'
वह पिघले हुए मोम के क़तरे जो शमा रौशन होने के बाद गिरते रहते हैं
अश्क़िया
बदबख़्त लोग, पत्थर का दिल रखने वाले, निर्दय और कठोर हृदयवाले
अश्क़ा
बहुत ही निर्दय, बहुत ही शक़ी।
अश्क-ए-बुलबुल
(लखनऊ) बहुत थोड़ी मात्रा, विशेषतः अफ़ीम की
अश्कानी
قدیم فارس کے بادشاہ ، ' اشک ' سے منسوب جو دارا و بہمن کی اولاد سے تھا ، ایران کے تیسرے شاہی خاندان سے منسوب (جو ۱۶۵ء قبل مسیع سے ۲۲۴ء تک حکمراں رہا) .
अश्क-बार
आँसू बरसाने वाला, रोने वाला
अश्कील
वह घोड़ा जिसका सीधा हाथ और उलटा पाँव सफ़ेद हो।
अश्क-शोई
आँसू पोंछने की क्रिया, आँसू साफ़ करना
अश्क-ए-ख़ूनीं
ख़ून का आँसू, वह आँसू जो अंतत: दर्द एवं पीड़ा या ग़म का परिणाम हो
अश्क-फ़िशाँ
आँसू बहाने वाला, रोने वाला
अश्क-फ़िशाँ
आँसू बहाने वाला, रोने वाला
अश्क पीना
आँसू रोक लेना, रोने को ज़ब्त करना, सहनशक्ति एवं धैर्यता से काम लेना
अश्क-ए-कबाब
पानी और पिघली हुई चर्बी की बूदें जो आग पर रखने के बाद कबाब से टपकते हैं
अश्क-ए-ख़ूनी
ख़ून का आँसू, वह आँसू जो अंतत: दर्द एवं पीड़ा या ग़म का परिणाम हो
अश्क-ए-'अज़ीज़
tears of a dear one, dear tear
अश्क-ग़लताँ
(मोती की तरह) आँसू की बूँद, जो टपके और बिना टूटे गाल पर बहे
अश्कल
कठिनतम, बहुत मुश्किल, मुश्किल
अश्क-ए-शादी
ख़ुशी के आँसू, वह आँसू जो ख़ुशी से निकल पड़े
अश्क-अफ़्शाँ
आँसू बहाने वाला, रोने वाला
अश्क-ए-इंफ़ि'आल
tears of an act which causes shame
अश्क-ए-अर्ग़वान
bloody tears (expressing extreme sorrow)
अश्काल
भिन्न रूप या संरचनाएँ जो पदार्थ धारण करता है
अश्क ढलना
आँसुओं का आँखों से निकल कर गाल पर बहना, रोना
अश्काल-ए-अर्ब'आ
तर्कशास्त्र में तर्क के सोलह रूपों में से चार रुप, जो सारगर्भित होते हैं
अश्काल-ए-मिसाली
मूर्त्त रूप एवं सूरतों, वह प्रतिमाएं जो केवल बुद्धि में न हों बल्कि बाहर दुनिया में उनका उदाहरण भी उपस्थित हो
पुर-अश्क
आँसुओं से भरी हुई आँख, आई नयन
जोश-ए-अश्क
आँसुओं का जोर, रोने का वेग
रेज़िंदा-अश्क
आँसू बहानेवाला, | रोनेवाला।
तिफ़्ल-ए-अश्क
आँसुओं की बूंदें, |अश्रु-विंदु ।
सैल-ए-अश्क
आँसुओं की बाढ़, अत्यंत दुःख होना, रंज का होना
तार-ए-अश्क
आँसुओं का तार, रोने का सिलसिला
चादर-ए-अश्क
आँसुओं की झड़ी, आँसुओं का निरंतर प्रवाह
ख़त्त-ए-अश्क
جام جمشید کی پانچویں لکیر کا نام نیز رک : خطِ جام