खोजे गए परिणाम
"आफ़्ताब-ए-जल्वा-ए-जानाँ" शब्द से संबंधित परिणाम
कू-ए-जानाँ
प्रेमिका की गली, माशूक़ की गली
हैरत-ए-जल्वा
प्रेमिका के दर्शन से उत्पन्न निस्तब्धता
जल्वा-ए-हुस्न-ए-ग़ुयूर
ऐसा सौंदर्य दिखाना जिससे ईर्ष्या उत्पन्न हो
आग़ोश-ए-विदा'-ए-जल्वा
प्रेमिका के सौंदर्य से जुदा होने का समय
जल्वा-ए-माह
चाँद का प्रकाश, चन्दप्रभा
ज़ीनत-ए-जल्वा-गह-ए-'आम
decoration of public place for spectacles
जल्वा-गाम-ए-'आम
manifestation, publicity conspicuousness, splendor luster, effulgence
जल्वा-गह-ए-'आम
common place of appearance, public display of splendor
ग़म-ए-जानाँ
प्रेमिका से बिछड़ जाने का दुःख, महबूब का ग़म, इश्क़ का रोग, महबूब की जुदाई का सदमा, माशूक़ की जुदाई का ग़म
जान-ए-जानाँ
प्राणाधार, प्राणों का प्राण अर्थात प्रेमिका, बहुत प्यारा माशूक़
ज़ुल्फ़-ए-जानाँ
प्रिय के लट, प्रेमिका के बाल या केश
जल्वा-गाह-ए-'आम
public place of appearance
राह-ए-आफ़्ताब
सूरज का रास्ता, एक वर्ष के दौरान स्थिर तारों के भीतर सूर्य के स्पष्ट पथ को तरीक़-ए-शम्स कहते हैं, रास चक्कर अर्थात तारामंडल
आफ़्ताब-ए-हश्र
महाप्रलय-काल का सूर्य, जो बहुत निकट होगा
कमर-ए-आफ़्ताब
एक लकीर जो सूरज के बीच में से गुज़रती है
ज़र्फ़-ए-आफ़्ताब
भरी हुई शराब, शराब का प्याला
तमाज़त-ए-आफ़्ताब
सूरज की गर्मी, धूप की गर्मी
तहवील-ए-आफ़्ताब
सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश, संक्रान्ति।
आहू-ए-आफ़्ताब
the sun given the simile of sun
संग-ए-आफ़्ताब
(रत्न विज्ञान) एक प्रकार का पत्थर जिसके चारों ओर सूर्य प्रकाश का एक घेरा होता है, आभूषण के अतिरिक्त इस की तांत्रिक और आयुर्वेदिक विशेषता भी है
दाैरा-ए-आफ़्ताब
रात्रि समाप्त होने के बाद भोर का समय सूर्योदय का समय
आफ़्ताब-बर-सर-ए-दीवार
(लाक्षणिक) डूबता सूर्य, वह वस्तु जो पतन के निकट हो
आफ़्ताब-ए-इक़बाल बुलंद होना
to have one's star in the ascendant