खोजे गए परिणाम
"दम-ए-बाद-ए-सबा" शब्द से संबंधित परिणाम
बाद-ए-सबा
सवेरे की पुर्वा हवा, वह हवा जो प्रभात और प्रातःकाल के समय पूर्व की ओर से चलती है
हमराह-ए-सबा
मंद मंद हवा के साथ चलने वाला साथी
ऐ बाद-ए-सबा ईं हमा अवुर्दा-ए-तुस्त
अब पता चला कि यह सारा फ़साद तुम्हारा ही (या उनका ही) उठाया हुआ है
मुल्क-ए-सबा
Sheba, a historical place in Yemen
तहरीक-ए-सबा
movement of morning breeze
तहसीन-ए-सबा
praise of zephyr, morning breeze
दस्त-ए-सबा
(लाक्षणिक) हवा, पवन, वायु
मलिका-ए-सबा
مُلکِ سبا کی ملکہ جو ایمان لاکر حضرت سلیمان ؑ کی زوجہ بنیں (بطور تلمیح مستعمل) ۔
मौज-ए-सबा
सुबह की ताज़ा हवा, प्रातः की भीनी-भीनी हवा, हलकी हवा
नग़्मा-ए-मौज-ए-सबा
हवा (वायु) के चलने की आवाज़
मा'र्का-ए-बाद
strife, battle ground of wind
बाद-ए-नसीम
शोतल, मंद और सुगंधित समीर
दम-ए-नज़ा'
मृत्यु का समय, ज़िन्दगी का अंत, आत्मा का शरीर को छोड़ने का समय
आसेब-ए-बाद
बगूला, वातचक्र, चक्रवात, वातावर्त, बवंडर
बाद-ए-सरसर
अँधियाव, झुक्कड़, वह हवा जो बड़ी तीव्रता के साथ ध्वनि करती हुई चलती है
बाद-ए-बरीं
उत्तर की ओर से बहने वाली हवा, बाद-ए-सबा
बाद-ए-आबिस्तनी
the spring-bringing breeze
बाद-ए-तुंद
तेज़ वायु, झक्कड़, आंधी, तेज़ हआ, झंझावात
बाद-ए-सुर्ख़
एक बीमारी जो ख़ून के ख़राबी से पैदा होती है और इस में चेहरे पर लाल रंग के बड़े बड़े चिट्ठे पड़ जाते हैं और ज़्यादा तर चेहरे पर होते हैं
बाद-ए-ख़म्सीन
गर्मी के मौसम की गर्म आँधी जो आमतौर पर अरब में रेत उड़ाती है और लगभग पचास दिनों तक चलती रहती है
बाद-ए-मुख़ालिफ़
वह वायु जो नाव की विरुद्ध दिशा में चले, जिससे नाव न चल सके
बाद-ए-सुलैमाँ
वह हवा जो हज़रत सलैमान और उन की फ़ौजों को हर तरफ़ ले जाती थी
बाद-ए-दस्ती
फजूलखर्ची, अपव्यय, दरिद्रता, कंगाली
बाद-ए-ख़्वाँ
डोंगिया, शेखीबाज़, चाटु-कार, खुशामदी, भाट, भटई करने वाला
बाद-ए-'अक़ीम
वह हवा जो फ़सल या स्वास्थ आदि के लिए लाभदायक न हो, फ़सल को हानि पहुँचाने वाली हवा
बाद-ए-मुवाफ़िक़
वह वायु जो नाव के रुख पर चले, जिससे नाव शीघ्र और ठीक चले, वो हुआ जो मंज़िल की तरफ़ बढ़ने में मददगार हो
गंज-ए-बाद
windfall, a treasure brought forward by the wind, the spring season
बाद-ए-शिमाली
उत्तर-दिशा से चलने वाली सुखद हवा
बाद-ए-ज़महरीर
शीतकाल की बहुत ही ठंडी वायु, जिससे हाथ-पाँव ठिठुर जाते है।
बाद-ए-तिजारत
conditions favoring business
बाद-ए-मुराद
कामना और इच्छा की हवा, निष्पक्ष पवन, अनुकूल हवा, वह वायु जो नाव के रुख पर चले, जिससे नाव शीघ्र और ठीक चले, वो हुआ जो वांछनीय स्थान की तरफ़ बढ़ने में मददगार हो
बाद-ए-समूम
कड़ी और घातक लपट, वह वायु जिसमें विष पैदा हो गया हो, भत गर्म हवा, लू वाली हवा
बाद-ए-दबूर
पश्चिम की ओर से चलने वाली हवा, पछुवा, पछवाई
बाद-ए-बहारी
बसंत ऋतु की सुगंधित और शीतल वायु
बाद-ए-मसीह
पैग़म्बर ईसा की फूक, जिससे मुर्दे जी उठते थे (फ़ारसी वाले चिकित्सा विशेष्यग्य के लिए इस शब्द का प्रयोग करते हैं)
बाद-ए-शिमाल
उत्तरी दिशा चलने वाली सुहानी हवा, उत्तरी दिशा चलने वाली हवा
बाद-ए-'आद
वह दैवीय आपदा की आँधी जिसने ईसा पूर्व 'आद' सम्प्रदाय को उनके पापों के बदले में तबाह किया था (जिसका वर्णन पवित्र क़ुरान में आया है)
दम-ए-गुसिस्ता
اُکھڑا ہوا سان٘س، ہان٘پنے کان٘پنے کی حالت یا کیفیت
मरज़-ए-बाद
(चिकित्सा) वह रोग जो हवा के प्रभाव से उत्पन्न हो जाती हो
बाद-ए-ज़हर
मणि बनाने का एक प्रकार पत्थर जो चीन के पहाड़ों में पाया जाता है और पीले और सफ़ेद और मटमैले रंग का होता है, दूध में डालने से अगर जम जाए तो शुद्ध समझा जाता है, इस पर बादलों का सी आकृति पाई जाती है
ज़हर-ए-बाद
एक मोहलिक बीमारी जिस में घोड़े या हाथी के फोते और उज़ू तनासुल पर वर्म आजाता है
दम-ए-मुर्दन
मृत्यु का क्षण, मौत की घड़ी, मृत्यु का समय
तुंदी-ए-बाद-ए-मुख़ालिफ़
विपरीत हवा की उग्रता, उलटी हवा की तेज़ी और सख़्ती, किसी भी काम का विरोध