खोजे गए परिणाम
"फूलो" शब्द से संबंधित परिणाम
फूलों
फूल का बहु. बहुत सारे पुष्प, बहुत सारे फूल
फूलों की सेज
फूलों की बनी हुई सेज, वह बिछौना जिस पर बहुत अधिक फूल बिछे हों, गुदगुदा या मुलायम बिछौना, कोमल बिस्तर
फूलों के हार
फूलों को गूंध कर बनाई हुई लड़ी का हार
फूलों की डाली
पेड़ की वह डाली जिसमें फूल लदे हुए हों
फूलों की चार
۔مونث۔۱۔چادر گل۔۲۔وہ پھولوں کی چادر جس کو بزرگوں کے مزاروں پر چڑھاتے ہیں۔ ؎
फूलों की मार
फूलों से मारने का प्रक्रिया (लाक्षणिक) बहुत हल्की या प्यार की मार
फूलों की लपट
پھولوں کی تیز خوشبو جو دور تک محسوس کی جاسکے .
फूलों का खेत
वह जगह जहाँ अधिकता से फूल पैदा हों, फूलों की क्यारी
फूलों के गजरे
رک : پھولوں کے بار جو ذرا بڑے پھولوں کے بنائے جاتے ہیں
फूलों का हार
फूलों की माला, गजरा, फूलों की माला जो गले में पहनते हैं
फूलों का बिस्तर
फूलों की सेज, (लाक्षणिक) आराम की जगह
फूलों की टोकरी
तीलियों इत्यादि से बना हुआ वह बर्तन जिसमें फूल रखे जाते हैं, सबद-ए-गुल अर्थात फूलों की टोकरी
फूलों में जाना
तेजी़ में जाना, स्वयम् की फ़ातिहा में शिरकत करना
फूलों का कंठा
फूलों का वह छोटा हार जो सिर्फ़ गले की गोलाई तक या गर्दन से चिपका रहता है
फूलों में पलना
नाज़-ओ-नअम में परवरिश पाना
फूलों में तोलना
फूलों में तुलना (रुक) का तादिया
फूलों की छड़ी
वह पतली शाखा या खपच्ची जिस पर फूल बँधे या गुँधे हों
फूलों का तख़्ता
پھولوں کی کیاری ، پھولوں کی روش.
फूलों की चादर
a sheet of flowers, i.e. flowers threaded to form a sheet (often offered at shrines), wreath, flowers woven in the form of a sheet
फूलों हल्का होना
फूलों से भी कम वज़न होना, बहुत हल्का होना, कोमल होना
फूलों का बिछौना
۔ (مجازاً) ملائم بچھونا۔؎
फूलों की मारी गिर पड़ी , लठों की मारी उठ बैठी
जब कोई बड़ी तकलीफ़ उठाए और वावेला मचाए तो ये मिसल कहा करते हैं
फूलों के काँटे में तुलना
۔ (कनाएन) निहायत हल्का होना।
फूलों में तुलवाना
फूलों में तुलना (रुक) का तादिया
फूलों से लदना
۔लाज़िम। शाख़ों पर कसरत से फूल आना।
फूलों बसा होना
किसी चीज़ से फूलों की ख़ुशबू या महक आना, किसी चीज़ में फूल की ख़ुशबू या महक समा जाना या रच जाना
फूलों का सेहरा
दूल्हा अर्थात वर के लिए फूलों की लड़ियों से बना हुआ सर पर बाँधने का एक आभूषण
फूलों का सेहरा
दूल्हा अर्थात वर के लिए फूलों की लड़ियों से बना हुआ सर पर बाँधने का एक आभूषण
फूलों का ज़ेवर
سہرے کے علاوہ پھولوں کا بنا ہوا زیور جو ہاتھ گلے وغیرہ میں پہنا جاتا ہے.
फूलों के टोकरे उतरना
कसरत से फूलों की पैदावार होना, (मजाज़न) शगुफ़्ता बयानी करना
फूलों की बद्धी
بَدّھی (رک) جو پھولوں سے بنائی گئی ہو.
काजल की कजलौटी फूलों का सिंगार
सूरत ऐसी बुरी और बनाव श्रिंगार इतना अधिक
काजल की कजलौटी और फूलों का सिंगघार
सूरत ऐसी बुरी और बनाव सिंघार इतना ज़्यादा
बासी फूलों बास नहीं परदेसी बलम की आस नहीं
परदेसी जिससे मिलने की आस न हो उससे प्रेम करनी व्यर्थ है
परदेसी बलम तेरी आस नहीं, बासी फूलों में बास नहीं
परदेसी जिससे मिलने की आस न हो उससे प्रेम करनी व्यर्थ है
बासी फूलों में बास नहीं, परदेसी बालम तेरी आस नहीं
परदेसी जिससे मिलने की आस न हो उससे प्रेम करनी व्यर्थ है
ख़ुशी से फूलों न समाना
निहायत मसरूर होना, वफ़ूर मुसर्रत के बाइस क़ाबू में ना रहना
तुर्बत पर फूलों की चादर चढ़ाना
मृतक की क़ब्र को सम्मान रूप से फूलों की चादर या ख़ाली चादर से ढाँकना
काजल की कजलौटी फूलों का हार
सूरत ऐसी बुरी और बनाव श्रिंगार इतना अधिक
तख़्ता फूलों का
پھولوں کی کیاری ؛ رک : تختہ معنی نمبر .۸
क़ब्र पर फूलों की चादर डालना
मुस्लमानों में पीरों की क़ब्र पर मेले के दिन या मुर्दे की क़ब्र पर फूलों को चादर की शक्ल में गूँध कर डालते हैं
क़ब्र पर फूलों की चादर चढ़ाना
मुस्लमानों में पीरों की क़ब्र पर मेले के दिन या मुर्दे की क़ब्र पर फूलों को चादर की शक्ल में गूँध कर डालते हैं