खोजे गए परिणाम
"मुब्तला-ए-आफ़त-ए-रश्क" शब्द से संबंधित परिणाम
मुब्तला-ए-आफ़त
आफ़तों में फँसा हुआ, संकटापन्न, विपद्ग्रस्त क्लेशग्रस्त ।
रश्क-ए-मेहर
सूर्य की चमक-दमक को फीका कर देने वाले मुख वाली प्रेयसी
रश्क-ए-फ़िरदौस
जिसे देख कर स्वर्ग को भी ईर्ष्या हो
रश्क-ए-बहिश्त
जिसे देख कर स्वर्ग को भी ईर्ष्या हो
रश्क-ए-क़मर
ऐसा सुंदर जिसे देख कर चाँद को भी ईर्ष्या हो,
रश्क-ए-चमन
जिसे देख कर चमन को भी ईर्ष्या हो
रश्क-ए-इरम
जिसे देख कर स्वर्ग को भी ईर्ष्या हो
रश्क-ए-सनोबर
अच्छे क़द काठ वाला, ठीक क़द वाला जिस से सनोबर को भी जलन हो
रश्क-ए-मह
चंद्र की ईर्ष्या, चाँद का किसी की सुंदरता से ईर्ष्या करना, चंद्र से अधिक सुंदर
दिल-ए-मुब्तला
मुहब्बत करने वाला दिल, इशक़ की बला में फँसा हुआ दिल
रश्क-ए-गुलिस्तान
جس پر باغ کو بھی رشک آئے .
रश्क-ए-रिज़वाँ
स्वर्ग के अध्यक्ष को लज्जित करने वाला मकान, अर्थात् बहुत ही सुसज्जित और श्रृंगारित भवन
रश्क-ए-यूसुफ़
यूसुफ़ की सी सुंदरता को लज्जित करने वाला सुंदर
रश्क-ए-नुजूम
चाँद, सूरज और सितारोंं की प्रभा को मन्द कर देने वाले मुख वाली नायिका
क़ाबिल-ए-रश्क
वो चीज़ या शख़्स जिस की ख़ूबी को देख कर जलन हो
रश्क-ए-परी
परी के सौन्दर्य को लज्जित करनेवाली नायिका
रश्क-ए-हूर
स्वर्गागनाओं के सौन्दर्य को लज्जित करने वाली प्रेमिका अर्थात: बहुत ख़ूबसूरत, बहुत सुंदर
रश्क-ए-मसीह
(प्रतीकात्मक) चिकित्सक, चिकित्सा विशेषज्ञ
मुब्तला-ए-'इश्क़
प्रेमजाल में उलझा हुआ, प्रेम के कष्ट में फँसा हुआ, प्रेमाबद्ध
मुब्तला-ए-'अज़ाब
पापदंड से पीड़ित, आपत्तिग्रस्त ।
रश्क-ए-बहार
जिसे देख कर वसंत ऋतु को भी ईर्ष्या हो
रश्क-ए-लाला
ऐसा सुंदर जिसके सम्मुख गुलाब की सुंदरता भी माँद पड़ जाए, अत्यंत सुंदर
रश्क-ए-माहताब
चंद्र की ईर्ष्या, चाँद का किसी की सुंदरता से ईर्ष्या करना, चंद्र से अधिक सुंदर
रश्क-ए-माह
चाँद की प्रभा को मन्द कर देनेवाले मुखवाली नायिका, चांद से ज़्यादा ह्यसन्, बहुत ख़ूबसूरत
मुब्तला-ए-ग़म
शोकग्रस्त, शोकपीड़ित, प्रेमाबद्ध, प्रेमदु, खग्रस्त
मुब्तला-ए-आफ़ात
मुसीबतों में घिरा हुआ, आफ़तों में लिप्त, आफ़त ज़दा, मुसीबत ज़दा, कष्टों में घिरा हुआ
मुब्तला-ए-बला
मुसीबत में फँसा हुआ, आपदा का मारा हुआ, मुसीबत का मारा
मुब्तला-ए-आलाम
भिन्न-भिन्न आपत्तियों में ग्रस्त, तरह-तरह के दु:खों से पीड़ित ।।
रश्क-ए-तजल्ली
ख़ूब रौशन, चमकदार, बहुत रौशन
रश्क-ए-जन्नत
जिसे देख कर स्वर्ग को भी ईर्ष्या हो
आतिश-ए-रश्क जलाना
अत्यधिक ईर्ष्या करना, ईर्ष्या की पीड़ा उठाना
आतिश-ए-रश्क जलना
अत्यधिक ईर्ष्या करना, ईर्ष्या की पीड़ा उठाना
रश्क-ए-मेहर-ओ-क़मर
जिस पर चाँद और सूर्य भी इर्ष्यालू हों
आँखें रश्क-ए-दीदा-ए-ग़ज़ाल होना
आफ़त-ए-आसमानी
ایسی مصیبت جو انسان کے اختیار نہ ہو، ناگہانی تکلیف
आफ़त-ए-नागहानी
अचानक पड़नेवाली विपत्ति, दैवात्यय, दैवी घटना
आफ़त-ए-जाँ
मुसीबत, कष्टदायक, सदमा उठाना, दुःख सहना, आत्मा का रोग, सतानेवाला, कष्टदाता,जानी दुश्मन, प्रेमी, माशूक़, वबाल
हदफ़-ए-आफ़त
विपत्ति का निशाना, विपत्ति में उलझा हुआ
कोह-ए-आफ़त गिरना
मुसीबत पड़ना, किसी बड़ी मुसीबत का आना
हेच आफ़त न रसद गोशा-ए-तन्हाई रा
गोशा तन्हाई में कोई आफ़त नहीं पहुंचती यानी गोशा नशीन आदमी तमाम आफ़तों से अमन में रहता है (फ़ारसी कहावत उर्दू में मुस्तामल