खोजे गए परिणाम
"वफ़ा" शब्द से संबंधित परिणाम
वफ़ात
मौत, मृत्यु, देहांत, मरण, इंतिक़ाल
वफ़ाती
وفات سے منسوب یا متعلق (تحریر یا مضمون وغیرہ جس میں متو ّفی ا کے حالات درج ہوں) وفات کا
वफ़ादारी
स्वामिभक्ति, वफ़ादार होने की क्रिया या भाव, स्वामी या मित्र का तन, मन, धन से साथ देना, नमक हलाली, निष्ठा
वफ़ादार
(शाब्दिक) जो स्वामी या मित्र का तन, मन, धन से भक्त हो, वफ़ा अर्थात निष्ठा रखने वाला, स्वामिभक्त
वफ़ा-कोश
प्रेम निर्वाह की कोशिश करने वाला, वफ़ादार रहने की कोशिश करने वाला
वफ़ा-केश
विश्वसनीय, निष्कपट, सच्चा
वफ़ा-ख़ाम
जो वफ़ा में कच्चा हो, जो समय पड़ने पर धोखा दे सके
वफ़ा-दोस्त
जो वफ़ा को अपना सर्वस्व, समझता हो
वफ़ा-शेवा
जिसके स्वभाव में वफ़ा हो, विश्वसनीय, निष्कपट, सच्चा
वफ़ा-पेशा
वह जो हमेशा निष्ठावान रहे, हमेशा वफ़ा करने वाला
वफ़ा-कोशी
नमक-हलाली, प्रेम करना, वफ़ादारी
वफ़ा-केशी
निबाहना, वफ़ा करना, प्रेम-निर्वाह में कोशिश करना, नमक-हलाली, प्रेमी, 'आशिक़
वफ़ा करना
प्रतिज्ञा पुर्ण करना, वादा पूरा करना, वादे पर स्थिर रहना
वफ़ा-शिकन
जो वफ़ा की प्रतिज्ञा करके तोड़ दे, बेवफ़ा
वफ़ा-शि'आर
वफ़ादार, वह जिसके स्वभाव में वफ़ादारी हो
वफ़ा-शियम
वफ़ादार, वह जिसके स्वभाव में वफ़ादारी हो
वफ़ा उठना
वफ़ा का अंत होना, प्रेम और मित्रता का जाता रहना
वफ़ा-दोस्ती
वफ़ा को अपना सब कुछ जानना
वफ़ा धरना
वफ़ा इख़तियार करना, वफा का पूरककर्ता होना
वफ़ा-मज़हब
जिसका धर्म वफ़ा करना हो, अर्थात प्रेमी
वफ़ा-पुख़्ता
जो वफ़ा में बहुत ही पक्का हो, जिसकी ओर से कभी बेवफ़ाई न हो
वफ़ा-ख़मीर
जिसकी प्रकृति में वफ़ा का माद्दा हो, जो स्वभाव से वफ़ादार हो, प्रेमी
वफ़ा-शनास
वफ़ा को पहचानने वाला, अर्थात प्रेमी
वफ़ा-परस्त
जो वफ़ा की क़द्र करता हो, वफ़ादार, जो बहुत ही वफ़ादार हो
वफ़ा-दुश्मन
जो वफ़ा का बैरी हो अर्थात जिसे वफ़ा से चिढ़ हो
वफ़ा-पेशगी
वफ़ा करने का काम, निष्ठा, पूर्ण निष्ठा, नमक-हलाली
वफ़ा-सरिश्त
जो प्रतिज्ञा न तोड़े, प्राकृतिक रूप से वफ़ा करने वाला, जिसकी प्रकृति में निष्ठा शामिल हो, हमेशा प्रतिज्ञा निभाने वाला
वफ़ा-मशरब
जिसका धर्म-विश्वास वफ़ा पर हो
वफ़ा-अंदेश
कर्तव्य, वचन, सम्बन्ध आदि का सज्जनता और सत्यतापूर्वक पालन करने वाला, वफ़ादार
वफ़ा-ओ-जफ़ा
वफ़ादारी और अत्या- चार, प्रेमिका की ओर से जुल्म और प्रेमी की ओर से वफ़ा । अर्थात् प्रेम-निर्वाह ।
वफ़ा-बेगांगी
वफ़ा करना न जानना, वफ़ा से अनभिज्ञ होना
वफ़ा-बेगाना
जो ज़रा भी वफ़ा न करता हो, नमक हराम, विश्वासहीन, बेवफ़ा, विश्वासघाती
वफ़ा-परस्ती
वफ़ा की क़द्र करना, बहुत ही वफ़ादार होना
वफ़ा-शि'आरी
वफ़ा करने का काम, निष्ठा, पूर्ण निष्ठा, नमक-हलाली
वफ़ा-ए-'अहद
प्रतिज्ञा का पालन, वादा पूरा करना
वफ़ा बिल-'अहद
(शाब्दिक) वचन का पूरा करना
वफ़ा-ए-'इश्क़
प्रेम करके उसे निबाहना, किसी अवस्था में भी प्रेम न छोड़ना।
वफ़ा-ए-क़सम
खायी हुई क़सम का पालन करना, कही हुई बात निबाहना, शपथपालन
वफ़ा न होना
विश्वासघात होना, वचन भंग होना
वफ़ा-ए-क़ौल
कही हुई बात निबाहना, प्रतिज्ञा का पालन
वफ़ा-दुश्मनी
वफ़ा से चिढ़, वफ़ा से बैर
वफ़ा-पुख़्तगी
वफ़ा में दृढ़ और मज़बूत होना
वफ़ा न करना
(प्रतिज्ञा) पूरी न करना, विश्वासघात करना, वचन भंग करना
वफ़ा का बंदा
बहुत वफ़ादार, बहुत निष्ठावान
वफ़ा-ना-आश्ना
जो ज़रा भी वफ़ा न करता हो, विश्वासहीन, बेवफ़ा, विश्वासघाती
वफ़ा की पुतली
वफ़ा का पुत्ला का स्त्रीलिंग
वफ़ा का पुतली
loyalty incarnate, extremely loyal
वफ़ा का पुतला
(सांकेतिक) बहुत वफ़ादार, विश्वासी, निष्ठावान
वफ़ा उड़ जाना
वफ़ा का जाते रहना, वादे के पूरे होने का भाव नष्ट हो जाना